पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी दो साल की अवधि का फुल टाइम कोर्स है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीजी डिप्लोमा इन ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी, सैलरी क्या होगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी कोर्स ईएनटी (कान, नाक और गले) के क्षेत्र से संबंधित ज्ञान देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक विशेष कोर्स है जो कान, नाक, साइनस, स्वरयंत्र, मुंह, गले के साथ-साथ गर्दन और चेहरे की संरचना के रोगों का इलाज और प्रबंधन करता है। इस क्षेत्र में अंग इतने छोटे और नाजुक होते हैं कि छात्रों को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है।
• कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी
• कोर्स का प्रकार- पीजी डिप्लोमा
• कोर्स की अवधि- 2 साल
• एलिजिबिलिटी- एमबीबीएस
• एडमिशन प्रोसेस- मेरिट बेस्ड/ एंट्रेंस एग्जाम बेस्ड
• कोर्स फीस- 20,000 से 5,00,000 तक
• अवरेज सेलरी- सालाना 1,00,000 से 3,00,000 तक
• जॉब प्रोफाइल- ओटोलरींगोलॉजिस्ट, ईएनटी सर्जन, मेडिकल प्रोफेसर, आदि।
• जॉब फील्ड- मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय, नर्सिंग होम, फार्मा कंपनियां, रिसर्च इंस्टीट्यूट, सरकारी और प्राइवेट हेल्थकेयर यूनिट, डिफेंस सर्विस आदि।
पीजी डिप्लोमा इन ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी: एलिजिबिलिटी
- उम्मीदवारों के पास एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।
- साथ ही मेडिकल अस्पताल में कम से कम एक साल की इंटर्नशिप पूरी करनी चाहिए।
- एमबीबीएस में कम से कम 65% का न्यूनतम योग होना चाहिए।
पीजीडी इन ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी: एडमिशन प्रोसेस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करता है। कुल कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के बाद काउंसलिंग पर आधार पर होते हैं। तो कुछ संस्थान ग्रेजुएशन डिग्री में उम्मीदवार के अंकों के आधार पर यानि की मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन देते हैं।
पीजीडी इन ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है
चरण 4 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें
चरण 5 फीस जमा होना के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- डोमिसाइल
पीजीडी इन ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी: एंट्रेंस एग्जाम
- नीट पीजी
- एम्स पीजी
- डीएनबी पीडीसीईटी
पीजी डिप्लोमा इन ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी: सिलेबस
सेमेस्टर 1
- ऑडियोलॉजी
- फिजिलॉजी
- नोस एंड पेरानासाल साइंसिस
- इमेजिंग एंड रेडियोलॉजी
सेमेस्टर 2
- माइक्रोबायोलॉजी
- पैथालॉजी
- ईएनटी डिसऑर्डर
- स्कल बेस
सेमेस्टर 3
- फार्माकोलॉजी
- स्वरयंत्र एंड ट्रेकोब्रोनचियल ट्री
- न्यूक्लियर मेडिसिन
- ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी
सेमेस्टर 4
- एनेस्थीसिया इन ईएनटी
- कीमोथेरपी
- लेजर सर्जरी
- न्यूरोफिज़ियोलॉजी
पीजी डिप्लोमा इन ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी: टॉप कॉलेज और उनकी फीस
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर- फीस 1,49,700
- सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर- फीस 5,00,000
- बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर- फीस 20,000
- जेएसएस यूनिवर्सिटी, मैसूर- फीस 1,32,400
- अमृता विश्व विद्यापीठम- फीस 1,61,200
- प्रमुखस्वामी मेडिकल कॉलेज, आनंद- फीस 7,00,000
- सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू- फीस 92,000
- आदिचुंचनागिरी विश्वविद्यालय- फीस 3,94,500
- इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला- फीस 39,000
- बीएलडीई विश्वविद्यालय, बीजापुर- फीस 4,10,000
- एनआरआई मेडिकल कॉलेज, गुंटूर- फीस 6,39,000
- वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय, सूरत- फीस 9,50,000
- तंजावुर मेडिकल कॉलेज, तंजावुर- फीस 20,000
- श्री बी.एम. पाटिल मेडिकल कॉलेज, बीजापुर- फीस 12,25,000
- विजयनगर आयुर्विज्ञान संस्थान, बेल्लारी- शुल्क 47,800
- रंगराय मेडिकल कॉलेज, काकीनाडा- फीस 3,60,000
पीजी डिप्लोमा इन ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी: जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज
- ऑटोलरिंजोलॉजिस्ट - सैलरी 8,00,000
- ईएनटी सर्जन- सैलरी 13,00,000
- मेडिकल प्रोफेसर- सैलरी 10,50,000