पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योगा थेरेपी एक साल की अवधि का कोर्स है। इस कोर्स में छात्रों को योगा थेरेपी से संबंधित प्रैक्टिकल व थ्योरेटिकल नॉलेज दी जाती है। बता दें कि भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी योगा थेरेपी में करियर स्कोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पीजीडी इन योगा थेरेपी कोर्स उन इच्छुक उम्मीदवारों के लिए डिजाइन किया गया है जो कि योगा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं या प्रोफेशनल तरीके से काम करना चाहते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीजी डिप्लोमा इन योगा थेरेपी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी, सैलरी क्या होगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।
• कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योगा थेरेपी
• कोर्स का प्रकार- पीजी डिप्लोमा
• कोर्स की अवधि- 1 साल
• एलिजिबिलिटी- न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री
• एडमिशन प्रोसेस- मेरिट बेस्ड/ एंट्रेंस एग्जाम बेस्ड
• कोर्स फीस- लगभग 50,000
• अवरेज सैलरी- 6,00,000
• जॉब प्रोफाइल- न्यूरोपैथी टीचर, योगा इंस्ट्रक्टर, योगा थेरेपिस्ट, योगा टीचर, रिसर्च आदि।
• जॉब फील्ड- आयुर्वेदिक केंद्र, प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, चिकित्सीय केंद्र, सरकारी अस्पताल, रिहैबिलिटेशन केंद्र आदि।
पीजी डिप्लोमा इन योगा थेरेपी: एलिजिबिलिटी
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है।
- ग्रेजुएशन की डिग्री में न्यूनतम 50% अंक होने अनिवार्य है।
- जिन उम्मीदवारों ने अपनी ग्रेजुएशन योगा से संबंधित विषयों में की हो उनको इस कोर्स में एडमिशन के लिए प्राथमिकता दी जाती है।
पीजीडी इन योगा थेरेपी: एडमिशन प्रोसेस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योगा थेरेपी में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करता है। कुल कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के बाद काउंसलिंग पर आधार पर होते हैं। तो कुछ संस्थान ग्रेजुएशन डिग्री में उम्मीदवार के अंकों के आधार पर यानि की मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन देते हैं।
पीजीडी इन योगा थेरेपी कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है
चरण 4 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें
चरण 5 फीस जमा होना के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- डोमिसाइल
पीजीडी इन योगा थेरेपी: एंट्रेंस एग्जाम
- टीएएनसीईटी
- बीएचयू पीईटी
- सीयूसीईटी
- डीयूईटी
पीजी डिप्लोमा इन योगा थेरेपी: सिलेबस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योगा थेरेपी दो साल की अवधि का कोर्स है। ईयर अनुसार विषयों की सूची निम्नलिखित है।
फर्स्ट ईयर
- योगा थेरेपी
- योगा थेरेपी टेक्निक
- हिटोपैडिसा
- इंट्रोडक्शन टू साइकोलॉजी
- फील्ड स्टडी एंड थिसिस
- हिस्ट्री ऑफ योगा
- एनाटॉमी ऑफ़ ह्यूमन बॉडी
सेकेंड ईयर
- स्पोकन संस्कृत एंड इंग्लिश
- हीलिंग टेक्निक
- हीलिंग थ्रू योगा
- डिजाइन ऑफ एक्सपेरिमेंट
- एर्गोनॉमिक्स
- ऑरिजन ऑफ योगा
- साइकोलॉजी इन विविड एनवायरनमेंट
पीजी डिप्लोमा इन योगा थेरेपी: टॉप कॉलेज और उनकी फीस
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, पंजाब- फीस 5,040
- अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई- फीस 49,000
- एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा- फीस 1.38 लाख
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर- फीस 2.40 लाख
- रांची विश्वविद्यालय, रांची- फीस 2,850
- कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, महाराष्ट्र- फीस 1.16 लाख
- एसजीटी विश्वविद्यालय, हरियाणा- फीस 1.13 लाख
- योग के लिए सिम्बायोसिस सेंटर, पुणे- फीस 74,000
- जीडी गोयनका विश्वविद्यालय, हरियाणा- फीस 21,400
- स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान, बैंगलोर- फीस 32,100
पीजी डिप्लोमा इन योगा थेरेपी: जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज
- योगा इंस्ट्रेक्टर- सैलरी 4,00,000
- एजुकेटर- सैलरी 6,00,000
- योगा थेरेपिस्ट- सैलरी 6,20,000
- रिसर्चर- सैलरी 5,20,000