Career Option After 12th Arts Commerce Science 12वीं के बाद आर्ट्स कॉमर्स साइंस में करियर कैसे बनाएं जानिए

Career Option After 12th Arts Commerce Science Courses Benefits : कक्षा 12वीं के बाद क्या करना है सवाल के जवाब में अक्सर नीट, जेईई या सीए ही कहा जाता है। इन कोर्सेज के परे अगर कुछ सोचा भी जाता है तो बीबीए, बीए जैसे नाम ह

Career Option After 12th Arts Commerce Science Courses Benefits : कक्षा 12वीं के बाद क्या करना है सवाल के जवाब में अक्सर नीट, जेईई या सीए ही कहा जाता है। इन कोर्सेज के परे अगर कुछ सोचा भी जाता है तो बीबीए, बीए जैसे नाम ही याद आते हैं। लेकिन अब कॅरियर में नए ऑप्शन तेजी से आ रहे हैं। ये कोर्स अब जयपुर में उपलब्ध हैं और चाहे तो आप बाहर मेट्रो सिटीज में जाकर कॅरियर को नई उड़ान दे सकते हैं। हम इस नए सेशन पर एक्सपर्ट की मदद से वो नए अवसर लाया है। जिनके जरिए अपना भविष्य बेहतर कर सकते हैं। प्रोफेशनल एजुकेशन एग्जाम चल रहे हैं। सीबीएसई का रिजल्ट आने वाला है। ऐसे में ये वो 8 नए कोर्स हैं जो आने वाले समय को देखते हुए आपको बेहतर नौकरी के विकल्प प्रदान करेगा।

Career Option After 12th Arts Commerce Science 12वीं के बाद आर्ट्स कॉमर्स साइंस में करियर कैसे बनाएं

12वीं के बाद आर्ट्स ह्यूमैनिटीज में करियर कैसे बनाएं
कोर्स: लिबरल आर्ट्स
अवधि: 3 साल
फायदा : लिबरल आर्ट्स प्रोग्राम में सोशल साइंस, नेचुरल साइंस, ह्यूमैनिटीज व परफॉर्मिंग आर्ट्स आदि विषय कवर होते हैं। यह कोर्स 12वी के बाद किया जा सकता है। इससे रिसर्च, एनालिटिकल, प्रॉब्लम सॉल्विंग व ओरल स्किल्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। कोर्स के बाद एडवरटाइजिंग, मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, टेक्निकल राइटर, वेब डवलपर जैसे स्ट्रीम में नौकरी के विकल्प मिलेंगे।

कोर्स : पब्लिक पॉलिसी प्रोग्राम
अवधि : 2 साल
फायदा : किसी भी पॉलिसी को एक्शन में लाने से पहले उससे जुड़ी पूरी मंत्रणा की जाती है। उसके बाद ही सरकार वो आम जन के लिए लाती है। यह कोर्स मुख्यत: छात्रों को पब्लिक डीलिंग के बारे में सिखाता है। इसको आईआईएम जैसे इंस्टीट्यूट से किया जा सकता है। इस प्रोफाइल के कैंडिडेट्स की जरूरत प्राइवेट व गवर्नमेंट सेक्टर में होती है।

12वीं के बाद साइंस में करियर कैसे बनाएं
कोर्स : ब्लॉक चैन
अवधि : 1 साल से शुरू
अवधि : 6 महीने से शुरू
फायदा : आईआईटी कानपुर ने ब्लॉक चैन में प्रोफेशनल सर्टिफिकेट प्रोग्राम की शुरुआत की है। जहां उन्हें ब्लॉक चैन के फंडामेंटल व टेक्निकल पहलुओं के बारे में बताया जाएगा। इस कोर्स में स्वास्थ्य सेवा, फिनटेक, सप्लाई चैन मैनेजमेंट आदि सेक्टर के असल माहौल में काम करने का मौका दिया जाएगा। इस प्रोफेशन की डिमांड देश की नहीं बल्कि देशों में काफी बड़ चुकी है।

