पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बुद्धिस्ट स्टडीज 1 साल की अवधि का फुल टाइम कोर्स है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है जो विशेष रूप से बौद्ध विषय में रुचि रखते हैं। बता दें कि बौद्ध अध्ययन यानि की बुद्धिस्ट स्टडीज को बुद्धोलॉजी ने नाम से भी जाना जाता है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बुद्धिस्ट स्टडीज से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।
• कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बुद्धिस्ट स्टडीज
• कोर्स का प्रकार- पीजी डिप्लोमा
• कोर्स की अवधि- 1 साल
• एलिजिबिलिटी- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री
• एडमिशन प्रोसेस- मेरिट बेस्ड/ एंट्रेंस एग्जाम
• जॉब प्रोफाइल- टीचर/ लेक्चरर, ऑफिस एग्जीक्यूटिव, एनजीओ, चैरिटी एंड वॉलंटरी ऑर्गेनाइजेशन, लीगल फर्म, मीडिया कंपनी आदि।
• जॉब फील्ड- कलाकृतियों की दुकानें, बौद्ध संग्रहालय, आर्ट गेलेरी, शैक्षणिक संस्थान, सांस्कृतिक केंद्र आदि।
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन बुद्धिस्ट स्टडीज: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
• उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
• ग्रेजुएशन की डिग्री में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
• जबकि आरक्षित वर्गों को इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 5% अंक की छूट दी जाती है।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बुद्धिस्ट स्टडीज: एडमिशन प्रोसेस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बुद्धिस्ट स्टडीज में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करता है। कुछ कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है तो कुछ कॉलेज में मेरिट लिस्ट के आधार पर।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बुद्धिस्ट स्टडीज कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है।
चरण 4 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें।
चरण 5 फीस जमा होने के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
• आधार कार्ड
• पेन कार्ड
• 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
• जन्म प्रमाण पत्र
• डोमिसाइल
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बुद्धिस्ट स्टडीज: टॉप कॉलेज
• कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, नागपुर
• लखनऊ विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बुद्धिस्ट स्टडीज: सिलेबस
• इंडियन बुद्धिस्ट फिलॉसफी
• बुद्धिजम का इतिहास
• पाली भाषा और लिटरेचर
• बुद्धिस्ट एथिक्स
• सामाजिक रूप से बौद्ध धर्म
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बुद्धिस्ट स्टडीज: जॉब प्रोफाइल
इस कोर्स को सफलतापूर्वक करने के बाद उम्मीदवार सरकारी क्षेत्र के अलावा प्राइवेट क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं। यदि बात करें सैलरी की तो हर क्षेत्र में हर जॉब प्रोफाइल में अनुभव के अनुसार सैलरी दी जाती है।
• टीचर/ लेक्चरर
• ऑफिस एग्जीक्यूटिव
• एनजीओ
• चैरिटी एंड वॉलंटरी ऑर्गेनाइजेशन
• लीगल फर्म
• मीडिया कंपनी
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बुद्धिस्ट स्टडीज: जॉब फील्ड
• कलाकृतियों की दुकानें
• बौद्ध संग्रहालय
• आर्ट गेलेरी
• शैक्षणिक संस्थान
• सांस्कृतिक केंद्र
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बुद्धिस्ट स्टडीज: हायर स्टडीज
एम.फिल. (बुद्धिस्ट स्टडीज)
पीएच.डी. (बुद्धिस्ट स्टडीज)