पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन टैक्स मैनेजमेंट 2 साल की अवधि का फुल टाइम कोर्स है। इस कोर्स में छात्रों को टैक्स से संबंधित गहन जानकारी प्रदान की जाती है। जिसमें की सेल्स टैक्स, सर्विस टैक्स, वीएटी, सेंट्रेल एक्साइज और इनकम टैक्स से जुड़ी थ्योरिटिकल व प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन टैक्स मैनेजमेंट से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।
• कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन टैक्स मैनेजमेंट
• कोर्स का प्रकार- पीजी प्रोग्राम
• कोर्स की अवधि- 2 साल
• एलिजिबिलिटी- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री
• एडमिशन प्रोसेस- मेरिट बेस्ड/ एंट्रेंस एग्जाम
• कोर्स फीस- 50,000 से 1,50,000 तक
• अवरेज सैलरी- 4 लाख से 9 लाख तक सालाना
• जॉब प्रोफाइल- वेल्थ मैनेजर, फाइनेंशियल एडवाइजर, टैक्स कंस्लटेंट आदि।
• रिक्रूटर्स- टैक्स मैनेजमेंट, टैक्सेशन, अकांउटेंसी, टैक्स कंस्लटेंसी आदि।
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन टैक्स मैनेजमेंट: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
• उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
• ग्रेजुएशन की डिग्री में कम से कम 55% अंक होने चाहिए।
• जबकि आरक्षित वर्गों को इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 5% अंक की छूट दी जाती है।
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन टैक्स मैनेजमेंट: एडमिशन प्रोसेस
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन टैक्स मैनेजमेंट में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करता है। कुछ कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है तो कुछ कॉलेज में मेरिट लिस्ट के आधार पर।
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन टैक्स मैनेजमेंट कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है।
चरण 4 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें।
चरण 5 फीस जमा होने के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
• आधार कार्ड
• पेन कार्ड
• 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
• जन्म प्रमाण पत्र
• डोमिसाइल
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन टैक्स मैनेजमेंट: एंट्रेंस एग्जाम
CAT (कॉमन एडमिशन टेस्ट)
XAT (जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट)
TISSNET (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस नेशनल एंट्रेंस टेस्ट)
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन टैक्स मैनेजमेंट: टॉप कॉलेज और उनकी फीस
फैक्लटी ऑफ लॉ, बीएचयू- फीस 20,000
सिम्बायोसिस लॉ स्कूल- फीस 19,000
सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय- फीस 54,000
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय- फीस 40,000
एनएसओयू- फीस 9,300
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन टैक्स मैनेजमेंट: सिलेबस
पेपर 1
- इनकम टैक्स
- वेल्थ टैक्स
- लॉ अफेक्टिंग टैक्सेशन
पेपर 2
- सेंट्रल एक्साइज एक्ट 1944
- वेल्यू एडिड टैक्स एक्ट
पेपर 3
- बुककीपिंग
- अकांउटेंसी
- मैनेजमेंट अकांउटिंग
पेपर 4
- एडवांस इनक्म टैक्स
- कस्टम एक्ट 1962
- सर्विस एक्ट
पेपर 5
- सेंट्रल सेल्स टैक्स
- स्टेट माइनर टैक्स
- कंपनी एक्ट
- फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट
- प्रोजेक्ट
- वाइवा
पेपर 6
- स्किल्स बिल्डिंग एक्टीवीटी
- कंप्लसरी मूट्स
- ड्राफ्टिंग जर्नल्स
- फील्ड विजिट्स
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन टैक्स मैनेजमेंट: जॉब प्रोफाइल और सैलरी
इस कोर्स को सफलतापूर्वक करने के बाद उम्मीदवार सरकारी क्षेत्र के अलावा प्राइवेट क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं। यदि बात करें सैलरी की तो हर क्षेत्र में हर जॉब प्रोफाइल में अनुभव के अनुसार सैलरी दी जाती है।
अकाउंटेंट- सैलरी 3 से 5 लाख तक
अस्सिटेंट वेल्थ मैनेजर- सैलरी 3 से 6 लाख तक
फाइनेंशियल एडवाइजर- सैलरी 4 से 7 लाख तक
टैक्स कंस्लटेंट- सैलरी 2 से 8 लाख तक