पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग ऑफ इंग्लीश दो साल की अवधि का फुल टाइम कोर्स है। ये कोर्स उन इच्छुक उम्मीदवारों के लिए डिजाइन किया गया है जो कि इंग्लीश टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं या प्रोफेशनल तरीके से काम करना चाहते हैं। पीजीडी इन टीचिंग ऑफ इंग्लीश कोर्स में छात्रों को टीचिंग ऑफ इंग्लीश से संबंधित प्रैक्टिकल व थ्योरेटिकल नॉलेज दी जाती है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीजी डिप्लोमा इन टीचिंग ऑफ इंग्लीश से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी, सैलरी क्या होगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।
• कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग ऑफ इंग्लीश
• कोर्स का प्रकार- पीजी डिप्लोमा
• कोर्स की अवधि- 1 साल
• एलिजिबिलिटी- न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री
• एडमिशन प्रोसेस- मेरिट बेस्ड
• कोर्स फीस- 7,500 से 10,000 तक (सेमेस्टर अनुसार)
• अवरेज सेलरी- सालाना 2,00,000 से 3,00,000 तक
• जॉब प्रोफाइल- इंग्लीश टीचर, लिंग्विस्टिक एक्सपर्ट, टीचर ट्रेनर, कंटेंट राइटर, कंटेंट एडिटर आदि।
• जॉब फील्ड- टीचिंग, हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवल, एविएशन, बीपीओ, केपीओ, जर्नलिज्म, कॉपीराइटर, एडिटर, कंटेंट डेवलपर आदि।
पीजी डिप्लोमा इन टीचिंग ऑफ इंग्लीश: एलिजिबिलिटी
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंग्लीश और लिटरेचर से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है।
- ग्रेजुएशन की डिग्री में न्यूनतम 50% अंक होने अनिवार्य है।
पीजीडी इन टीचिंग ऑफ इंग्लीश: एडमिशन प्रोसेस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग ऑफ इंग्लीश में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करता है। ज्यादातर संस्थान ग्रेजुएशन डिग्री में उम्मीदवार के अंकों के आधार पर यानि की मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन देते हैं।
पीजीडी इन टीचिंग ऑफ इंग्लीश कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चरण 1 कॉलेज की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है
चरण 4 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें
चरण 5 फीस जमा होना के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।
चरण 6 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी होने के बाद कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाती है।
चरण 7 मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद उम्मीदवार फीस सबमिट कर अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं।
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- डोमिसाइल
पीजी डिप्लोमा इन टीचिंग ऑफ इंग्लीश: सिलेबस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग ऑफ इंग्लीश एक साल की अवधि का कोर्स है जिसे दो सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। सेमेस्टर अनुसार विषयों की सूची निम्नलिखित है।
सेमेस्टर 1
- एरिया ऑफ स्टडी
- इंग्लिश लैंगुएज टीचिंग
- लिंग्विस्टिक्स
- मॉर्डन ग्रामर
- फोनेटिक्स एंड स्पोकन इंग्लिश
- लिट्रेचर
सेमेस्टर 2
- द यूज ऑफ इंग्लिश
- प्रिंसिपल ऑफ लैंगुएज टीचिंग
- टेस्टिंग लैंगुएज एंड लिटरेचर
- स्टाइलिस्टिक्स
- इंडियन राइटिंग इन इंग्लिश 1
- इंडियन राइटिंग इन इंग्लिश 2
- जनरल इंग्लिश लिंग्युसटिक्स
- फोनेटिक्स
पीजी डिप्लोमा इन टीचिंग ऑफ इंग्लीश: टॉप कॉलेज और उनकी फीस
- एल्फ यूनिवर्सिटी लखनऊ - फीस 6200
- अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद - फीस 11500
- कॉलेज ऑफ बेसिक साइंस एंड ह्यूमैनिटीज, हरियाणा - फीस 9000
- भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय सोनीपत, हरियाणा - फीस 11000
- खाटू श्याम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली - फीस 18000
- गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा - फीस 62,5000
- अन्नामलाई विश्वविद्यालय चिदंबरम - फीस 2,085
पीजी डिप्लोमा इन टीचिंग ऑफ इंग्लीश: जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज
- इंग्लीश टीचर- सैलरी 3 लाख
- लिंग्विस्टिक एक्सपर्ट- सैलरी 2.5 लाख
- टीचर ट्रेनर- सैलरी 5 लाख
- कंटेंट राइटर- सैलरी 4 लाख
- कंटेंट एडिटर- सैलरी 5.2 लाख