अभी हाल ही में बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने ग्रामीण बैंको में भर्ती के लिए आवेदन मंगाएं थे। ये परीक्षा 10,000 से भी ज्यादा पदों के लिए होने जा रही है। अगर आप भी आईबीपीएस आरआरबी 2018 की परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ खास टिप्स जिनकी मदद से आप इस एग्जाम में सफलता हासिल कर सकते है। आपको बता दें कि IBPS RRB 2018 की परीक्षा के लिए अब ज्यादा समय नही बचा है ऐसे में अगर आप प्लान बनाकर पढ़ाई करते जाएंगे तो आपको निश्चित ही इस एग्जाम में सफलता मिल सकती है। तो आइये जानते है IBPS RRB 2018 की तैयारी कैसे करें-
ऐसे करें तैयारी मिलेगी सफलता-
किसी भी बैंकिंग एग्जाम में सफलता हासिल करना है तो सबसे पहले आपको इसका सिलेबस जरूर पता होना चाहिए। अगर आपने सिलेबस को एक बार अच्छे से समझ लिया तो बैंक के एग्जाम में सफलता पाने के चांस बढ़ जाते है। यहां पर हम IBPS RRB 2018 के सिलेबस के अनुसार टिप्स देने जा रहे है जो आपकी काफी मदद करेंगे। तो आइये जानते है कैसे करें हर सब्जेक्ट की तैयारी-
1.ऐसे करें रीजनिंग की तैयारी-
लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में रीजनिंग मुख्य विषय के रूप में होता है। रीजनिंग की खास बात ये है कि एक बार इस सब्जेक्ट को अच्छे से समझ लिया जाए तो यह एक स्कोरिंग सब्जेक्ट बन सकता है। आईबीपीएस आरआरबी में पूछे जाने वाले रीजनिंग के प्रश्न ज्यादा टफ नही होते है। अगर आपकी रीजनिंग में अच्छी कमांड है तो आप रीजनिंग में सौ प्रतिशत तक अंक हासिल कर सकते है। रीजनिंग की तैयारी के लिए आपको सलाह दी जाती है कि आप ज्यादा से ज्यादा ट्रिक्स और फॉर्मूलों से इसके प्रश्नों की प्रैक्टिस करें। एक बार शॉर्ट ट्रिक्स पर पकड़ बन गई तो आप रीजनिंग में अच्छा स्कोर कर सकते है। रीजनिंग की तैयारी के लिए आप इंटरनेट से इसकी शॉर्ट ट्रिक्स के बारे में आसानी से जान सकते है इसके अलावा आप मॉडल पेपर सॉल्व करके भी रीजनिंग में कमांड हासिल कर सकते है।
2.ऐसे करें सामान्य ज्ञान की तैयारी-
बैंक के एग्जाम में सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। अगर आप शुरू से सामान्य ज्ञान की तैयारी करते चल रहे है तो आपके लिए इस सब्जेक्ट में सफलता हासिल करना आसान हो जाएगा। अगर आपने अब तक सामान्य ज्ञान की तैयारी शुरू नही की है तो आपको सलाह दी जाती है कि आप हमारे द्वारा सुझाएं गये टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ें। सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए आप राजनीति, सामाजिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, व्यापार, कृषि, संविधान, पुरस्कार, रिजर्व बैंक और बैंकिंग व्यवस्था और कार्यप्रणाली से जुड़ें टॉपिक्स की अच्छे से तैयारी कर लें। इसके अलावा सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए नियमित रूप से करेंट अफेयर्स की मैगजीन, समाचार पत्र और टेलीविजन देखने के साथ ही समसामयिक विषयों पर नजर रखना जरूरी है।
3.ऐसे करें अंग्रेजी विषय की तैयारी-
बैंकिंग एग्जाम में अंग्रेजी विषय आपके लिए एक स्कोरिंग सब्जेक्ट हो सकता है अगर आपने इसके बेसिक्स की अच्छे से तैयारी की है तो। अगर आप अंग्रेजी विषय में अपनी कमांड बनाना चाहते है तो व्याकरण और शब्दावली की अच्छे से तैयारी करें। अंग्रेजी विषय की तैयारी करने के लिए एक बार पहले इसके सिलेबस को अच्छे से देख लें। इसके अलावा तैयारी करने के साथ-साथ इसके मॉडल और सेट पेपर भी हल करते रहे। अंग्रेजी विषय में पिछले सालों के पेपरों से काफी प्रश्न पूछ लिए जाते है।
4.ऐसे करें गणित विषय की तैयारी-
अगर ग्रेजुएशन में आपने गणित विषय को पढ़ा है तो आपको इस सब्जेक्ट में ज्यादा कठिनाई नही आएगी। लेकिन अगर आप उन लोगों में से है जिन्होंने अपने ग्रेजुएशन में गणित विषय नही पढ़ा है तो आपको गणित में थोड़ी कठिनाई आ सकती है। हालाँकि गणित विषय की तैयारी योजनाबद्ध तरीके से की जाए तो यह एक स्कोरिंग सब्जेक्ट बन सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि एग्जाम में आप गणित विषय को सबसे आखिरी में अटेंड करें क्योंकि इसके कैल्कुलेशन में काफी टाइम लगता है। गणित के पेपर के लिए फॉर्मूले और ट्रिक्स बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए फॉर्मूलों और ट्रिक्स पर काम करना शुरू करें नही तो एग्जाम में आप गणित के एक प्रश्न को हल करने में ही काफी समय लगाएंगे।
5.ऐसे करें कंप्यूटर विषय की तैयारी-
बैंकिंग के एग्जाम में कंप्यूटर भी एक सब्जेक्ट के रूप में है और इसकी तैयारी अच्छे से करना जरूरी है। वैसे तो एग्जाम में बैसिक कंप्यूटर के प्रश्न ही पूछे जाते है लेकिन फिर भी ये इन प्रश्नों के गलत होने के चांस ज्यादा रहते है क्योंकि कंप्यूटर को सरल विषय समझकर इसकी तैयारी ठीक से नही की जाती है। अगर आप कंप्यूटर की अच्छे से तैयारी करना चाहते है तो आपको सलाह दी जाती है कि इसके प्रमुख विषयों जैसे इंटरनेट, इनपुट आउटपुट डिवाइस, वर्ड एक्सल, पॉवर पाइंट आदि की अच्छें से तैयारी की जाए।
ये है वो खास टिप्स जिनकी मदद से आप IBPS RRB 2018 के एग्जाम में सफलता हासिल कर सकते है।