Career Options After 10th How To Choose Subjects : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आने ही घोषित करने वाला है। ऐसे में 11वीं में प्रवेश लेने वाले कई स्टूडेंट्स के सामने सब्जेक्ट चूज करने की चुनौती रहती है, क्योंकि वर्तमान समय में प्रोफेशनल कोर्स की भरमार है। कई बार सब्जेक्ट चयन में गलत निर्णय लेने के बाद कॅरियर में पछतावा भी होता है। 10वीं के बाद स्टूडेंट्स सब्जेक्ट चयन को लेकर परिवार और दोस्तों से सलाह-मश्विरा भी करते हैं, जबकि स्टूडेंट्स को इन तीन बातों पर फोकस करना चाहिए- इंटेलीजेंसी, पर्सनॉलिटी और इंटरेस्ट। यानी स्टूडेंट्स को अपनी रुचि के अनुसार सब्जेक्ट का चयन करना चाहिए। नई शिक्षा नीति में करीब 25 हजार फील्ड हैं। डीबी स्टार स्टूडेंट्स को एक्सपर्ट के माध्यम से सब्जेक्ट सिलेक्ट करने में किन बातों का ध्यान रखें ये गाइड करने का प्रयास कर रहा है।
10वीं के बाद करियर के अच्छे ऑप्शन
स्टूडेंट्स को 15 साल बाद अपनी पोजीशन को ध्यान में रखकर सब्जेक्ट का चयन करना चाहिए। कौन सा सब्जेक्ट अच्छा लगता है। स्वयं आत्ममंथन कर उसका चयन करना चाहिए। अगर लोगों से बातचीत, मिलना-जुलना अच्छा लगता है तो मार्केटिंग, टीचिंग, पीआर की फील्ड चुनने का फैसला आपके लिए बेहतर कॅरियर ऑप्शन हो सकता है। अगर रिसर्च में रुचि है तो फिर साइंस आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। स्टूडेंट्स यदि ऐसे करेंगे तो उन्हें सब्जेक्ट चुनने में काफी आसानी होगी।
करियर के लिए विशेषज्ञों की मदद लें
10वीं के बाद विषय चयन और 12वीं के बाद कॅरियर गाइडेंस की योजना बनाने वाले छात्रों को विशेषज्ञों की मदद लेनी चाहिए। निर्णय आईक्यू, व्यक्तित्व और रुचि पर आधारित होना चाहिए। ऐसा करने से आपको एक अच्छे करियर चुनने का विकल्प मिल सकता है।
पंसदीदा क्षेत्र के सफल लोगों से मिलें
किसी भी फील्ड को भविष्य के रूप में चुनने से पहले संबंधित जरूरी जानकारी ले लें। इसके लिए पंसदीदा क्षेत्र के सफल लोगों से मिलकर उनसे सलाह लेना चाहिए। अपनी क्षमता को पहचानकर ही किसी भी फील्ड का चुनाव करना चाहिए।
करियर के लिए सोच का दायरा बढ़ाएं
12वीं क्लास के बाद स्टूडेंट्स अपनी सोच का दायरा छोटा न रखें। जिस ब्रांच में मौका मिले उसमें प्रवेश लें। नई शिक्षा नीति में बहुत सारी फील्ड हैं, जिनमें बच्चे अपनी रुचि के अनुसार उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं।