पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस दो साल की अवधि का फुल टाइम कोर्स है। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस कोर्स का उद्देश्य पारंपरिक और बुनियादी रेडियोलॉजी का प्रैक्टिकल नॉलेज देना है ताकि उम्मीदवार अपनी रेडियोलॉजी सीख सकें और उसकी प्रैक्टिस कर सकें। इस कोर्स में छात्रों को विभिन्न आधुनिक तकनीकों जैसे एमआरआई सीटी स्कैन आदि का थ्योरिटिकल व प्रैक्टिकल ज्ञान प्रदान किया जाता है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीजी डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी, सैलरी क्या होगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।
• कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस
• कोर्स का प्रकार- पीजी डिप्लोमा
• कोर्स की अवधि- 2 साल
• एलिजिबिलिटी- न्यूनतम 50% अंकों के साथ एमबीबीएस
• एडमिशन प्रोसेस- नेशनल लेवल एंट्रेंस टेस्ट
• कोर्स फीस- 2,00,000 से 6,00,000 तक
• अवरेज सेलरी- सालाना 4,00,000 से 12,00,000 तक
• जॉब प्रोफाइल- रेडियो डायग्नोसिस परफॉर्मर, एक्स रे तकनीशियन, सिनियर रेसिडेंट/कंस्लटेंट इन रेडियो डायग्नोसिस, लेक्चरर आदि।
• जॉब फील्ड- हॉस्पीटल, रिसर्च सेंटर, पैथोलॉजी लैब्स आदि।
पीजी डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस: एलिजिबिलिटी
- उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से एमबीबीएस की डिग्री होना आवश्यक है।
- एमबीबीएस की डिग्री में न्यूनतम 55% अंक होने अनिवार्य है।
- इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री के साथ-साथ कम से कम एक साल का कार्य अनुभव होना भी आवश्यक है।
पीजीडी इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस: एडमिशन प्रोसेस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करती है। इस कोर्स में एडमिशन ज्यादातर कॉलेज में नीट पीजी के स्कोर अनुसार होता है।
पीजीडी इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है
चरण 4 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें
चरण 5 फीस जमा होना के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- डोमिसाइल
पीजी डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस: एंट्रेंस एग्जाम
- नीट पीजी
- एम्स पीजी
- उत्तर प्रदेश पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा
- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
पीजी डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस: सिलेबस
- बेसिक साइंस रिलेटीड टू द स्पेशलिटी ऑफ रेडियो डायग्नोसिस
- रेसपिरेट्री सिस्टम
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआईटी) और हेपाटो-पित्त-अग्नाशय प्रणाली
- मैमोग्राफी और ब्रेस्ट इंटरवेंशन
- जेनिटो- यूरेनरी सिस्टम
- जनरल रेडियोलॉजी
- मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम
- अल्ट्रासाउंड
- कार्डियोवैस्कुलर रेडियोलॉजी
- सीटी
- एंजियोग्राफी
- एमआरआई
- न्यूरो रेडियोलॉजी
- रेडियोलॉजी एमेरजेंसी मेडिसिन
पीजी डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस कोर्स की सेमेस्टर अनुसार प्रैक्टिकल विषयों की सूची निम्नलिखित है
सेमेस्टर 1
- यूरो- रेडियोलॉजी
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रेडियोलॉजी
- प्लेन रेडियोग्राफी एंड रिपोर्टिंग
सेमेस्टर 2
- अल्ट्रासोनोग्राफी
- सीटी एंड एमआरआई
- स्पेशल इंवेसटिगेशन
सेमेस्टर 3
- मेग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग
- कंप्यूटराइजड टोमोग्राफी
- अल्ट्रासोनोग्राफी इंक्लूडिंग डोप्लर स्टडीज दो मंथ स्पेशल इंवेसटिगेशन
सेमेस्टर 4
- इंटरवेंशल प्रोसिजर
- न्यूक्लियर मेडिसिन
- कंवेशनल रेडियोलॉजी
पीजी डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस: टॉप कॉलेज और उनकी फीस
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज- फीस 1,31000
- अमृता विश्व विद्यापीठम- फीस 1,22000
- केजीएमयू लखनऊ- फीस 54,600
- एमएमएसी दिल्ली- फीस 50,000
- एलएचएमसी दिल्ली- फीस 10,000
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी- फीस 40,000
पीजी डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस: जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज
सामान्य तौर पर, मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस में पीजी डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को प्रति वर्ष 2,00,000 से 10,00,000 तक की औसत सैलरी मिलती है।
- रेडियो डायग्नोसिस परफॉर्मर- सैलरी 6 से 8 लाख तक
- एक्स रे तकनीशियन- सैलरी 4 से 6 लाख तक
- सिनियर रेसिडेंट/कंस्लटेंट इन रेडियो डायग्नोसिस- सैलरी 8 से 10 लाख तक
- लेक्चरर- सैलरी 2 से 4 लाख तक