आईबीपीएस क्लर्क के लिए हर साल लाखों लोग परीक्षा देते हैं ये परीक्षार्थी लंबे समय से परीक्षा के लिए तैयारी कर रहें होते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन- IBPS इस साल आईबीपीएस क्लर्क 2022 की परीक्षा का आयोजन 3 और 4 सितंबर को करने वाला है। 11 बैंकों में लिपिक संवर्ग पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन करने वाला है। इन बैंकों में क्लर्क के रूप में काम करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है। आईबीपीएस की परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी जो दो स्तर पर होगी पहली प्रीलिम्स और दूसरी मेंस इन परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को परीक्षा के पैटर्न और उसके सिलेबस के बारे में जानना जरूरी है ताकि वह परीक्षा में अच्छें अंक प्राप्त कर सकें आइए इस परीक्षा के सिलेबर और पैटर्न के बारे में विस्तार से जाने।
आईबीपीएस क्लर्क 2022 परीक्षा के पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इसके पंजीकरण 1 जूलाई 2022 में शूरू हुए थे और पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2022 थी। फिलहाल प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 3 से 4 सितंबर को किया जाना है और मेंस परीक्षा का आयोजन 8 अक्टूबर को किया जाएगा।
आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा का पैटर्न
आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा का चयन तीन चरणों के माध्यम से होता है। जिसमें पहले ऑनलाइन परीक्षा होती है। इस परीक्षा को दो हिस्सों में बांटा गया है। प्रीलिम्स परीक्षा और मेंस की परीक्षा। पहली परीक्षा में पास होने के बाद कट ऑफ जारी की जाती है और ये पता लगता है कि कौनसे छात्र मेंस की परक्षा के लिए एलिजिबल हैं। मेंस की परीक्षा में छात्रों को अच्छें अंक प्राप्त करक पास होना होता है ताकि उन्हें अंतिम चरण के लिए चुना जा सकें। आइए दोनों परीक्षाओं के पैटर्न के बारे में जाने।
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का पैटर्न
आईबीपीएस क्लर्क की को तीन खंड़ों में बांटा गया है। जिसमें इंग्लिश भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी को परखा जाता है।
इंग्लिश लैंग्वेज
प्रश्नों की संख्या - 30 प्रश्न
अधिकतम अंक - 30 अंक
अवधि - 20 मिनट
न्यूमेरिकल एबिलिटी
प्रश्नों की संख्या - 35 प्रश्न
अधिकतम अंक - 35 अंक
अवधि - 20 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी
प्रश्नों की संख्या - 35 प्रश्न
अधिकतम अंक - 35 अंक
अवधि - 20 मिनट
कुल प्रश्न - 100
कुल अंक - 100
अवधि - 1 घंटा
आईबीपीएस क्लर्क मेंस परीक्षा का पैटर्न
आईबीपीएस क्लर्क मेंस की परीक्षा को 4 खंड़ों में बांटा जाता है जिसकी पूरी जानाकरी नीचे दी गई है।
रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर अपट्यूड
प्रश्नों की संख्या - 50 प्रश्न
अधिकतम अंक - 60 अंक
अवधि - 45 मिनट
इंग्लिश लैंग्वेज
प्रश्नों की संख्या - 40 प्रश्न
अधिकतम अंक - 40 अंक
अवधि - 35 मिनट
क्वानटेटिव एप्टीट्यूड
प्रश्नों की संख्या - 50 प्रश्न
अधिकतम अंक - 50 अंक
अवधि - 40 मिनट
जनरल/ फाइनेंशियल अवेयरनेस
प्रश्नों की संख्या - 50 प्रश्न
अधिकतम अंक - 50 अंक
अवधि - 35 मिनट
कुल प्रश्न - 190
कुल अंक - 200
