पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्लिनिकल डाटा मैनेजमेंट 1 साल की अवधि का कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स है। इस कोर्स को सैद्धांतिक ज्ञान प्राप्त करने और क्लिनिकल डेटा के प्रबंधन पर व्यावहारिक कौशल विकसित करने के लिए छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है। पीजीडी इन क्लिनिकल डाटा मैनेजमेंट कोर्स क्लिनिकल रिसर्च और डेटा प्रबंधन के सभी पहलुओं की व्यापक समझ प्रदान करता है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्लिनिकल डाटा मैनेजमेंट से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।
• कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्लिनिकल डाटा मैनेजमेंट
• कोर्स का प्रकार- पीजी डिप्लोमा
• कोर्स की अवधि- 1 साल
• एलिजिबिलिटी- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री
• एडमिशन प्रोसेस- मेरिट बेस्ड/ एंट्रेंस एग्जाम
• जॉब प्रोफाइल- क्लिनिकल डाटा कोऑर्डिनेटर, डाटा मैनेजर, डाटा वेलिडेशन असोसिएट, डाटाबेस प्रोग्रामर, मेडिकल कोडर, प्रोजक्ट टीम लीड, क्वालिटी कंट्रोल एंड क्वालिटी एश्योरेंस असोसिएट आदि।
• जॉब फील्ड- कॉलेज और विश्वविद्यालय, एडकल बिजनेस सॉल्यूशंस - बैंगलोर, जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ - हैदराबाद, लैब्स और अस्पताल, क्यूएनसी कंस्लटिंग - मुंबई, रिसर्च फील्ड आदि।
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन क्लिनिकल डाटा मैनेजमेंट: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
• उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
• ग्रेजुएशन की डिग्री में कम से कम 55% अंक होने चाहिए।
• जबकि आरक्षित वर्गों को इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 5% अंक की छूट दी जाती है।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्लिनिकल डाटा मैनेजमेंट: एडमिशन प्रोसेस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बुद्धिस्ट स्टडीज में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करता है। कुछ कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है तो कुछ कॉलेज में मेरिट लिस्ट के आधार पर।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्लिनिकल डाटा मैनेजमेंट कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है।
चरण 4 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें।
चरण 5 फीस जमा होने के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
• आधार कार्ड
• पेन कार्ड
• 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
• जन्म प्रमाण पत्र
• डोमिसाइल
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्लिनिकल डाटा मैनेजमेंट: टॉप कॉलेज
• इंस्टिट्यूट ऑफ़ गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज इंडिया - IGMPI, नॉएडा
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्लिनिकल डाटा मैनेजमेंट: सिलेबस
• इंट्रोडक्शन टू क्लिनिकल रिसर्च, रोल एंड रिस्पोंसिबिलिटी ऑफ की स्टेकहॉल्डर्स
• डेटा मैनेजमेंट का परिचय
• सीआरएफ डिजाइन विचार
• डाटा एंट्री, रिमोट डाटा एंट्री
• आईडेंटिफाई एंड मैनेजिंग डिस्पेंसरी
• डेटा प्रबंधन योजना
• इलेक्ट्रॉनिक डेटा कैप्चर
• ट्रैकिंग सीआरएफ डेटा
• लैब डेटा का प्रबंधन
• प्रतिकूल घटना डेटा एकत्र करना
• रिपोर्ट बनाना और डेटा स्थानांतरित करना
• केस स्टडी
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्लिनिकल डाटा मैनेजमेंट: जॉब प्रोफाइल
इस कोर्स को सफलतापूर्वक करने के बाद उम्मीदवार सरकारी क्षेत्र के अलावा प्राइवेट क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं। यदि बात करें सैलरी की तो हर क्षेत्र में हर जॉब प्रोफाइल में अनुभव के अनुसार सैलरी दी जाती है।
• क्लिनिकल डाटा कोऑर्डिनेटर
• डाटा मैनेजर
• डाटा वेलिडेशन असोसिएट
• डाटाबेस प्रोग्रामर
• मेडिकल कोड
• प्रोजक्ट टीम लीड
• क्वालिटी कंट्रोल एंड क्वालिटी एश्योरेंस असोसिएट
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्लिनिकल डाटा मैनेजमेंट: जॉब फील्ड
• कॉलेज और विश्वविद्यालय
• एडकल बिजनेस सॉल्यूशंस - बैंगलोर
• जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ - हैदराबाद
• लैब्स और अस्पताल
• क्यूएनसी कंस्लटिंग - मुंबई
• रिसर्च फील्ड