Startup Online Fitness Business Tips कोरोनावायरस महामारी कोविड में लॉकडाउन के कारण लोग लंबे समय तक घरों में रहे। महामारी के चलते अभी भी जिम या फिटनेस सेंटर जाने में वे सहज नहीं हैं बल्कि इसकी जगह वे फिट रहने के लिए ऑनलाइन ऐप या ऑनलाइन ट्रेनर की मदद ले रहे हैं। एनालिटिक्स ऐप एनी के मुताबिक साल 2020 में लगभग 71,000 नए फिटनेस व हेल्थ ऐप लॉन्च हुए। उदाहरण के तौर पर मार्च 2019 में लॉन्च हुए लूज वेट ऐप फॉर मैन के यूजर्स कोविड में 50 मिलियन तक पहुंच गए। मेडिकल विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना को खत्म होने में सालों लगेंगे। ऐसे में ऑनलाइन फिटनेस स्टार्टअप शुरू करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।
बेहतर पोर्टफोलियो के लिए करें फिटनेस कोर्स
बिजनेस कोई भी हो, सबसे पहले क्लाइंट यह देखते हैं कि आपका पोर्टफोलियो क्या है। अगर आपके पास फिजिकल एजुकेशन में डिग्री है तो यह भी आपके पोर्टफोलियो को मजबूत बनाएगी। गोल्ड्स जिम फिटनेस इंस्टीट्यूट, इंडियन एकेडमी ऑफ फिटनेस ट्रेनिंग से आप फिटनेस से जुड़े कोर्स कर सकते हैं। अगर आप निवेश कर सकते हैं तो खुद का फिटनेस सेंटर खोलना बेहतर विकल्प है। सेंटर ऐसा हो जो ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन सर्विसेस भी दे सके।
स्टार्टअप शुरू करने में आ सकता है दो से पांच लाख तक का खर्च
स्टार्टअप के लिए मार्केट रिसर्च करके सेंटर तैयार करें। सभी तरह की एक्सरसाइज के लिए इक्विपमेंट आपके पास होने चाहिए। स्पेस से लेकर इक्विपमेंट की व्यवस्था में कम से कम 2 से पांच लाख का खर्च आएगा। सेंटर में योग का विकल्प भी रखें। क्योंकि कई लोग जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं वे फिटनेस के लिए योग का विकल्प भी चुनते हैं।
ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग व यूट्यूब भी कमाई का जरिया
यदि आपके पास खुद का स्टार्टअप शुरू करने के लिए पूंजी नहीं है तो आप लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग व यूट्यूब चैनल के माध्यम से क्लास ले सकते हैं। भारत में फिटनेस क्लास के लिए लोग 400 रुपए से 20 हजार रुपए प्रति महीना तक खर्च करते हैं। फिटर जैसे एप्स पर फिटनेस एक्सपर्ट फ्री और पेड क्लासेस देते हैं।