बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2021 संपन्न हो गई है। आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स आंसर की 2021 और आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 जल्द ही घोषित किया जाएगा। आईबीपीएस पीओ रिजल्ट 2021 के बाद, आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 2022 में आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा में अब कम भी दिन बचे हैं, ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी पढ़ाई में कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2021 के अनुसार, पेपर के सभी सेट काफी कठिन थे, ऐसे में आगे अच्छा स्कोर प्राप्त करने के लिए सही तैयारी की आवश्यकता है। करियर इंडिया आपके लिए आईबीपीएस बैंक पीओ की तैयारी करने के बेस्ट टिप्स लेकर आया है, जिसकी मदद से आप यह समझ पाएंगे कि बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें? आइये जानते हैं बैंक पीओ की तैयारी के टिप्स और ट्रिक्स के बारे में।
बैंक में सरकार नौकरी का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन वहीं उम्मीदवार इस परीक्षा सफल हो पाते हैं जो इसकी तैयारी सही ढंग से करते हैं। आईबीपीएस बैंक पीओ की तैयारी के लिए सही स्ट्रैटेजी बनाना बहुत जरूरी है। ओल्ड क्वेश्चन पेपर और स्मार्ट स्ट्रैटेजी बनाकर अपनी तैयारी को और स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं। बैंक पीओ की तैयारी के लिए जरूरी है कि आप अधिक से अधिक सेट प्रैक्टिस करें। जब तक आप ज्याद से ज्यादा सेट प्रैक्टिस नहीं करेंगे, तब तक आपको इस परीक्षा में सफलता मिलना मुश्किल है। बैंक पीओ परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और कॉन्सेप्ट को क्लियर रखें, ताकि तैयारी के दौरान आपको किसी समस्या का सामना न करना पड़े। कई बार उम्मीदवार बहुत अधिक मेहनत तो करते हैं परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं होती, इसलिए हम आपके लिए आईबीपीएस बैंक पीओ परीक्षा तैयारी के टिप्स लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे आईबीपीएस बैंक पीओ की तैयारी कर सकते हैं।
स्पीड पर ध्यान दें
आपने अभी तक काफी तैयारी कर ली होगी, लेकिन अब अपनी स्पीड पर ध्यान दें। बैंकिंग एग्जाम पास करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, आपकी स्पीड बेहतर हो। इसके लिए जरूरी है कि अगर आप सेट प्रैक्टिस में 2 घंटे लगाते हैं तो सॉल्यूशन देखने में 4 घंटे लगाएं, जिससे कमियों को दूर किया जा सके। ट्रिक्स और शॉर्ट कट्स पर फोकस करें। उन्हें याद करने की कोशिश करें। साथ ही, प्रश्नों के पैटर्न भी जरूर देखें।
ऑनलाइन सेट प्रैक्टिस
चूंकि आजकल बैंकिंग समेत कई परीक्षा ऑनलाइन हो गए हैं, इसलिए कंप्यूटर पर सही ढंग से सेट बनाना, खासकर ऑनलाइन सेट प्रैक्टिस आपको एग्जामिनेशन हॉल में सुरक्षित करता है। आपमें भरोसा जगता है कि आप इसे क्वालिफाई कर सकते हैं। कई ऑनलाइन वेबसाइट्स हैं, जो बैंक पीओ की तैयारी करा रही हैं। यहां प्रैक्टिस करने के लिए आपको फीस जमा करानी होगी। हालांकि तैयारी के लिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप खुद ही ऑननलाइन मॉक टेस्ट दें और सवालों को निर्धारित समय में सॉल्व करने की कोशिश करें। यह आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाएगा।
सिलेबस अनुसार तैयारी
पूरे सालभर की मेहनत का रिजल्ट आपको बस कुछ घंटे में मिल जाता है यानी उन 2 घंटों में जिसने अपना बेस्ट दिया, वह इंटरव्यू रूम तक पहुंच जाता है। इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि एग्जामिनेशन हॉल में पहले उस सेक्शन को करें जिसमें कम वक्त लगता हो और गलती होने की गुंजाइश कम रहती है। जीएस, कंप्यूटर ऐसे ही सेक्शन हैं। इसके बाद ही इंग्लिश, मैथ्स, रीजनिंग को हल करना चाहिए। सवाल हल करते समय स्टूडेंट्स को पता होना चाहिए कि किस सवाल में कितना वक्त लगेगा। एग्जाम हॉल में आपके लिए प्रश्न हल करना जितना अहम है, उतना ही जरूरी है ज्यादा वक्त लेने वाले सवालों को छोड़ना भी है। वैसे, प्री-एग्जाम 100 नंबर का होगा और इसमें 100 सवाल होंगे। यह एक घंटे का होगा। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज से 30, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 और रीजनिंग से 35 सवाल पूछे जाएंगे, जबकि मुख्य परीक्षा 200 नंबर का होगा और इसमें 200 सवाल होंगे। सवाल रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस (बैंकिंग से संबंधित), कंप्यूटर ज्ञान से होंगे। यह 2 घंटे और 20 मिनट का होगा। इसमें रीजनिंग से 40, इंग्लिश से 40, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 40, जनरल अवेयरनेस से 40 और कंप्यूटर नॉलेज से 40 सवाल पूछे जाएंगे। हर प्रश्न का उत्तर देने के लिए एक मिनट से कम का समय है और हर गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग है। इसलिए यह जरूरी है कि आप सूझबूझ कर प्रश्नों का उत्तर दें। स•ाी प्रश्नों का उत्तर करना ज्यादा जरूरी नहीं है। किंतु यह ज्यादा जरूरी है कि आप जितने भी प्रश्नों का उत्तर करें वे सही हों और कम से कम आप 120 प्रश्नों का सही उत्तर करें। हर गलत उत्तर आपको 0.25 मार्क्स काट लिए जाएंगे। इसलिए यह जरूरी है कि आप उन्हीं प्रश्नों का उत्तर करें, जिसके बारे में आप कॉन्फिडेंट हों।
बुक्स जरूर पढ़ें
वैसे तो मार्केट में कई किताबें तैयारी के लिए उपलब्ध हैं। कोचिंग के प्रैक्टिस सेट्स भी हैं, पर आपके लिए सबसे अहम है पिछले सालों के प्रैक्टिस सेट हल करना। साथ ही, कुछ बेसिक और ट्रिकी सवालों के लिए किताबें भी जरूर पढ़ें। मसलन, रीजनिंग के लिए आरएस अग्रवाल की किताब, मैथ्स के लिए एमटायरा की किताब अच्छी मानी जाती हैं। अंग्रेजी के लिए रेन ऐंड मार्टिन पढ़ सकते हैं।
इंटरव्यू में क्या करें
जब भी आप मेन्स एग्जाम पास करेंगे, आपको इंटरव्यू देने का मौका मिलेगा। ध्यान रहे कि आपको इंटरव्यू की तैयारी पहले से ही करनी होगी। इसके लिए किसी कोचिंग की मदद ले सकते हैं। वहां मॉक इंटरव्यू से आपको जरूर फायदा होगा। आपने जिस सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन या मास्टर्स की डिग्री ली है, उसके बेसिक्स जरूर याद रखें। सहज रहें, ड्रेस कोड का ध्यान रखें। इंटरव्यू बोर्ड को उलझाने की कोशिश नहीं करें। जिस दिन इंटरव्यू हो उस दिन का अखबार और न्यूज जरूर देखकर जाएं।