कोर्स : मेटावर्स सर्टिफिकेट कोर्स
अवधि : 6 महीने से शुरू
फायदा : इस कोर्स के बाद कैंडिडेट मेटावर्स क्रिएटर बन सकता है। जिसमें 2डी एनिमेशन, इंटरेक्टिव 3डी तत्वों को विकसित करना और वर्चुअल रियलिटी व मिक्स्ड रियलिटी को समझना कोर्स में शामिल हैं। इसके अलावा, आप यूनिटी प्लेटफॉर्म पर गेम डवलपमेंट सीख सकते हैं।

कोर्स: हेरिटेज साइंस एंड टेक
अवधि: 2 साल
फायदा : आईआईटी हैदराबाद ने हेरिटेज साइंस एंड टेक कोर्स की शुरुआत की है। जिस कोर्स की शुरुवात 22 अगस्त से होगी। इसमें योग की साइंस व टेक्नोलॉजी, लैंग्वेज प्रोसेसिंग व विरासत वास्तुकला का संरक्षण और पुनर्निर्माण जैसे तीन स्पेशलाइसेशन शामिल होंगे। 2 वर्ष का यह कोर्स ऑनलाइन ही आयोजित होगा। छात्र चाहे तो एक साल पहले और दूसरा साल बाद में कर सकता है।

12वीं के बाद कॉमर्स में करियर कैसे बनाएं
कोर्स : एसोसिएशन ऑफ सर्टिफाइड चार्टर्ड एकाउंटेंट्स
अवधि : 3 साल
फायदा : एसीसीए योग्यता के साथ, छात्र अपनी इच्छा अनुसार व्यवसाय और प्रबंधन के किसी भी क्षेत्र में प्रवेश ले सकते हैं। एसीसीए हाई लेवल क्वालिफिकेशन कोर्स है जो डिग्री करने के बराबर है। इस कोर्स के बाद 180 देशों में नौकरी मिल सकती है। एसीसीए क्वालिफिकेशन में बिजनेस के फाइनेंशियल स्टेटमेंट, मैनेजमेंट अकाउंटिंग, बिन्सेस टैक्सेशन व ऑडिट को गिना जाता है।

कोर्स : बैचलर्स इन वोकेशनल सर्विसेज
अवधि : 1 से 3 साल
फायदा : नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत यूजीसी ने बीवोक (बैचलर्स इन वोकेशनल सर्विसेज) कोर्स की शुरुआत की है। जिसमें छात्र डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा व बीवोक डिग्री के जरिए 3 साल में कर सकते हैं। इसमें छात्र अंतराल के साथ भी यह पूरा कर सकते हैं। यह ऑटोमोबाइल, एंटरटेनमेंट, मार्केटिंग, एग्रीकल्चर जैसे सेक्टर में किया जा सकता है।

कोर्स : क्लाउड कंप्यूटिंग
अवधि : 8 माह
फायदा : कोर्स में छात्रों को क्लाउड कंप्यूटिंग में फाइल स्टोरेज, वेब सर्वर, डेटा प्रोसेसिंग सर्विस व एप्लीकेशन से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। जिसके बाद गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एपल जैसी कम्पनीज में जॉब करने के विकल्प खुल जाएंगे।

deepLink articlesTop Law Colleges in India 2022 भारत के टॉप लॉ कॉलेज की लिस्ट

deepLink articlesUPSC Exam Tips: IAS बनने के लिए कितने घंटे पढ़ें, जानिए सही स्ट्रैटजी

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Career Option After 12th Arts Commerce Science Courses Benefits : What to do after class 12th The answer to the question is often called NEET, JEE or CA. Even if some thought is given beyond these courses, only names like BBA, BA are remembered. But now new career options are coming fast. These courses are now available in Jaipur and if you want, you can give a new flight to your career by going to metro cities outside. We have brought that new opportunity with the help of experts on this new session. Through which you can make your future better. Professional education exams are going on. CBSE result is about to come. In such a situation, these are the 8 new courses which will provide you better job options in view of the coming time.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+