पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन नैनोटेक्नोलॉजी में करियर (Career in Post Graduate Diploma in Nanotechnology)

नैनो टेक्नोलॉजी क्या है? नैनोटेक्नोलॉजी विज्ञान और इंजीनियरिंग के उन क्षेत्रों को दिया गया शब्द है जहां नैनोमीटर पैमाने में आयामों पर होने वाली घटनाओं का उपयोग सामग्री, संरचनाओं, उपकरणों और प्रणालियों के डिजाइन, लक्षण वर्णन, उत्पादन और अनुप्रयोग में किया जाता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीजी डिप्लोमा इन नैनोटेक्नोलॉजी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन नैनोटेक्नोलॉजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी, सैलरी क्या होगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं। बता दें कि पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन नैनोटेक्नोलॉजी एक साल की अवधि का फुल टाइम कोर्स है।

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन नैनोटेक्नोलॉजी में करियर

कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन नैनोटेक्नोलॉजी
कोर्स का प्रकार- पीजी डिप्लोमा
कोर्स की अवधि- 1 साल
एलिजिबिलिटी- न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री
एडमिशन प्रोसेस- मेरिट बेस्ड/ एंट्रेंस एग्जाम
जॉब प्रोफाइल- प्रोजेक्ट असिस्टेंट, एडमिन एंड अकांउट एग्जीक्यूटीव, प्रोजेक्ट इंजीनियर, सेल्स/ सर्विस इंजीनियर, रिसर्चर, लेक्चरर एंड प्रोफेसर, एडमिन एंड अकांउट एग्जीक्यूटिव आदि।
जॉब फील्ड- एनवायरमेंट इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर सेक्टर, मेडिसिन कंपनी, फुड एंड बेवरेज कंपनी, बायोटेक्नोलॉजी कंपनी, कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी, जेनेटिक्स, स्पेस रिसर्च सेंटर, फोरेंसिक साइंस लैब्स आदि।

पीजी डिप्लोमा इन नैनोटेक्नोलॉजी: एलिजिबिलिटी

  • उम्मीदवार के पास मैनेजमेंट से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है।
  • ग्रेजुएशन की डिग्री में न्यूनतम 50% अंक होने अनिवार्य है।
  • ग्रेजुएशन कर रहे अंतिम सेमेस्टर के छात्र भी इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पीजीडी इन नैनोटेक्नोलॉजी: एडमिशन प्रोसेस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन नैनोटेक्नोलॉजी में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करती है। इस कोर्स में एडमिशन कुछ कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है तो कुछ कॉलेज में मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है।

पीजीडी इन नैनोटेक्नोलॉजी कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है
चरण 4 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें
चरण 5 फीस जमा होना के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।

एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • डोमिसाइल

पीजी डिप्लोमा इन नैनोटेक्नोलॉजी: सिलेबस

  1. नैनो- बायोलॉजी
  2. नैनो- केमेस्ट्री
  3. नैनो- फिजिक्स
  4. नैनो- इंजीनियरिंग
  5. नैनो- इलेक्ट्रॉनिक्स
  6. नैनो- बायोटेक्नोलॉजी
  7. नैनो- कंप्यूटर्स
  8. नैनो- रिसर्च
  9. नैनो- एजुकेशन
  10. मास्टर थिसिस

पीजी डिप्लोमा इन नैनोटेक्नोलॉजी: टॉप कॉलेज और उनकी फीस

  • गुलबर्गा विश्वविद्यालय, गुलबर्ग
  • अय्या नादर जानकी अम्मल कॉलेज (स्वायत्त), शिवगंगा

पीजी डिप्लोमा इन नैनोटेक्नोलॉजी: जॉब प्रोफाइल

  • प्रोजेक्ट असिस्टेंट
  • एडमिन एंड अकांउट एग्जीक्यूटीव
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर
  • सेल्स/ सर्विस इंजीनियर
  • रिसर्चर
  • लेक्चरर एंड प्रोफेसर
  • एडमिन एंड अकांउट एग्जीक्यूटिव

पीजी डिप्लोमा इन नैनोटेक्नोलॉजी: जॉब फील्ड

  • एनवायरमेंट इंडस्ट्री
  • एग्रीकल्चर सेक्टर
  • मेडिसिन कंपनी
  • फुड एंड बेवरेज कंपनी
  • बायोटेक्नोलॉजी कंपनी
  • कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी
  • जेनेटिक्स
  • स्पेस रिसर्च सेंटर
  • फोरेंसिक साइंस लैब्स

नैनोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा में एडवांस कोर्स
पीएच.डी. (नैनो टेक्नोलॉजी)

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Post Graduate Diploma in Nanotechnology is a Diploma level Nanotechnology course. Nanotechnology is the study of manipulating matter on an atomic and molecular scale. Generally, Nanotechnology deals with structures sized between 1 to 100 nanometre in at least one dimension and involves developing materials or devices possessing at least one dimension within that size.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+