पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोस्टैटिसटिक्स 1 साल की अवधि का फुल टाइम कोर्स है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है जो विशेष रूप से जैव सांख्यिकी में काम करने की रुचि रखते हो। पीजीडी इन बॉयोस्टैटिसटिक्स के इस कोर्स में बायोलॉजी स्टैटिक्स से जुड़ी एप्लीकेशन स्टडी डिजाइन, डेटा क्लेकशन, डेटा विश्लेषण और इंटरप्रिटेशन शामिल है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बॉयोस्टैटिसटिक्स से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।
• कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोस्टेटिक्स
• कोर्स का प्रकार- पीजी डिप्लोमा
• कोर्स की अवधि- 1 साल
• एलिजिबिलिटी- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री
• एडमिशन प्रोसेस- मेरिट बेस्ड/ एंट्रेंस एग्जाम
• जॉब प्रोफाइल- टीचर एंड लेक्चरर, बायोस्टैटिस्टिक्स टीम लीडर, रिसर्च असिस्टेंट, हेल्थ ऑफिसर, एसिस्टेंट प्रोफेसर, क्लिनिकल डाटा मैनेजर, रिसर्च एसिस्टेंट, स्टडी लेबोरेटरी तकनीशियन आदि।
• रिक्रूटर्स- चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, दवाइयों की फैक्ट्री, सरकारी विभाग, शैक्षणिक संस्थान, स्वास्थ्य सर्वेक्षण संस्थान, जनगणना कार्यालय, आदि।
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन बायोस्टेटिक्स: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
• उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
• ग्रेजुएशन की डिग्री में कम से कम 55% अंक होने चाहिए।
• जबकि आरक्षित वर्गों को इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 5% अंक की छूट दी जाती है।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोस्टेटिक्स: एडमिशन प्रोसेस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोस्टेटिक्स में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करता है। कुछ कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है तो कुछ कॉलेज में मेरिट लिस्ट के आधार पर।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोस्टेटिक्स कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है।
चरण 4 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें।
चरण 5 फीस जमा होने के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
• आधार कार्ड
• पेन कार्ड
• 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
• जन्म प्रमाण पत्र
• डोमिसाइल
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोस्टेटिक्स: टॉप कॉलेज
• मदुरै कामराज विश्वविद्यालय, तमिल नाडु
• उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोस्टेटिक्स: सिलेबस
• इंट्रोडक्शन टू एपीडिमयोलॉजी
• मैथ्मेटिकल बैकग्राउंड ऑफ बायोस्टैटिस्टिक्स
• स्वास्थ्य संकेतक और हेल्थ सर्वेक्षण
• डेटा प्रबंधन और स्टैटिस्टिकल कंप्यूटिंग
• स्टैटिस्टिकल अनुमान के सिद्धांत
• मैथ्मेटिकल स्टैटिस्टिक
• क्लिनिकल बायोस्टेटिक्स
• रैखिक मॉडल
• श्रेणीबद्ध डेटा और सामान्यीकृत रैखिक मॉडल
• प्रोबेबिलिटी एंड डिस्ट्रीब्यूशन थ्योरी
• सर्वाइवल एनालिसिस
• बायोइनफॉरमैटिक्स
• बायेसियन स्टैटिस्टिकल तरीके
• बायोस्टेटिक्स में विशेष विषय
• बायोस्टैटिस्टिक्स में थीसिस
• बायोस्टैटिस्टिक्स में थीसिस
• बायोस्टैटिस्टिक्स में परियोजना
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोस्टेटिक्स: जॉब प्रोफाइल
इस कोर्स को सफलतापूर्वक करने के बाद उम्मीदवार सरकारी क्षेत्र के अलावा प्राइवेट क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं। यदि बात करें सैलरी की तो हर क्षेत्र में हर जॉब प्रोफाइल में अनुभव के अनुसार सैलरी दी जाती है।
• टीचर एंड लेक्चरआर
• बायोस्टैटिस्टिक्स टीम लीडर
• रिसर्च असिस्टेंट
• हेल्थ ऑफिसर
• एसिस्टेंट प्रोफेसर
• क्लिनिकल डाटा मैनेजर
• रिसर्च एसिस्टेंट
• स्टडी लेबोरेटरी तकनीशियन
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बायोस्टेटिक्स: जॉब फील्ड
• चिकित्सा और महामारी विज्ञान अनुसंधान केंद्र
• दवाइयों की फैक्ट्री
• सरकारी विभाग
• शैक्षणिक संस्थान
• स्वास्थ्य सर्वेक्षण संस्थान
• जनगणना कार्यालय