हेल्थ केयर सेक्टर में फार्मेसी बहुत महत्वपूर्ण विषय है। इसमें छात्रों को मेडिसिन के बारे में जानकारी दी जाती है। जब आपको किसी दवा की आवश्यकता होती है उसमें कौनसा सॉल्ट होना चाहिए और किस तरह की आवश्यकताओं के बारे में समझ कर दवाई देते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए कई बार लोग फार्मेसिस्ट के पास डायरेक्ट चले जाते है। लेकिन एक फार्मेसिस्ट के तौर पर ये उनकी जिम्मेगदारी है कि वह किसी को गलत दवाई न दें। फार्मेसी में कई तरह के कोर्स है जिसमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री कोर्स है। जिसकी जानकारी छात्रों को लेख में नीचे दी गई है। अंडरग्रेजुएट डिग्री में ये कोर्स 3 साल है और मास्टर में ये 2 साल का कोर्स है।
भारत में फार्मेसी कोर्स की शिक्षा प्रादन करने के लिए 4000 से अधिक कॉलेज हैं, जहां से आप बैचलर और मास्टर कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। वहीं बात करे उत्तर प्रदेश के करीब 174 कॉलेज हैं जहां हम आपको लखनऊ के बेस्ट कॉलेज के बारे में बताएंगे। ताकि छात्रों को पता रहे कि वह लखनऊ के कौनसे बेस्ट कॉलेज है जहां से आप फार्मेसी कोर्स कर एक फार्मेसिस्ट के तौर पर कार्य सकते हैं। आइए आपको जानकारी दें।
फार्मेसी कोर्स योग्यता
बी फार्मा कोर्स की योग्यता
- फार्मेसी कोर्स में अंडरग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास करना अनिवार्य है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जसै विषयों पढ़ा हुआ होना आवश्यक है।
- इसके साथ अंग्रेजी विषयों की जानकारी आवश्यक।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को मेरिट और प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जा सकता है।
मास्टर कोर्स में प्रवेश
- मास्टर कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को संबंधित विषयों में बैचलर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- बैचलर कोर्स में छात्रों के कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
फार्मेसी कोर्स के लिए टॉप एंट्रेंस एग्जाम
- जीपीएटी (ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट)
- राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए)
- एनआईपीईआर जेईई
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईपीईआर), मोहाली
- पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेईई-फार्मेसी)
- पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड
- उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई-फार्मेसी)
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश
- ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा - फार्मेसी
- ओडिशा राज्य सरकार
- महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट - फार्मेसी (एमएचटी सीईटी)
- तकनीकी शिक्षा निदेशालय, महाराष्ट्र
- राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस-पी)
- राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर, राजस्थान
- केसीईटी (कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
- कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए)
- GUJCET (गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
- गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी)
- गोवा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (गोवा सीईटी)
- तकनीकी शिक्षा विभाग, गोवा सरकार
- जीआईटीएएम जीएटी (GITAM ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट)
- गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (GITAM), विशाखापत्तनम
- मेट (एमएएचई प्रवेश परीक्षा)
- मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन या एमएएचई जिसे पहले मणिपाल यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता था
- जामिया हमदर्द फार्मेसी
फार्मेसी के स्पेशलाइजेशन कोर्स
फार्मेसी में डिप्लोमा
फार्मेसी स्नातक
मास्टर ऑफ फार्मेसी (एम फार्म),
फार्मेसी में विज्ञान के मास्टर (एमएस फार्म)
फार्मेसी में प्रौद्योगिकी के मास्टर (एमटेक फार्म)
फार्मेसी के डॉक्टर
फार्मेसी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी)
फार्मेसी कोर्स के लिए लखनऊ के बेस्ट कॉलेज
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
फार्मेसी में स्नातक डिप्लोमा - 50,000 कुल शुल्क
बी.फार्मा - 130,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
एआईपीआर लखनऊ - आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च, लखनऊ
बी.फार्मा - 4.39 लाख (कुल फीस)
केजीएमयू लखनऊ - किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
एमडी पैरामैकोलॉजी - 1.67 लाख (कुल फीस)
एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ
एम.फार्मा - 150,000 प्रथम वर्ष की फीस
फार्मेसी में एम.फिल/पीएचडी - 182,000 ((प्रथम वर्ष की फीस)
सिटी ग्रुप ऑफ कॉलेज (सीजीसी), लखनऊ
बी.फार्मा - 50,000 प्रथम वर्ष की फीस
फार्मेसी में स्नातक डिप्लोमा - 45,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय (बीबीडीयू), लखनऊ
फार्मेसी में एम.फिल/पीएचडी - 160,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
बी.फार्मा - 120,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (एसआरएमयू), लखनऊ
फार्मेसी में स्नातक डिप्लोमा - 97,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
बी.फार्मा - 137,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
एरा विश्वविद्यालय (ईयू), लखनऊ
फार्मेसी में स्नातक डिप्लोमा - 129,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
फार्मेसी में एम.फिल/पीएचडी - 50,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमयूआईटी), लखनऊ
बी.फार्मा - 80,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
फार्मेसी में एम.फिल/पीएचडी - 100,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
सरोज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (एसआईटीएम), लखनऊ
एम.फार्मा - 60,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
बी.फार्मा - 103,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
बाबू बनारसी दास उत्तरी भारत प्रौद्योगिकी संस्थान (बीबीडीएनआईआईटी), लखनऊ
एम.फार्मा - 68,750 (प्रथम वर्ष की फीस)
बी.फार्मा - 98,574 (प्रथम वर्ष की फीस)
आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एआईईटी), लखनऊ
बी.फार्मा - 111,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
फार्मेसी में स्नातक डिप्लोमा - 91,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
गौतम बुद्ध कॉलेज ऑफ फार्मेसी, लखनऊ
बी.फार्मा - 63,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
फार्मेसी में स्नातक डिप्लोमा - 45,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ
बी.फार्मा - 78,589 (प्रथम वर्ष की फीस)
एम.फार्मा - 78,589 (प्रथम वर्ष की फीस)
रामेश्वरम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आरआईटीएम), लखनऊ
बी.फार्मा - 96,800 (प्रथम वर्ष की फीस)
एम.फार्मा - 70,750 (प्रथम वर्ष की फीस)