अगर आपने JEE Main 2018 का एग्जाम निकाल लिया है, तो अब आप JEE Advance 2018 परीक्षा की तैयारी में लगे होंगे। पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड को देखें तो पता चलता है कि जेईई एडवांस में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। वहीं कट ऑफ की बात की जाए तो इसके कट में तेजी से कमी आई है। तो कहने का मतलब यही है कि पिछले कुछ सालों में कॉम्पिटिशन जरूर बढ़ा है लेकिन कट ऑफ कम हुआ है। ऐसे में अगर आप थोड़ी सी गंभीरता से जेईई एडवांस की तैयारी करते है तो आपके सफल होने के चांस बढ़ जाएंगे।
जेईई एडवांस में फाइनल सिलेक्शन के लिए छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स इन तीनों विषयों में अलग-अलग स्कोर हासिल करना होता है। इसके साथ ही ओवरऑल स्कोर भी हासिल करना होता है तब जाकर कही सिलेक्शन होता है। अगर आप भी जेईई एडवांस की तैयरी कर रहे है तो आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे है जो आपकी काफी मदद करेंगे।
जेईई एडवांस के लिए जरूरी टॉपर्स टिप्स-
1.पिछले साल के पेपर-
जेईई एडवांस में दो पेपर होते है, दोनों ही ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है जिसमें फिजिक्स कैमेस्ट्री और मैथ्स के सवाल पूछे जाते है। ऐसे में पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करने से आपको एग्जाम के पैटर्न का पता लग जाएगा, साथ ही आपकी प्रैक्टिस भी हो जाएगी।
2.ऑनलाइन टेस्ट-
पहली बार जेईई एडवांस की परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन होने जा रही है इसलिए जरूरी है कि आप पहले से ही इसकी ऑनलाइन प्रैक्टिस करते रहे। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि कंप्यूटर पर एग्जाम देने में छात्रों को परेशानी होती है। इसके अलावा ऑनलाइन टेस्ट देते रहने से आप कंप्यूटर और एग्जाम फ्रैंडली हो जाएंगे जिससे एग्जाम में आपको काफी मदद मिलेगी।
3.न्यूमेरिकल सवाल-
अगर आप भी आईआईटी-जेईई के एग्जाम में अच्छा स्कोर करना चाहते है तो आपको न्यूमेरिकल सवालों पर अपनी पकड़ बनानी होगी। जब आप न्यूमेरिकल सवालों को हल कर रहे हो तो समय सीमा का भी ध्यान रखे ताकि एग्जाम में आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा न्यूमेरिकल सवालों को हल कर सके। न्यूमेरिकल सवाल हल करते समय तीनों विषयों फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स को बराबर प्राथमिकता दें क्योंकि एग्जाम में तब ही आपका सिलेक्शन होगा जब आप तीनो विषयों में क्वालिफाई होंगे।
4.फॉर्मूले और थ्यौरी के प्रश्न-
न्यूमेरिकल के बाद सबसे ज्यादा प्रश्न फॉर्मूले ओर थ्यौरी के आते है। फॉर्मूलो को याद करने के साथ थ्यौरी को पढ़ना जरूरी है। इन प्रश्नों को शॉर्ट ट्रिक्स से ही सॉल्व करें इससे आपका टाईम भी बचेगा। इस बात का ध्यान रहे कि टफ टॉपिक्ट पर आप ज्यादा से ज्यादा समय दें ताकि आपकी पकड़ बन सके। इसके अलावा सरल टॉपिक्स पर ध्यान देना भी जरूरी है क्योंकि आपके लिए स्कोरिंग टॉपिक यही हो सकते है।
5.रिफरेंस बुक की मदद-
पिछले साल के टॉपर्स द्वारा सुझाई रिफरेंस बुक की मदद लेना ना भूले। रिफरेंस बुक में आपको पूरे सिलेबस के सैंपल पेपर आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा नई रिफरेंस बुक में प्रश्नों को हल करने की नई और शॉर्ट ट्रिक्स भी मिल जाती है।
6.क्विक रिवीजन-
आईआईटी की तैयारी में रिवीजन का खास महत्व है क्योंकि अगर आपने रिवीजन नही किया तो आपकी एक साल की पूरी मेहनत बेकार जाएगी। इसलिए एग्जाम से कुछ दिन पहले फॉर्मूलों और कॉन्सेप्ट का अच्छे से रिवीजन कर लें। इन फॉर्मूलों से नई तरह की प्रॉब्लम को सॉल्व करे, इससे आप फॉर्मूलों और कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल करना सीख जाएंगे। क्विक रिवीजन से आप कम समय में ज्यादा रिवीजन कर सकते है।
7.टाईम मैनेजमेंट-
आईआईटी जैसे टफ एग्जाम में सफलता हासिल करने के लिए आपको समय की अहमियत समझनी होगी। आपको टाईम मैनेजमेंट जरूर आना चाहिए इसके लिए आपको रोजाना प्रैक्टिस करते रहना है। प्रैक्टिस में एक दिन का भी गैप नही होना चाहिए रोजाना प्रैक्टिस करने से आपको पता चल जाएगा कि आपको किस टॉपिक में ज्यादा दिक्कते आ रही है। जिन टॉपिक्स में ज्यादा दिक्कतें है उनकी अच्छे से तैयारी करें या फिर एक्सपर्ट की मदद लें।
8.मॉक टेस्ट-
जेईई एडवांस में अच्छा स्कोर करने के लिए क्विक रिवीजन और मॉक टेस्ट की मदद जरूर लें। एक्सपर्ट बताते है कि जितने भी लोगों का सिलेक्शन जेईई एडवांस में होता है वो लोग मॉक टेस्ट सीरीज जरूर जॉईन करते है।