जो लोग आगे जाकर बिजनेस लाइन में करियर बनाना चाहते है या एमबीए करना चाहते है उन लोगों का सपना होता है कि वे आईआईएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) जैसे संस्थान से पढ़ाई करें। लेकिन आईआईएम में पढ़ने से पहले CAT का एग्जाम क्लियर करना पड़ता है, CAT का एग्जाम इंडिया ही नही बल्कि दुनिया के सबसे टफ एग्जाम में से एक होता है जिसे निकालना हर किसी के बस की बात नही होती है। देश में कुल 20 IIM है जिनमें मैनेजमेंट की विश्वस्तरीय पढ़ाई होती है। IIM में पढ़ने का क्रेज सिर्फ भारत ही नही बल्कि विदेशी स्टूडेंट में भी है। हर साल लाखों कैंडिडेट कैट की परीक्षा में बैठते है लेकिन बहुत ही कम लोगों को इसमें सफलता मिलती है। कई बार तो कैट का कट ऑफ 99 परेंटाइल तक गया है इसलिए इस परीक्षा में सफल होना बहुत ही मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नही।
योग्यता-
अगर आप भी IIM से एमबीए करना चाहते है तो इसके लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। IIM तक पहुंचने के लिए CAT का एग्जाम क्लियर करना पड़ता है। हर साल कैट की परीक्षा नबंवर महीने से दिसंबर महीने के बीच होती है। वहीं इसके ऑनलाईन फॉर्म अगस्त के आसपास उपलब्ध होते है।
एग्जाम पैटर्न-
CAT एक कंप्यटर आधारित परीक्षा होती है जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के 100 प्रश्न पूछे जाते है। एक प्रश्न पर 4 अंक निर्धारित होते है इन सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होते है जिनमें चार ऑप्शन दिए जाते है इनमें से किसी एक को चुनना होता है। इसमें माइनस मार्किंग भी रहती है जिसमें 4 गलत जबाव देने पर एक अंक काट लिया जाता है। इन तीन विषयों के प्रश्न पूछे जाते है परीक्षा में-
1.क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड- 28 अंक
2.वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन- 44 अंक
3.डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग- 28 अंक
ऐसे करें तैयारी-
अगर आप भी 2018 की कैट एग्जाम देना चाहते है तो आज से ही तैयारी शुरू कर दें। वैसे एक्सपर्ट की माने तो कैट परीक्षा की तैयारी में छह महीने का समय लगता है अगर अच्छे से पढ़ा जाऐ तो सिर्फ छह महीने की तैयारी में कैट का एग्जाम निकाला जा सकता है। साल 2017 में कैट की परीक्षा दिसंबर में आयोजित की गई थी, इस हिसाब से अभी आपके पास पर्याप्त समय है कैट की तैयारी के लिए।
पाठ्यक्रम की जानकारी-
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे जरूरी है कि उस परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। अच्छा होगा कि आप कैट के प्रीवियस वर्षों के पेपर उठाकर देखें। कैट का एग्जाम निकालने के लिए रोजाना करीब तीन घंटे पढ़ाई करना पर्याप्त है। इसके अलावा नियमित रूप से अखबार पढ़ें और न्यूज देखे इससे करेंट अफैयर्स की जानकारी मिलती रहेगी।
टाईम मैनेजमेंट-
कैट परीक्षा निकालने के लिए सबसे जरूरी है टाईम मैनेजमेंट। इस परीक्षा का पैटर्न काफी टफ होता है इसलिए ये जरूरी है कि आप टाईम मैनेजमेंट सीख लें। कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को अटैंड करने की कोशिश करे। सबसे पहले उन प्रश्नों को हल करें जो आपको सरल पड़ते हों उसके बाद उन प्रश्नों को हल करें जिनमें आपको अधिक समय लगता है। परीक्षा में कई विषयों के प्रश्न पूछे जाते है इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें।
विषय की पूरी जानकारी है जरूरी-
आप जिस विषय को भी पढ़ रहे है उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश करें। पढ़ने के बाद उसी विषय से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाईप के प्रश्नों को हल करें। इससे आपको आईडिया हो जाएगा की परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है।
इंग्लिश पर बनाए पकड़-
कैट के एग्जाम में थोड़ी टफ इंग्लिश पूछी जाती है इसलिए इंग्लिश की पैक्टिस अच्छे से करें। रोजाना इंग्लिश न्यूज पेपर पढ़े और ज्यादा से ज्यादा अपनी वोकेबुलरी पर काम करे।
दिमाग पर प्रेशर नही लें-
अधिकतर लोगों का सोचना है कि जितना बड़ा और टफ एग्जाम है उतना ही ज्यादा दिमाग पर प्रेशर होगा। लेकिन आपको बता दें कि बड़े स्तर की इन परीक्षाओं को निकालने के लिए दिमाग का शांत होना जरूरी है। इसलिए परीक्षा के नजदीक आते-आते ये जरूरी है कि दिमाग को शांत रखा जाए। इसके लिए तैयारी के साथ-साथ योगा और मेडिटेशन भी करें ताकि परीक्षा में दिमाग को शांत रखा जा सके।
परीक्षा के दौरान न हो नर्वस-
अधिकतर लोग परीक्षा के दिन नर्वस होने लगते है, इस परीक्षा से बड़ा इसका प्रेशर है इसलिए बिना किसी घबराहट के परीक्षा देने जाए। किसी भी परीक्षा में ये जरूरी है कि आप दिमाग का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करे और भावनाओं को साइड में रख दें।
इन खास टिप्स को अपनाकर आप आसानी से कैट का एग्जाम निकाल सकते है।
ये भी पढ़ें- NIRF Ranking 2018: ये है भारत की टॉप-25 यूनिवर्सिटी
एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी