भारत में ढ़ेरों छात्र ऐसे हैं जो अपनी हॉबी को ही अपने करियर में बदलने की इच्छा रखते हैं वह छात्र अपनी हॉबी से संबंधित कोर्स की तलाश में होते हैं। भारत में कई वोकेशनल कोर्स है जिनमें आप अपना करियर बना सकते हैं। यदि आपको पेंटिंग,ड्राइंग, मूर्तिकला, फिल्म मेकिंग और फोटोग्राफी से जुड़े कोर्सेस में से किसी में अपना करियर बनाना है तो आप विजुअल आर्ट्स की पढ़ाई कर सकते हैं। विजुअल आर्ट्स में वह सभी क्रिएटिव कार्य शामिल होते हैं जिनकी सरहाना आप दृर्ष्टि से कर सकते हैं उन विषयों की पढ़ाई की जा सकती है। विजुअल आर्ट्स में डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी किए जा सकते हैं। आज जिस कोर्स की हम बात करने जा रहे हैं वह है सर्टिफिकेट इन विजुअल आर्ट्स। आइए कोर्स के बारे में और जाने।
सर्टिफिकेट इन विजुअल आर्ट्स कोर्स 3 से 1 साल का कोर्स है जिसे कक्षा 10 के छात्र और कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। कोर्स ऑफलाइन के साथ- साथ ऑनलाइन भी उपलब्ध है। मुख्यता इस कोर्स की अवधि ऑलनाइन कोर्स में कुछ घंटों से लेकर कुछ महीनों का है और ऑफलाइन मोड में 3 महीने का लेकिन भारत के कुछ संस्थान है जो इस कोर्स को 1 साल के लिये भी ऑफर करते हैं। विजुअल आर्ट्स सर्टिफिकेट कोर्स में ऑयल पेंटिंग, स्केचिंग, पोट्रेट ड्रॉइंग, कार्टून एंड करी कैरीकेचर, फोटोग्राफी और विजुअल कम्यूनिकेशन डिजाइन में स्पेशलाइजेशन होती है। कोर्स के बाद छात्र डिग्री कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं और चाहें तो आर्टिस्टिक लाइन में जा सकते हैं। आइए कोर्स के बारे में और जाने।
सर्टिफिकेट इन विजुअल आर्ट्स कोर्स : योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं और 12वीं पास छात्र या वह छात्र जो इन कक्षाओं में पढ़ रहे हैं कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।
विजुअल आर्ट्स में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए किसी भी स्ट्रीम का छात्र प्रवेश ले सकता है। बस वह विजुअल आर्ट्स में शामिल किसी विषय में अच्छा होन चाहिए।
सर्टिफिकेट इन विजुअल आर्ट्स कोर्स : मोड
सर्टिफिकेट इस विजुअल आर्ट्स कोर्स ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है। छात्र अपने अनुसार किसी भी मोड में प्रवेश ले सकते हैं। कई संस्थान है जो एक साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में कोर्स उपलब्ध करवा रहें है। छात्र अपने पसंद और समय के अनुसार इन कोर्सों में प्रवेश ले सकते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स की उन कोर्सों में से एक होते हैं जिन्हें आप अपनी अन्य एजुकेशन के साथ भी कर सकते हैं। इससे छात्रों को सबेस अधिक फायदा ये है कि है की आपकी स्किल्स भी डेवलप होंगी और अन्य विषयों की पढ़ाई के साथ आपके पास करियर ऑप्शन भी और बढ़ेंगे।
सर्टिफिकेट इन विजुअल आर्ट्स : ऑनलाइन
ड्राइंग
संस्थान का नाम - Udemy
कोर्स की अवधि - 26.5 घंटे
कोर्स की फीस - 370 रुपये
सर्टिफिकेट इन विजुअल आर्ट्स : ऑफलाइन कोर्स
सर्टिफिकेट इन एनिमेशन
संस्थान का नाम - श्री श्री विश्वविद्यालय, पर्ल अकादमी
कोर्स की अवधि - 5 महीने
कोर्स की फीस - 8 हजार रुपये
सर्टिफिकेट इन पेंटिंग
संस्थान का नाम - सम्प्रतिष्ठा स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स, एनआईएफए
कोर्स की अवधि - 1 महीने
कोर्स की फीस - 5 से 7 हजार रुपये
सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइन
संस्थान का नाम - श्री श्री विश्वविद्यालय, पर्ल अकादमी
कोर्स की अवधि - 3 महीने
कोर्स की फीस - 5 से 10 हजार रुपये
डिस्कवर हाउ टू ड्रा एंड पेंट
संस्थान का नाम - कोर्सेरा, Udemy
कोर्स की अवधि - 62 से 100 घंटे
कोर्स की फीस - 350 से 1200 रुपये
फैशन एस डिजाइन
संस्थान का नाम - कोर्सेरा, Udemy
कोर्स की फीस - फ्री
कोर्स की अवधि - 10 से 20 घंटे
सर्टिफिकेट इन विजुअल आर्ट्स : करियर
विजुअल आर्ट्स कोर्स का क्षेत्र दिन पर दिन और बढ़ता जा रहा है और सबसे अधिक डिमांड वाला कोर्स भी है। टीवी, एड, फिल्म आदि कई क्षेत्रों में इस कोर्स की मांग बढ़ती जा रही है। कोर्स करने के बाद छात्र नीचे दी गई कई प्रोफाइलों पर कार्य कर सकते हैं।
आर्ट डायरेक्टर
विजुअल डिजाइनर
पेंटर
ग्राफिक डिजाइनर
कार्टूनिस्ट
सर्टिफिकेट इन विजुअल आर्ट्स : स्कोप
सर्टिफिकेट इन विजुअल आर्ट्स कोर्स करने के बाद छात्र नौकरी कर सकते हैं या फिर आर्टिस्टिक लाइन में जा सकते हैं। इसी के साथ छात्र उच्च शिक्षा के लिए भी जा सकते हैं। उच्च शिक्षा की इच्छा रखने वाले छात्र नीचे दिए कोर्सों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बीए इन विजुअल आर्ट्स
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स
बैचलर ऑफ डिजाइन