इंजीनियरिंग के पारंपरिक कोर्स में सिविल इंजीनियरिंग कोर्स शामिल है। इस कोर्स की बहुत अधिक डिमांड है। इस कोर्स में छात्र कक्षा 12वीं के बाद प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं और उसके बाद चाहें तो मास्टर कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। अंडरग्रेजुएट कोर्स में छात्र बीटेक और बीई की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं और उसके बाद छात्र संबंधित विषय में एमई और एमटेक कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। बीई की फूल फॉर्म बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बीटेक का पूरा नाम बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी कहा जाता है और वहीं मास्टर कोर्स भी इसकी तरह के होते हैं। बैचलर में ये कोर्स 4 साल की अवधि का कोर्स है और मास्टर लेवल पर ये कोर्स 2 साल का है।
भारत में प्राइवेट और सरकारी दोनों संस्थान मिला कर 4000 से अधिक संस्थान है। जिसमें छात्र प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन किस राज्य में कौनसा कॉलेज बेस्ट है इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए। इसके साथ ये भी की किस स्पेशलाइजेश के लिए कौनसा कॉलेज बेस्ट रहेगा इसकी जानकारी भी आपके लिए जानना आवश्यक है। जो छात्र सिविल इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं खास तौर पर उन्हें इस विषय के लिए सबसे बेस्ट कॉलेज कौनसे हैं उनके बारे में जानना आवश्यक है। फिलहाल इस लेख के माध्यम से हम आपको उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के उन बेस्ट कॉलेज के बारे में बताएंगे जहां से आप सिविल इंजीनियरिं कोर्स कर अपना सपना पूरी कर सकते हैं। आइए आपको उन कॉलेजों और उनकी फीस के बारे में बताएं।
सिविल इंजीनियरिंग कोर्स की योग्यता
सिविल इंजीनियरिंग कोर्स अंडरग्रेजुएट लेवल और मास्टर लेवल यानी पोस्टग्रेजुएट लेवल पर किया जा सकता है। इसमें छात्र बीटेक, बीई और एमटेक और एमई कोर्स कर सकते हैं। यहां हम आपको दोनों कोर्स के योग्यता के बारे में बताएंगे। आइए जाने
अंडरग्रेजुएट सिविल इंजीनियरिंग कोर्स
- सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर कोर्स करने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास करना अनिवार्य है।
- कक्षा 12वीं में छात्रों को कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है। वहिं कई संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्रों को 75 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को पीसीएम विषयों की जानकारी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
एमटेक या एमई कोर्स की योग्यता
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को संबंधित विषय में बैचलर की डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को बैचलर में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
सिविल इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए टॉप प्रवेश परीक्षा
बैचलर डिग्री में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा
• जेईई मेन (JEE Mains)
• जेईई एडवांस्ड (JEE Advance)
• ईएएमसीईटी (EAMCET)
• बीआईटाएसएटी (BITSAT)
• सीओएमईडीके (COMEDK)
• यूपीएसईई (UPSEE)
• गुजरात सेट (GUJCET)
• एमएचटी-सीईटी (MHT CET)
• केसीईटी (KCET)
• डब्ल्यूबीजेईई (WBJEE)
एमटेक और एमई के टॉप प्रवेश परीक्षा
• गेट (GATE)
• एएमयूईईई (AMUEEE)
• पीजीसीईटी (PGCET)
• बीएचयू पीईटी (BHU PET)
• टीएएनसीईटी (TANCET)
सिविल इंजीनियरिंग के लिए लखनऊ के बेस्ट कॉलेज की सूची
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), लखनऊ
बीई/बीटेक - 89,775 (प्रथम वर्ष की फीस)
एमई/एमटेक - 73,200 (प्रथम वर्ष की फीस)
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
बीई/बीटेक - 140,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
एमई/एमटेक - 80,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (SRMU), लखनऊ
बीई/बीटेक - 137,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
लखनऊ प्रौद्योगिकी संस्थान (LIT), लखनऊ
बीई/बीटेक - 40,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
एमई/एमटेक - 70,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय (BBDU), लखनऊ
बीई/बीटेक - 125,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
एमई/एम.टेक - 125,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
एआईईटी लखनऊ - आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
बीई/बीटेक - 1.08 लाख (प्रथम वर्ष की फीस)
एसआरएम, प्रौद्योगिकी संस्थान, लखनऊ
बीई/बीटेक - 117,500 (प्रथम वर्ष की फीस)
एमई/एम.टेक - 112,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MUIT), लखनऊ
बीई/बीटेक - 80,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (ITM), लखनऊ
बीई/बीटेक - 67,400 (प्रथम वर्ष की फीस)
एमई/एमटेक - 80,000 (प्रथम वर्ष की फीस)
अंबालिका इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (AIMT), लखनऊ
बीई/बीटेक - 89,209 (प्रथम वर्ष की फीस)