ट्रैवल पसंद करने वाले और इस शौक को पैशन में बदलने की चाहत रखने वाले ट्रैवल से संबंधित किसी कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। भारत में कई संस्थान है जो ट्रैवल और टूरिज्म में निम्नलिखित कोर्स ऑफर करते हैं। इन कोर्सेस में डिग्री, डिप्लोमा और कई तरह से सर्टिफिकेट कोर्स शामिल है। आज हम ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस कोर्स को आप कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं और ट्रैवल और टूरिज्म से जुड़ी सभी बुनियादी बातों के बारे में सिखाया और पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र कई क्षेत्रों में कार्य करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए कोर्स से संबंधित अन्य बाते जाने-
सर्टिफिकेट इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट 3 साल की अवधि वाला कोर्स है जिसे कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स में प्रवेश छात्र मेरिट और परीक्षा के माध्यम से ले सकते हैं। कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस 5000 से 10 लाख तक जा सकती है। कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करती है की आप किस संस्थान से कोर्स कर रहे हैं। सरकारी संस्थानों के मुकाबले प्राइवेट संस्थानों की कोर्स फीस ज्यादा अधिक होती है। इसी के साथ कोर्स की फीस संस्थान की रैंकिंग पर भी निर्भर करती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र ट्रैवल कंसलटेंट, ट्रैवल ऑपरेटर, मैनेजमेंट और फ्रीलांसर ट्रैवल कंसलटेंट के तौर पर साल का 2 से 7 लाख तक कमा सकते हैं। आइए इस कोर्स के बार में और जाने।
सर्टिफिकेट इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट : योग्यता
ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है।
इस कोर्स को करने के लिए छात्रों का कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है।
किसी भी स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स में प्रवेश ले सकता है। लेकिन छात्र को अंग्रेजी भाषा की समझ होनी चाहिए।
सर्टिफिकेट इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट : कॉलेज और फीस
- एसआरएम विश्वविद्यालय, चेन्नई : 35000 रुपये
- जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली : 16000 रुपये
- एथेना प्रशिक्षण अकादमी, बेंगलुरु : 40000 रुपये
- पनाचे अकादमी, अहमदाबाद : 70000 रुपये
- एडुग्लोब स्कूल ऑफ लर्निंग, मुंबई : 1,30,000 रुपये
सर्टिफिकेट इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट : कोर्स सिलेबस
क्रिटिकल रीजनिंग एंड प्रेजेंटेशन
- हिस्ट्री ऑफ टूरिज्म
- एवियशन मैनेजमेंट
- एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट
- हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
कम्युनिकेशन स्किल्स इन डिफरेंट लैंग्वेजेस
- लिटरेचर एंड कंटेंपरेरी इश्यूज
- बिजनेस स्टैटिसटिक्स
- एचआर मैनेजमेंट
- एयर फेयर एंड टिकटिंग रिलेटेड प्रैक्टिसेज
फंडामेंटल ऑफ टूरिज्म
- हिस्ट्री एंड फिलॉसफी ऑफ साइंस
- मैनेजमेंट
- मार्केटिंग प्रिंसिपल
- आईटी फॉर डिफरेंट बिजनेसेस
फाइनेंशियल अकाउंटिंग
- बिजनेस रेगुलेटरी फ्रेमवर्क
- लिटरेचर इन अदर लैंग्वेजेस अदर देन इंग्लिश
- ट्रैवल मैनेजमेंट
- ट्रैवल ज्योग्राफी
फंडामेंटल ट्रैवल प्रैक्टिसेज
- टूरिज्म इन इंडिया
- कल्चर एंड सिविलाइजेशन
- ट्रैवल एंड टूर ऑपरेशन मैनेजमेंट
- इवेंट मैनेजमेंट
सर्टिफिकेट इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट : जॉब
- ट्रैवल कंसलटेंट
- ट्रैवल ऑपरेटर
- मैनेजमेंट एंड एनालिसिस
- फ्रीलांस ट्रैवल कंसलटेंट
- टूर एसोसिएट एंड ऑपरेटर
- ट्रैवल एग्जीक्यूटिव
- फ्रीलांस ट्रैवल कंटेंट राइटर
- टूरिज्म सेल्स कंसलटेंट
सर्टिफिकेट इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
ट्रैवल एग्जीक्यूटिव : 5 लाख से 10 लाख रुपये सालाना
फ्रीलांस ट्रैवल कंटेंट राइटर : 1 लाख से 3.5 लाख रुपये सालाना
टूरिज्म सेल्स कंसलटेंट : 2.5 से 4.5 लाख रुपये सालाना