How To Crack Cat 2018: अगर आप कैट 2018 (कॉमन एप्टिट्यूट टेस्ट 2018) की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप कैट-2018 में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते है। दरअसल जो लोग एमबीए करना चाहते है उनके लिए कैट का एग्जाम निकालना बेहद जरूरी है। इस बार कैट की परीक्षा 25 नंबंवर को देश के विभिन्न केंद्रों पर होने जा रही है। आपको बता दें कि कैट परीक्षा से 20 आईआईएम के साथ ही देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिला दिया जाता है। अगर आप कैट-2018 की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैट की तैयारी इस तरह करने से कैट का एग्जाम निकाला जा सकता है।
ऐसे करें कैट-2018 की तैयारी-
कैट-2018 एग्जाम के लिए योग्यता-
अगर आप कैट-2018 की परीक्षा देने जा रहे है तो इसके लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। इस बार कैट का एग्जाम 25 नबंवर को होने जा रहा है। कैट 2018 के ऑनलाइन फॉर्म अगस्त से शुरू होंगे।
कैट-2018 एग्जाम पैटर्न-
CAT एक कंप्यटर आधारित परीक्षा होती है जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के 100 प्रश्न पूछे जाते है। एक प्रश्न पर 4 अंक निर्धारित होते है इन सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होते है जिनमें चार ऑप्शन दिए जाते है इनमें से किसी एक को चुनना होता है। इसमें माइनस मार्किंग भी रहती है जिसमें 4 गलत जबाव देने पर एक अंक काट लिया जाता है। इन तीन विषयों के प्रश्न पूछे जाते है परीक्षा में-
1.क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड- 28 अंक
2.वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन- 44 अंक
3.डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग- 28 अंक
कैट-2018 तैयारी के लिए जरूरी टिप्स-
अगर आप भी 2018 की कैट एग्जाम देना चाहते है तो आज से ही तैयारी शुरू कर दें। वैसे एक्सपर्ट की माने तो कैट परीक्षा की तैयारी में छह महीने का समय लगता है अगर अच्छे से पढ़ा जाऐ तो सिर्फ छह महीने की तैयारी में कैट का एग्जाम निकाला जा सकता है। साल 2017 में कैट की परीक्षा दिसंबर में आयोजित की गई थी, इस हिसाब से अभी आपके पास चार से पांच महीने का समय है। इन चार से पांच महीनों मे कैट की तैयारी आसानी से की जा सकती है।
1.सिलेबस और पैटर्न की जानकारी-
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे जरूरी है कि उस परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। अच्छा होगा कि आप कैट के प्रीवियस वर्षों के पेपर उठाकर देखें। कैट का एग्जाम निकालने के लिए रोजाना करीब तीन घंटे पढ़ाई करना पर्याप्त है। इसके अलावा नियमित रूप से अखबार पढ़ें और न्यूज देखे इससे करेंट अफैयर्स की जानकारी मिलती रहेगी।
2.टाईम मैनेजमेंट है सबसे जरूरी-
कैट परीक्षा निकालने के लिए सबसे जरूरी है टाईम मैनेजमेंट। इस परीक्षा का पैटर्न काफी टफ होता है इसलिए ये जरूरी है कि आप टाईम मैनेजमेंट सीख लें। कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को अटैंड करने की कोशिश करे। सबसे पहले उन प्रश्नों को हल करें जो आपको सरल पड़ते हों उसके बाद उन प्रश्नों को हल करें जिनमें आपको अधिक समय लगता है। परीक्षा में कई विषयों के प्रश्न पूछे जाते है इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें।
3.विषय की रखें पूरी जानकारी-
आप जिस विषय को भी पढ़ रहे है उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश करें। पढ़ने के बाद उसी विषय से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाईप के प्रश्नों को हल करें। इससे आपको आइडिया हो जाएगा की परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है।
4.इंग्लिश पर बनाए पकड़-
कैट के एग्जाम में थोड़ी टफ इंग्लिश पूछी जाती है इसलिए इंग्लिश की प्रैक्टिस अच्छे से करें। रोजाना इंग्लिश न्यूज पेपर पढ़े और ज्यादा से ज्यादा अपनी वोकेबुलरी पर काम करे। कैट के पुराने पेपर से इंग्लिश के प्रश्नों को सॉल्व करके देखें।
5.दिमाग पर प्रेशर नही लें-
कैट-2018 जैसे टफ एग्जाम को निकालने के लिए सिर्फ पढ़ाई ही सबकुछ नही है आपको और लोगों से कुछ अलग करना होगा तब जाकर ही इस एग्जाम में सफलता हासिल की जा सकती है। आपको बता दें कि कैट जैसी टफ परीक्षाओं को निकालने के लिए दिमाग का शांत होना जरूरी है। इसलिए परीक्षा के नजदीक आते-आते ये जरूरी है कि दिमाग को शांत रखा जाए। इसके लिए तैयारी के साथ योगा और मेडिटेशन भी करें ताकि परीक्षा में दिमाग को शांत रखा जा सके।
6.परीक्षा में न हो नर्वस-
कैट परीक्षा से बड़ा कैट का प्रेशर है इसलिए स्वाभाविक है कि खूब तैयारी करने के बाद भी आप आसानी से प्रेशर में आ जाते है। अगर आप कैट-2018 में सफलता हासिल करना चाहते है तो आपको दिमाग का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना है और अपनी भावनाओं को साइड में रखना।