How To Win Case Competitions B-School Quiz Entrepreneurship Creating Winning Strategy Presentations Tips बिजनेस स्कूल में एडमिशन आपको इस जिज्ञासा में डाल सकता है कि अपनी सीमाओं को विस्तार देने के लिए अगले कुछ महीनों में आपको क्या करना होगा। इसका जवाब आपको बी-स्कूल कॉम्पिटीशंस तक पहुंचा सकता है। ये कॉम्पिटीशंस आपको ऐसा प्लेटफॉर्म देते हैं जहां आप अपना टैलेंट शोकेस कर सकें, एक बेहतरीन एक्सेप्शनल नेटवर्क सिस्टम विकसित कर सकें और गोल्स हासिल करने के लिए एक कदम आगे बढ़ सकें।
ये स्टूडेंट्स को सीखने का अवसर देने के अलावा प्राइज जीतने का मौका भी देते हैं। अच्छी बात यह है कि ये कॉम्पिटीशंस अब प्रतिष्ठित बी-स्कूल्स तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि टियर 2 और टियर 3 शहरों के कॉलेजों के स्टूडेंट्स के लिए भी उपलब्ध हैं। इनमें से कई तो ऐसे हैं जिनमें किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं। एमबीए ग्रेजुएट्स के लिए ये अब एक बड़ी हाइलाइट बन चुके हैं और उन्हें इंटर्नशिप्स, स्कॉलरशिप्स, जॉब्स और अनुभव हासिल करने का एक प्रभावी और गैर-पारंपरिक तरीका उपलब्ध करवा रहे हैं।
कई तरह के कॉम्पिटीशंस
केस स्टडी कॉम्पिटीशन: यहां स्टूडेंट्स को असल जीवन की समस्याओं से रू-ब-रू करने के साथ उनके समाधान निकालने का अवसर मिलता है। एचयूएल एलआईएमई, एचयूएल टेकटॉनिक, टीवीएस क्रेडिट एपिक और ऑप्टम स्ट्रैटेथॉन इसके कुछ उदाहरण हैं जो इस वर्ष होने वाले हैं।
आइडिएशन या आंत्रप्रेन्योरशिप: स्टूडेंट्स से कुछ असाधारण कॉन्सेप्ट की डिमांड करके ये उनकी विचार क्षमता को परखते हैं। मिंत्रा स्टाइलबिज, पेप्सीको डेयर टु डू मोर चैलेंज, रियलमी पैसा यूपीआई चैलेंज और रिलायंस टीयूपी आइडिएशन बेस्ड कॉम्पिटीशंस के उदाहरण हैं।
क्विज कॉम्पिटीशन: रिलायंस क्विजएथॉन, केपजैमिनी ला निआक जैसे क्विज कॉम्पिटीशन स्टूडेंट्स में बिजनेस की समझ को टेस्ट करने के लिए तैयार किए जाते हैं।
तीन कारण हिस्सा लेने के
असल टैलेंट शो: इन कॉम्पिटीशंस में रियल लाइफ प्रॉब्लम्स सॉल्व करते हुए स्टूडेंट्स को अपनी स्किल्स और टैलेंट को शोकेस करने का मौका मिलता है। जीते गए अवॉर्ड्स आपको एकेडमिक और प्रोफेशनल गोल्स हासिल करने में मदद करते हैं।
टॉप एम्प्लॉयर्स से जुड़ें: एमबीए केस कॉम्पिटीशंस केवल आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित कॉलेजों के लिए ही नहीं बल्कि टीयर 2 व टीयर 3 कॉलेजों के स्टूडेंट्स काे भी गूगल, मारिको, आरपीजी, अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी टॉप कंपनीज के रिक्रूटर्स से कनेक्ट करने का मौका देते हैं।
रेज्यूमे को मजबूत बनाएं: योग्य उम्मीदवारों की पहचान उनकी दूरदर्शिता से की जाती है। अपने अचीवमेंट्स दिखाने के लिए केवल पारंपरिक रेज्यूमे पर निर्भर न रहें। अपने अवॉर्ड्स को सोशल मीडिया पर प्रदर्शित करें और सर्च इंजन को आपका रेज्यूमे तैयार करने दें।