12वीं बोर्ड एग्जाम में बायोलॉजी विषय में ऐसे लाएं सबसे ज्यादा नंबर

cbse class 12 biology preparation tips, बायोलॉजी विषय में ऐसे लाएं सबसे ज्यादा नंबर,

By Sudhir

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम को अब कुछ ही दिन रह गये है, ऐसे में 12वीं के सभी स्टूडेंट तैयारी में लगे हुए है। खासकर बायोलॉजी से पढ़ाई करने वाले 12वीं के स्टूडेंट को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। क्योंकि 12वीं के बाद उनको मेडिकल जैसी टफ एग्जाम से भी गुजरना पड़ता है। अगर आप भी मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है तो ये जरूरी है कि अपने मुख्य विषय बायोलॉजी में न सिर्फ अच्छे नंबर लाए बल्कि इस विषय के कॉंसेप्ट भी समझे। लेकिन बायोलॉजी एक ऐसा विषय है जिसमें अच्छे नंबर लाना सब के बस की बात नही है। बायोलॉजी के स्टूडेंट की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम बायोलॉजी के स्टूडेंट को कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे है जिनकी मदद से आप न सिर्फ बायोलॉजी में अच्छे नंबर ला सकते है बल्कि इस विषय में टॉप भी कर सकते है।

तो आइये जानते है कैसे तैयारी करनी है बायोलॉजी विषय की-

रिविजन-बायोलॉजी एक ऐसा विषय है जिसमें जितना भी पढ़ों उतना कम है क्योंकि इसमें इंट्रेस्ट के साथ पढ़ा जाना जरूरी है। पढ़ने के साथ ही बायोलॉजी का रिविजन बेहद जरूरी है नही तो आप एग्जाम में सब भूल सकते है। आपने पूरे साल बायोलॉजी में क्या पढ़ा ये आपको एग्जाम के समय रिविजन करना जरूरी है।

एनसीईआरटी- सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के पेपर एनसीईआरटी की बुक से ही बनाए जाते है इसलिए आपके लिए ये जरूरी है आप एनसीईआरटी की बुक्स से बायोलॉजी विषय की तैयारी करें। एनसीईआरटी में दिए गये हर टॉपिक को अच्छे से पढ़ना जरूरी है।

सिलेबस- किसी भी परीक्षा में अच्छे नंबर लाने का एकमात्र उपाय है उसके सिलेबस के अनुसार पढ़ाई की जाए। खासकर बायोलॉजी के सिलेबस के हर एक पॉइंट को अच्छे से पढ़ने के साथ ही सिलेबस पर टिक करते भी जाए कि आपने कितना पढ़ लिया है कितना नही।

डायग्राम- बायोलॉजी में सबसे महत्वपूर्ण होते है उसके डायग्राम इसलिए टॉपिक को पढ़ने के साथ-साथ डायग्राम बनाने की प्रैक्टिस भी जरूर करें साथ ही उस डायग्राम को समझने की कोशिश करें कि डायग्राम के साथ वह कैसे रिलेट कर रहा है। आप चाहे तो हर टॉपिक को डायग्राम के जरिए भी समझा सकते है थ्योरी और डायग्राम के साथ किसी प्रश्न को समझाने से वह बहुत सुंदर लगता है और उसमें अच्छे नंबर भी मिलते है।

सैंपल पेपर-बायोलॉजी की तैयारी करते वक्त पूरे सिलेबस के साथ ही सैंपल या मॉडल पेपर भी हल करना जरूरी है। इससे आपको आइडिया हो जाएगा कि आने वाले एग्जाम में क्या पूछा जाएगा। सैंपल पेपर सॉल्व करने से आपमें फाइनल एग्जाम के लिए कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है।

फ्लैश कार्ड- बायोलॉजी विषय की तैयारी के लिए अगर आप फ्लैश कार्ड या चार्ट बनाकर प्रैक्टिस करते है तो यह आपके लिए बेहद फायदेमंद रहता है। खासकर एग्जाम के लिए कम समय बचा हो तो फ्लैश कार्ड और चार्ट आसानी से और जल्दी पढ़े जा सकते है।

ये कुछ खास टिप्स बायोलॉजी के उन स्टूडेंट्स के लिए है जो इस साल सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे है। इन टिप्स को अपनाकर आप बायोलॉजी जैसे टफ विषय में भी आसानी से अच्छे नंबर ला सकते है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Biology is such a topic in which it is not the case with everyone. Considering the same problem of the students of biology, we are going to give some tips to the biology students, who can help you get a good number in not only biology but also top it in this topic.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+