अभी हाल ही में सीबीएसई ने यूजीसी नेट एग्जाम 2018 के एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किए है। आपको बता दें कि इस बार नेट 2018 की परीक्षा 8 जुलाई 2018 को होने जा रही है। अगर आप नेट 2018 की परीक्षा में बैठने जा रहे है तो जानते ही होंगे कि नेट ने इस साल से 3 पेपर की जगह दो पेपर से परीक्षा लेने की घोषणा की है। बता दें कि इस साल से पहले तक नेट के तीन पेपर हुआ करते थे जिसमें पहला पेपर सभी के लिए कॉमन रहता था और बाकी के दो पेपर विषय आधारित होते थे। आज हम आपको पेपर-1 पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में बताने जा रहे है। यूजीसी नेट 2018 सिलेबस के अनुसार पहले पेपर में टीचिंग एप्टीट्यूड आधारित प्रश्न पूछे जाते है। जिसमें रिसर्च, शैक्षणिक तकनीक, मनोविज्ञान आदि से जुड़े सवाल आते है। तो आइये जानते है कैसे करें यूजीसी नेट 2018 पेपर-1 की तैयारी।
नेट एग्जाम 2018 पेपर 1 की तैयारी के लिए जरूरी टिप्स-
1.नेट के पेपर-1 का उद्देश्य उम्मीदवारों में शिक्षण की क्षमता का परीक्षण करना रहता है। इस पेपर में अध्यापन की प्रकृति से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप अध्यापन की प्रकृति, तरीकों और उद्देश्यों से संबंधित प्रश्नों की तैयारी करें। इस पेपर की तैयारी के लिए आप चाहे तो बीएड और एमएड की किताबों से भी मदद ले सकते है। ये किताबें इस पेपर की तैयारी के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।
2.पेपर-1 में कुछ प्रश्न अध्यापन के तरीको से संबंधित भी पूछे जाते है। इन प्रश्नों की तैयारी के लिए आप अध्यापन के तरीको में आ रहे बदलाव और नए तरीको की जानकारी इकट्ठा कर सकते है। इसके अलावा आपको चार्ट, प्रोजेक्टर और प्रजेंटेशन या पीपीटी आधारित अध्यापन की भी पूरी जानकारी होना चाहिए।
3.मूल्यांकन के तरीकों के बारे में भी आपको विस्तार से पता होना चाहिए। आजकल मार्किंग के अलावा, ग्रेडिंग और सीजीपीए सिस्टम आदि के द्वारा भी मूल्यांकन किया जा रहा है। अलग-अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में अलग मूल्यांकन सिस्टम होता है इसलिए मूल्यांकन के सभी तरीकों के बारे में आपको अच्छे से जानना जरूरी है।
4.अध्यापन से संबंधित प्रश्नो के अलावा नेट के एग्जाम में यूजीसी से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते है इसलिए आपको यूजीसी से जुड़ी जानकारी होना जरूरी है। आप यूजीसी के इतिहास से लेकर मौजूदा स्थिति के बारे में अध्ययन कर सकते है।
5.अध्यापन से संबंधित प्रश्नों के अलावा नेट के पहले पेपर में रीजनिंग और मैथ्स के प्रश्न भी पूछे जाते है। इन प्रश्नों को लेवल सामान्य ही रहता है ये ज्यादा कठीन नही रहते है लेकिन फिर भी इनकी प्रैक्टिस करना जरूरी है। आप चाहे तो सिंपल रीजनिंग और मैथ्स की प्रैक्टिस किसी कॉंपिटिटिव बुक से कर सकते है।
6.कुछ प्रश्न करेंट अफेयर से भी पूछे जाते है इसके लिए आप पिछले छह महीने तक के करेंट अफेयर पर नजर रखें। करेंट अफेयर की तैयारी के लिए डेली न्यज पेपर, मैग्जीन और समाचार चैनल देखते रहे।
ये है कुछ टिप्स जो यूजीसी नेट पेपर-1 में आपकी काफी मदद करेंगे।