किताबों के शौकिन जिन्हें किताबे से प्यार है उनके आस-पास रहने पसंद है और अक्सर ही नए-नए विषयों के बारे में जानना चाहते हैं। किताबों से घिरे रहने पर उन्हें अच्छा लगता है तो जिस कोर्स के बारे में हम आज आपसे बात करने जा रहे हैं आपके और आपके करियर के लिए एक अच्छा विकल्प है। आज हम आपसे लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेंशन साइंस के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। किताबों के शौकिन लोगों के लिए लाइब्रेरी से बेहतर जगह क्या ही हो सकती है। इस कोर्स में छात्रों के लिए डिप्लोमा कोर्स भी उपलब्ध है। इस कोर्स को करने के बाद आप एक लाइब्रेरियन और लाइब्रेरी में अन्य पदों पर कार्य कर सकते हैं। डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस एक बेहतरीन कोर्स है। आइए इस कोर्स के बारे में जाने।
डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है इस कोर्स की अवधि की बात करें तो कोर्स की अवधि 1 साल की है जिसे समेस्टर सिस्टम के तहत 2 भागो में बांटा गया है। हर समेस्टर के अंत में परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र लाइब्रेरियन, लाइब्रेरी कंसलटेंट, वेब सर्विस लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन एग्जक्यूटिव के पदों पर कार्य करते हैं। इन पदों पर कार्य करके 2.5 से 7 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। इस कोर्स की फीस करीब 2,750 रुपये से 55 हजार तक जा सकती है। कोर्स की फीस संस्थान आधारित होती है।
डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस : योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास छात्र ही इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
कक्षा 12वीं में छात्र के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है, तभी छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आरक्षित श्रेणी वाले छात्रों के लिए अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छूट मिलती है। लेकिन उनके पास कोर्स आरक्षित श्रेणी का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस : कॉलेज और फीस
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर
कोर्स की फीस : 53,000 रुपये
एवरेज पैकेज : 7 लाख सालाना
जानकी देवी व्यावसायिक केंद्र दिल्ली
कोर्स की फीस : 35,000 रुपये
एवरेज पैकेज : 3 लाख सालाना
छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय मुंबई
कोर्स की फीस : 45,000 रुपये
एवरेज पैकेज : 10 लाख सालाना
एपेक्स यूनिवर्सिटी जयपुर
कोर्स की फीस : 21,500 रुपये
एवरेज पैकेज : 3.5 लाख रुपये
स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर
कोर्स की फीस : 6,000 रुपये
एवरेज : 3.6 लाख रुपये सालाना
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज फॉर गर्ल्स जालंधर
कोर्स की फीस : 5,800 रुपये
एवरेज पैकेज : 2 लाख सालाना
वर्धमान महावीर मुक्त विश्वविद्यालय कोटा
कोर्स की फीस : 3,500 रुपये
एवरेज पैकेज : 2 लाख सालाना
जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता
कोर्स की फीस : 2,750 रुपये
एवरेज पैकेज : 5 लाख सालाना
बीपीएस पॉलिटेक्निक सोनीपत संस्थान
कोर्स की फीस : 7,000 रुपये
एवरेज पैकेज : 2 लाखा सालाना
कृष्णा कांता हांडिक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी गुवाहाटी
कोर्स की फीस : 3,500 रुपये
एवरेज पैकेज : 2.5 लाख रुपये
डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस : पुस्तकें और लेखक
स्पोकन इंग्लिश - इंग्लिश इंप्रूवमेंट फॉर सक्सेस : एलिसन रीड
स्किल्स विद पीपल : लेस गिब्लिन
फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर : बालगुरुसाम्य
फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर : राजारमन और अदबाला
स्टैटिसटिक्स फॉर मैनेजमेंट : डॉ. पी.एन अरोड़ा और एस अरोड़ा
रिकॉर्ड इन इनफॉरमेशन मैनेजमेंट : एलिजाबेथ आर. लेगेट
डिजिटालाइजेशन एंड डिजिटल आर्काइव : एलिजाबेथ आर. लेगेट
द लाइब्रेरी एन इलस्ट्रेटेड हिस्ट्री : मरे स्टुअर्ट
कैटलांगिंग एंड क्लासिफिकेशन : एन इंट्रोडक्शन : चैन लोइस माई
टेक्निकल डॉक्यूमेंटेशन : ए. जे. मार्लो
डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस : सिलेबस
समेस्टर 1
लाइब्रेरि एंड सोसाइटी
कंप्यूटर फंडामेंटल्स
लाइब्रेरी क्लासिफिकेशन प्रैक्टिस
इंफॉर्मेशन सर्विस
इनफार्मेशन रिट्रीवाल
रिसर्च मैथर्ड इन लाइब्रेरी साइंस
समेस्टर 2
लाइब्रेरी मैनेजमेंट
लाइब्रेरी क्लासिफिकेशन थ्योरी
रेफरेंस एंड इनफॉरमेशन सोर्सेस
इंग्लिश कम्युनिकेशन
डॉक्यूमेंटेशन
डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
लाइब्रेरियन : 2.50 लाख सालाना
लाइब्रेरी मैनेजर : 4 लाख सालाना
लाइब्रेरी कंसलटेंट : 4.5 लाख सालाना
पब्लिकेशन एंड डॉक्यूमेंटेशन ऑफिसर : 2.71 लाख सालाना
आर्काइवल कंसलटेंट : 4.7 लाख सालाना
लॉ लाइब्रेरियन : 2.9 लाख सालाना
वेब सर्विस लाइब्रेरियन : 3 लाख सालाना
आर्काइव्स टेक्नीशियन : 2.70 लाख सालाना