नई-नई भाषा किसे सीखना पसंद नहीं होता है। वो भी तब जब वह फॉरन लैंग्वेज हो तो भारतीयों में उसे सीखने की चाहत और बड़ जाती है। उसी तरह से कई छात्र हैं जो नई-नई भाषाओं को सीखना चाहते हैं पढ़ना चाहते हैं और इस कोर्स में आगे बढ़ना चाहते हैं इतना ही नहीं वह विदेशों में जाकर आगे की पढ़ाई कर सकते हैं या पढ़ा भी सकते है। इन सभी फॉरन लैंग्वजों में कई संस्थान डिग्री के साथ डिप्लोमा कोर्स भी करवात हैं। इन्हीं कोर्सेस में एक आज हम जिस कोर्स के बारे में बात करन जा रहे हैं वह कोर्स है सर्टिफिकेट इन स्पेनिश लैंग्वेज कोर्स। आइए कोर्स के बारे में विस्तार से जाने।
सर्टिफिकेट इन स्पेनिश कोर्स 6 महीने से एक साल का कोर्स है इस कोर्स को भारत के सबसे बड़े और अच्छे संस्थान करवाते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के कई टॉप कलेज जैसे हिंदू कॉलेज और रामजस कॉलेज इस कोर्स में सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर कर सकते हैं। इस कोर्स में प्रवेश कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स की फीस 5 हजार से 60 हजार तक जा सकती है। कोर्स करने के बाद छात्र ट्रांसलेटर, कंटेट राइटर, एंबेसी वर्कर और डाटा ऑफिसर के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों को इस भाषा में बोलना, पढ़ना, समझना और लिखना सिखाया जाता है। आइए कोर्स की योग्यता, कॉलेज और जॉब के बारे में जाने।
सर्टिफिकेट इन स्पेनिश : योग्यता
स्पेनिश लैंग्वेज कोर्स में सर्टिफिकेट कोर्स की इच्छा रखने वाले छात्र इस कोर्स में प्रवेश कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करना अनिवार्य है।
इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।
किसी भी स्ट्रीम के छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सर्टिफिकेट इन स्पेनिश : कॉलेज
- हिंदू कॉलेज, दिल्ली - 13,000 रुपये
- एमिटी स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज, नोएडा : 28,000 रुपये
- अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, शिलांग : 6,050 रुपये
- जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली : 9,000 रुपये
- केजे सोमैया बौद्ध अध्ययन केंद्र, मुंबई : 7,500 रुपये
- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक : 30,322 रुपये
- मराठवाड़ा मित्र मंडल कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पुणे : 19,000 रुपये
- रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय, कोलकाता : 2,840 रुपये
- रामजस कॉलेज, दिल्ली : 8,000 रुपये
- शारदा विश्वविद्यालय, नोएडा : 5,000 रुपये
- स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र : 7,780 रुपये
- रामकृष्ण मिशन संस्कृति संस्थान, कोलकाता : 2,540 रुपये
- मद्रास विश्वविद्यालय, चेन्नई : 58,000 रुपये
- राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर : 20,000 रुपये
- विवेकानंद कॉलेज, दिल्ली : 25,000 रुपये
- यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय, नासिक : 2,300 रुपये
विदेश के टॉप कॉलेज
- यूकैम मुरिका, स्पेन
- यूनिवर्सिडैड डी अल्काला मैड्रिड, स्पेन
- दूरस्थ शिक्षा केंद्र यूनाइटेड किंगडम
- प्रीपलाइन ब्रुकलाइन, यूएसए
- लिंगोसि
- टिया तुला सलामांका, स्पेन
- एल्टन इंस्टीट्यूट दुबई, यूएई
- कासा स्पेनिश स्कूल ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना
- फ्यूचर लर्न शंघाई, चीन
सर्टिफिकेट इन स्पेनिश : सिलेबस
- स्पेनिश टू ऑडियो- विजुअल मेथड : सोंग्स इन लिरिक्स
- स्पेनिश टू ऑडियो- विजुअल मेथड : फिल्म
- स्पेनिश इन द ट्रैवल एंड टूरिज्म सेक्टर
- बिजनेस सेक्टर
- इंट्रोडक्शन टू स्पेनिश
- चिल्ड्रन एंड एडोलिसेंट्स लिटरेचर
- स्टडी ऑफ द लैंग्वेज
- स्टडी ऑफ द लैंग्वेज, कल्चर एंड लिटरेचर
- डिसिप्लिन स्पेसिफिक इलेक्टिव
- हिस्पैनिक मीडिया स्टडीज
- इंट्रोडक्शन टू ट्रांसलेशन
सर्टिफिकेट इन स्पेनिश : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
कस्टमर सपोर्ट एडवाइजर के पद पर आप सालाना 2 से 3 लाख रुपये कमा सकते हैं।
ट्रांसलेटर के तौर पर आप साल का 4 से 5 लाख रुपये कमा सकते हैं।
इवेंट ऑर्गेनाइजर के रूप में आप साल का 4 से 5 लाख रुपये आराम से कमा सकते हैं।
टूरिस्ट गाइड के तौर पर 5 से 6 लाख रुपये साला का कमा सकते हैं।
टीचर के पद पर आपक साल का 3 से 4 लाख रुपये कमा सकते हैं।