देश के आईआईटी और एनआईटी जैसे इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए हर साल सीबीएसई द्वारा JEE (joint entrance examination) का आयोजन किया जाता है। इस साल भी JEE का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अब तक JEE MAIN का एग्जाम हो चुका है और उसका रिजल्ट भी 30 अप्रैल 2018 को घोषित किया जा चुका है। इसके बाद अब बारी है JEE Advanced की जो कि 20 मई को होने जा रही है।
आपको बता दें कि इस बार जेईई एडवांस के लिए 160716 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। ऐसे में इस वक्त सभी छात्र-छात्राएं JEE Advanced की तैयारी में लगे हुए है। अगर आप भी JEE Advanced देने जा रहे है तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए है जो आपकी काफी मदद कर सकते है। दरअसल JEE Advanced का पेपर काफी टफ होता है, इसलिए इसमें प्रश्नों के गलत होने के चांस ज्यादा रहते है। ऐसे में हमारे बताए गये ये टिप्स आपकी काफी मदद कर सकते है।
JEE Advanced 2018 में प्रश्नों को हल करते समय रखें इन बातों का ख्याल-
1.जब भी आप प्रश्नों को हल करें उससे पहले प्रश्न को अच्छे से पढ़े और फिर दिए गए विकल्पों का ध्यान से पढ़ें। विकल्पों को पढ़ने के बाद एक बार फिर से ध्यान से प्रश्न को पढ़ें। दरअसल कई प्रश्न ऐसे होते है जिन्हें सिर्फ अच्छे से पढ़ने मात्र से ही उनके सही उत्तर मिल जाते है और प्रश्न को हल करने की जरूरत नही रहती है। इसलिए हर प्रश्न को दो बार पढ़ें ताकि बिना हल किए ही आपको उत्तर पता चल जाएं। इससे आपका टाइम भी बचेगा और आप ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों तक पहुँच पाएंगे।
2.जब दो विकल्पों के बीच हो कंफ्यूजन तो क्या करें? ऐसे कई प्रश्न आपके सामने आएंगे जिनमें दो विकल्प आपको सही नजर आएंगे। जैसे मानलों किसी प्रश्न में आपसे वेग की वेल्यू निकालने को कहा गया है, ऐसे में आपके सामने विकल्पों में वेल्यू के साथ कंफ्यूजन क्रिएट किया जाता है। विकल्पों में आपको एक जैसे उत्तर के साथ अलग-अलग वेल्यू दिखाई देगी जैसे m/s, km/h, आदि। खासकर दो विकल्प आपको सही नजर आएंगे, लेकिन इन दोनों में से सही उत्तर जानने के लिए आपको बेसिक लेवल समझना होगा। जैसे वेग के नियमों को आप जानते है तो आपको यहां पर कंफ्यूज होने की जरूरत ही नही है।
3.जब आए एक जैसे दो प्रश्न? JEE Advanced के प्रश्नों को टफ बनाने के लिए उनको घूमा दिया जाता है। ऐसे में आपको एक जैसे दो प्रश्न हल करने को मिलते है। स्टूडेंट ऐसे प्रश्नों को हल करते समय कंफ्यूज हो जाते है और इन प्रश्नो को गलत कर देते है। ऐसे प्रश्नों को हल करने के लिए आप ओड-वन-आउट की रणनीति अपनाकर सही कर सकते है। जैसे दोनो प्रश्नों के विकल्पों में क्या अलग है। कोई तीन विकल्प आपको एक जैसे लगेंगे और उनमें एक ऐसा होगा जो सबसे अलग होगा। जो अलग होगा वही सही उत्तर होता है।
4.जब इंटिजर टाइप के प्रश्न कंफ्यूज करें तो क्या करें? इंटिजर यानि पूर्णांक टाइप के प्रश्नों में अगर कंफ्यूजन है तो उन प्रश्नों को आखिरी में हल करने के लिए छोड़ दें क्योंकि ऐसे प्रश्नों को हल करने में काफी टाइम लगता है। इस तरह के प्रश्नों के अनुमान लगाने में गलत होने के चांस ज्यादा रहते है। इसलिए इंटिजर टाइप के प्रश्नों को आखिरी में ही हल करें और सही उत्तर मिलने पर ही टिक करें। क्योंकि गलत उत्तर से नेगेटिव मार्किंग होगी और आपके नंबर कम हो जाएंगे।