पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट 1 साल की अवधि का फुल टाइम कोर्स है। इस कोर्स में छात्रों को दवाईयों के प्रबंधन से संबंधित ज्ञान प्रदान किया जाता है। पीजीडी इन फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट कोर्स में छात्रों को दवाईयों से जुड़ी थ्योरिटिकल और प्रैक्टिकल दोनों प्रकार की नॉलेज दी जाती है कि दवाई बनती कैसे हैं किस बीमारी में कौन सी दवाई लेने चाहिए।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीजी डिप्लोमा इन फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।
• कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट
• कोर्स का प्रकार- पीजी डिप्लोमा
• कोर्स की अवधि- 1 साल
• एलिजिबिलिटी- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री
• एडमिशन प्रोसेस- मेरिट बेस्ड/ एंट्रेंस एग्जाम
• जॉब प्रोफाइल- ड्रग कॉस्ट अकाउंटेंट, ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजर, मार्केट रिसर्चर एंड ड्रग डेवलेपर, फार्मास्यूटिकल डिस्ट्रीब्यूटर, सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर, सेल्स मैनेजर, सेल्फ मार्केटिंग एंड डिस्ट्रीब्यूटरशिप आदि।
• जॉब फील्ड- दवा निर्माण कंपनियां, स्वास्थ्य सेवा उद्योग, रिसर्च एवं शैक्षिक संस्थान, स्व रोजगार आदि।
पीजीडी इन फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
• उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
• ग्रेजुएशन की डिग्री में कम से कम 55% अंक होने चाहिए।
• जबकि आरक्षित वर्गों को इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 5% अंक की छूट दी जाती है।
• ग्रेजुएशन कर रहे अंतिम सेमेस्टर के छात्र भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पीजीडी इन फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट: एडमिशन प्रोसेस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करता है। कुछ कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है तो कुछ कॉलेज में मेरिट लिस्ट के आधार पर।
पीजीडी इन फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है।
चरण 4 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें।
चरण 5 फीस जमा होने के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
• आधार कार्ड
• पेन कार्ड
• 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
• जन्म प्रमाण पत्र
• डोमिसाइल
पीजीडी इन फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट: टॉप कॉलेज
• एसआईईएस कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज - एसआईईएससीओएमएस, मुंबई
पीजीडी इन फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट: सिलेबस
सेमेस्टर I
• मार्केटिंग मैनेजमेंट
• फाइनेंशियल एंड कोस्ट अकाउंटिंग बिजनेस
• बिजनेस कम्युनिकेशन
• फार्मास्युटिकल मैन्युफेक्चरिंग
• प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट
• डिसिजन साइंस
• आईटी फॉर मैनेजमेंट एंड एक्सएल
• ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर
• फार्माकोलॉजी I
• एनाटॉमी और एप्लाइड फिजियोलॉजी
• व्यवसाय के कानूनी पहलू
सेमेस्टर 2
• वित्तीय प्रबंधन
• प्रोडक्ट और ब्रांड प्रबंधन
• मार्केटिंग मैनेजमेंट II
• बिजनेस कम्युनिकेशन
• फार्माकोलॉजी -II
• ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
• स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट
• ओटीसी मार्केटिंग
• प्रोडक्शन, लॉजिसटिक्स एंड स्पलाई चैन मैनेजमेंट
• रिसर्च मैथेडोलॉजी एंड मार्केट रिसर्च
• बौद्धिक संपदा अधिकार
• कॉरपोरेट गवर्नेंस, बिजनेस एथिक्स एंड ह्यूमन राइट्स
सेमेस्टर 3
• एकीकृत बाजार संचार
• बीमा
• विपणन रणनीति
• मेडिको मार्केटिंग
• अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और विपणन
• रेगुलेटरी मामले
• नैदानिक अनुसंधान
• उपभोक्ता ख़रीदना व्यवहार
• वित्त और लागत के अनुप्रयोग
• अस्पताल और प्रशासन
• अप्रत्यक्ष कराधान
• बिक्री और वितरण प्रबंधन
सेमेस्टर 4
• इनोवेशन
• परियोजना प्रबंधन
• व्यापार विकास
• कैप्स्टोन परियोजना
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट: जॉब प्रोफाइल
• ड्रग कॉस्ट अकाउंटेंट
• ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजर
• मार्केट रिसर्चर एंड ड्रग डेवलेपर
• फार्मास्यूटिकल डिस्ट्रीब्यूटर
• सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर
• सेल्स मैनेजर
• सेल्फ मार्केटिंग एंड डिस्ट्रीब्यूटरशिप
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट: जॉब फील्ड
• दवा निर्माण कंपनियां
• स्वास्थ्य सेवा उद्योग
• अनुसंधान एवं शैक्षिक संस्थान
• स्व रोजगार