पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर मैनेजमेंट एक साल की अवधि का फुल टाइम कोर्स है। ये कोर्स छात्रों को सी, सी ++, इंटरनेट, जावा, ई-कॉमर्स आदि का गहन ज्ञान प्रदान करता है। पीजीडीसीएम कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र आईटी इंडस्ट्री में जॉब कर सकें। बता दें कि दिन-प्रतिदिन आईटी फर्मों में वृद्धि हो रही है जिस वजह से इस क्षेत्र में करियर स्कोप भी बढ़ता जा रहा है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर मैनेजमेंट से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी, सैलरी क्या होगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।
• कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर मैनेजमेंट
• कोर्स का प्रकार- पीजी डिप्लोमा
• कोर्स की अवधि- 1 साल
• एलिजिबिलिटी- न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री
• एडमिशन प्रोसेस- एंट्रेंस बेस्ड
• कोर्स फीस- 2,000 से 1,80,000 तक
• अवरेज सेलरी- सालाना 2,00,000 से 10,00,000 तक
• जॉब प्रोफाइल- तकनीकी कंसेल्टेंट, प्रोग्रामर, आईटी विशेषज्ञ, ग्राफिक डिजाइनर, वेब डिजाइनर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, सिस्टम विश्लेषक आदि।
• जॉब फील्ड- हॉस्पिटल, हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स, एजुकेशनल सेक्टर, बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री, कैमिकल इंडस्ट्री, रिसर्च फर्म आदि।
पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर मैनेजमेंट: एलिजिबिलिटी
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है।
- ग्रेजुएशन की डिग्री में न्यूनतम 50% अंक होने अनिवार्य है।
पीजीडी इन कंप्यूटर मैनेजमेंट: एडमिशन प्रोसेस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर मैनेजमेंट में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करता है। कुछ कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर किया जाता है तो कुछ कॉलेज ग्रेजुएशन डिग्री में उम्मीदवार के अंकों के आधार पर यानि की मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन देते हैं।
पीजीडी इन कंप्यूटर मैनेजमेंट कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है
चरण 4 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें
चरण 5 फीस जमा होना के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- डोमिसाइल
पीजीडी इन कंप्यूटर मैनेजमेंट: एंट्रेंस एग्जाम
- कैट: सीएटी या कॉमन एडमिशन टेस्ट
- मैट: एमएटी या मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट
- सीएमएटी (कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट)
- एसएनएपी
पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर मैनेजमेंट: सिलेबस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर मैनेजमेंट एक साल की अवधि का कोर्स है जिसे दो सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। सेमेस्टर अनुसार विषयों की सूची निम्नलिखित है।
सेमेस्टर 1
- इंट्रोडक्शन टू सी एंड सी ++लैंगुएज
- प्रोग्रामिंग यूजिंग विजुअल बेसिक
- एलिमेंट्स ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
- प्रैक्टिकल
सेमेस्टर 2
- बेसिक जावा
- एचटीएमएल
- वेब टेक्नोलॉजी इंक्लूडिंग ई-कॉमर्स
- डेटाबेस मैनेजमेंट एंड ओरेक्ल
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- प्रैक्टिकल
पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर मैनेजमेंट: टॉप कॉलेज और उनकी फीस
- आईबीएमआर, पुणे- फीस 10,000
- नारालकर इंस्टीट्यूट ऑफ करियर डेवलपमेंट एंड रिसर्च, पुणे- फीस 15,000
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इंडसर्च), पुणे - फीस 38,000
- नेविल वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, पुणे- फीस 20,000
पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर मैनेजमेंट: जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज
- सॉफ्टवेयर डेवलपर- सैलरी 4,00,000
- वेब डिजाइनर- सैलरी 2,35,000
- आईटी कंस्लटेंट- सैलरी 11,00,000
- सिस्टम एनालिस्ट- सैलरी 6,75,000