इस समय की दौर डिजिटल का दौर है जिसमें ऑनलाइल शिक्षा सबसे अधिक ट्रेंड में है। इस समय काल में छात्र अपना सीवी मजबूत करने के लिए कई तरह के ऑनलाइन कोर्स और स्किल डेवलपमेंट कोर्स में हिस्सा ले रहे हैं, ताकि कम से कम समय में वह ज्यादा से ज्यादा ज्ञान प्राप्त कर सकें जो आगे चल कर उनके करियर के लिए फायदेमंद हो सके। इसमें सबसे अधिक पसंद किया जाने वाले कोर्स होते हैं मैनेजमेंट के कोर्स, जिसमें आप सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। भारत के कई टॉप इंस्टीट्यूट जैसे आईआईएम छात्रों को जनरल मैनेजमेंट की शिक्षा का प्रदान करने के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान कर रहे हैं। कुछ ऑनलाइन प्लेफॉर्म के साथ टाइ-अप कर इन कोर्सेस में छात्रों को प्रवेश प्रदान किया जा रहा है।
मैनेजमेंट कोर्स देश में सबसे अधिक पसंद किया जाना वाला कोर्स है, जिसकी शिक्षा आप कक्षा 12वीं के बाद प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन आईआईएम संस्थानों में प्रेवश प्राप्त करना कोई आसान कार्य नहीं है। लेकिन अब जरनल मैजमेंट कोर्स आईआईएम के टॉप संस्थानों से किया जा सकता है। आज इस लेख के माध्यम से हम उन कोर्स की डिटेल्स देंगे जो आप आइआईएम बैंगलोर से कर सकते हैं और वो भी फ्री में। मुख्य तौर पर इन कोर्सेस की अवधि 3 से 7 सप्ताह की है। कोर्स से संबंधित अन्य जानकारी लेख में नीचे दी गई है। आइए देखें -
जनरल मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स की योग्यता
मैनेजमेंट कोर्स किसी भी स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास करने वाला उम्मीदवार कर सकता है और कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता होती है। लेकिन क्योंकि ये सर्टिफिकेट कोर्स है हर विषय की योग्यता अलग हो सकती है। जिसके बारे में उम्मीदवारों को जानना आवश्यक है, इससे उन्हें कोर्स के साथ उसमें क्या पढ़ाया जाएगा और सर्टिफिकेट किस तरह से प्राप्त होगा आदि की जानकारी प्राप्त होगी।
ऑनलाइन जनरल मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स - आईआईएम बैंग्लोर
ऑर्गेनाइजेशनल डिजाइन पेंटिंग कॉम्पिटेटिव एडवांटेज
संस्थान का नाम - आईआईएम बैंगलोर Edx के माध्यम से
कोर्स की फीस - 4,077 रुपये
कोर्स की अवधि - 7 सप्ताह
कोर्स का सिलेबस - संगठन संरचना और रणनीतिक के बीच अंतर्संबंध
- फोर्ड मोटर्स कंपनी और जनरल मोटर्स की चर्चा
- आउटसोर्सिंग वैराइटी बनाम स्केल ट्रेडऑफ की रणनीतिक रूपरेखा
- विभिन्न संगठन संरचना
- यंत्रवत और जैविक डिजाइन एक्मे और ओमेगा की केस चर्चा
- संरचनात्मक परिवर्तन का प्रबंधन कैसे करें
इफेक्टिव बिजनेस कम्युनिकेशन
संस्थान का नाम - आईआईएम बैंगलोर Edx के माध्यम से
कोर्स की फीस - 11,159 रुपये
कोर्स की अवधि - 6 सप्ताह
कोर्स सिलेबस - प्रोफेशनल राइटिंग - एप्लिकेशन
- मेकिंग इफेक्टिव बिजनेस प्रेजेंटेशन
- द प्रोसेस ऑफ कम्यूनिकेशन
- प्रोफेशनल राइटिंग (द बेसिक)
- ओरल कम्यूनिकेशन एंड ग्लौसोफोबिया
- कम्यूनिकेशन इन इंटरपर्सनल सेटिंग
एडवांस कॉरपोरेट स्ट्रेटजी
संस्थान का नाम - आईआईएम बैंगलोर Edx के माध्यम से
कोर्स की फीस - 12,242 रुपये
कोर्स की अवधि - 5 सप्ताह
कोर्स सिलेबस - कॉरपोरेट एडवांटेज
- प्रोडक्शन डायवर्सिफिकेशन
- वर्टिकल इंटीग्रेशन
- जियोग्राफिक डायवर्सिफिकेशन
- मोड ऑफ डायवर्सिफिकेशन
मैनेजिरियल एथिक्स रिफ्लेक्टिव प्रैक्टिस फॉर एक्शन
संस्थान का नाम - आईआईएम बैंगलोर Edx के माध्यम से
कोर्स की फीस - 3890 रुपये
कोर्स की अवधि - 5 सप्ताह
सिलेबस - एथिकल प्रैक्टिक्स क्या है?
- रिमूविंग एथिकल ब्लाइंडर्स
- क्रिएटिंग एथिकल क्लाइमेट
इंटरनेशनल बिजनेस एनवायरमेंट एंड ग्लोबल स्ट्रेटजी
संस्थान का नाम - आईआईएम बैंगलोर Edx के माध्यम से
कोर्स की फीस - 3984 रुपये
कोर्स की अवधि - 3 सप्ताह
कोर्स सिलेबस - जपान के सोशल, पॉलिटिकल और इंस्टीट्यूशनल एनवायरमेंट का डिप एनालिसिस।
- इकोनॉमिक्ल ब्बल के प्रसांगिक आधार पर जापान के खोए हुए दशक नेतृत्व।
- चीन के साथ जापान के संबंध और इन देशों के बीच समकालनी संबंधों को परिभाषित करना।
- बदलते संस्थानों में पूर्व प्रधानमंत्री और नेताओं की भूमिका।
- जापान द्वारा सामना किए जाने वाली चुनौतियां।
- महिलाओं की भूमिका।
- एबेनॉमिक्स के तीन तीरों के साथ जापान का सतत विकास और प्रधानमंत्री अबे की रणनीति।
- देश को एनालाइज करने की रूपरेखा।
- द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दक्षिण कोरिया का पर्यावरण।
- सिंगापुर, चिली और तुर्की के वातावरण की झलक।
- वैश्विक कंपनियों की सफलता की रणनीति, जैसे मैकडॉनल्ड्स और पूर्व सोवियत संघ की रणनीति।
- कंपनियों द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों के समाधन और रणनीति।
- ग्रामीण भारत में आईटीसी का मामला।
- दक्षिण अफ्रिका में एड्स दवाओं के मूल्य निर्धारण।
- डब्ल्यूटीओ और एनजीओ की महत्वपूर्ण भूमिका।