अवधि - 160 मिनट
हर गलत उत्तर पर पेनल्टी
ऑब्जेक्टिव प्रश्न में किसी भी गलत उत्तर को मार्क करने के पर पेनल्टी लगाई जाएगी। जिसे नेगटीव मार्किंग भी कहा जा सकता है। इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न के लिए दिए जाने वाले अंक में से एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा। उदारण के तौर पर यदी प्रश्न 1 अंक का है तो गतल उत्तर देने पर आपके 0.25 अंक काट लिए जाएंगे। ऐसे 4 उत्तर दलत करने पर छात्र का 1 अंक काटा जाएगा।
ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंक
हस सत्र में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त सही उत्तरों में प्राप्त अंक के लिए इक्विपरसेंटाइल विधि का प्रयोग किया जाएगा। परीक्षा के अंकों की गणना दो दशमलव तक के अंकों के साथ की जाएगी।
आईबीपीएस क्लर्क 2022 के प्रीलिम्स और मेंस का सिलेबस
आईबीपीएस क्लर्क प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थीयों के लिए परीक्षा विषय और उसका सिलेबस जानना जरूरी है जो कुछ इस प्रकार है।
रीजनिंग एलिलिटी
- पजल्स एंड सीटिंग अरेंजमेंट
- नंबर सीरीज
- ऑड मैन आउट
- कोडिंग- डिकोडिंग
- ब्लड रिलेशन
- इनपुट-आउटपुट
- एनालॉजी
- सिलाजिस्म
- अल्फाबेट टेस्ट
- रैंकिंग एंड टाइम
- कॉसेस एंड इफैक्ट्स
- डिसीजन मेकिंग
- डायरेक्शन सेंस
- फिगर सीरीज
- क्लासिफिकेशन
- वर्ड फॉरमेशन
- रीजनिंग एंड असर्शन
- स्टेटमेंट एंड असम्प्शन
- स्टेटमेंट एंड कंक्लुजन
- स्टेटमेंट एंड अरगुमेंट्स
इंग्लिश लैंग्वेज
- रीडिंग कंप्रीहेंशन
- ग्रामर एंड वोकैबलरी
- स्पॉटिंग एरर्स /एरर डिटेक्शन
- फ्रेसेस एंड इडियम्स
- फिल इन द ब्लैंक्स
- मिसस्पेल वर्ड
- जंबल वर्ड्स
- रिअरेंजमेंट आफ सेंटेंसेस
- डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट स्पीच
- इडियम्स एंड फ्रेसेस
- क्लोजे टेस्ट
- वन वर्ड सब्सीट्यूशन
- एंटोनीम्स एंड सिनोनिम्स
क्वानटेटिव एप्टीट्यू और न्यूमेरिकल एबिलिटी
- डाटा इंटरप्रिटेशन - बार ग्राफ लाइन ग्राफ एंड पाई चार्ट
- नंबर सिस्टम
- प्रॉफिट एंड लॉस डिस्काउंट
- सिंपल इंटरेस्ट एंड कंपाउंड इंटरेस्ट
- टाइम एंड वर्क
- टाइम एंड डिस्टेंस
- डेसिमल एंड फ्रेक्शन
- एवरेजेस
- सिंपलीफिकेशन
- पार्टनरशिप
- परसेंटेज
- रेशों एंड प्रोपोर्शन
- एवरेजेस पैरम
- परम्यूटेशन एशियन एंड कॉन्बिनेशन
- प्रोबेबिलिटी
- ऐलजेब्रा
- मेंसुरेशन
- ट्रिग्नोमेट्री
- ल्गोरिदम
- क्लॉक
- स्टॉक एंड शेयर
- मिक्सचर एंड एलिगेशन
कंप्यूटर नॉलेज
- फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर
- हिस्ट्री ऑफ कंप्यूटर
- फ्यूचर ऑफ कंप्यूटर
- बेसिक नॉलेज ऑफ इंटरनेट एंड नेटवर्किंग
- बेसिक फंक्शनैलिटीज ऑफ एमएस ऑफिस
- सॉफ्टवेयर एंड हार्डवेयर
- एबरेविएशंस
- शॉर्टकट कीज
- एमएस ऑफिस
- डाटाबेस
- सिक्योरिटी टूल, वायरस, हैकिंग, ट्रोजन
- इनपुट एंड आउटपुट डिवाइसेज
- कंप्यूटर लैंग्वेजेस
जनरल फाइनेंशिय/ अवेयरनेस
- करंट इवेंट इन फाइनेंशियल वर्ल्ड
- मॉनेटरी पॉलिसी
- बजट
- इकोनामिक सर्वे
- बैंकिंग रिफॉर्म्स इन इंडिया
- करंट अफेयर्स- नेशनल एंड इंटरनेशनल
- स्पोर्ट्स
- एबरेविएशन
- करेंसी एंड कैपिटल्स
- गवर्नमेंट स्कीम एंड पॉलिसीज
- बैंकिंग अवेयरनेस
- ऑर्गेनाइजेशंस- आरबीआई सीबीआई आईएमएफ वर्ल्ड बैंक एंड अदर नेशनल पार्क एंड सैंगक्चूएरी