MSc साइकेट्रिक नर्सिग में कैसे बनाएं करियर, जाने कॉलेज, कोर्स और फीस समेत पूरी डिटेल

शुरुआत से ही हम देखते आ रहे हैं कि अस्पतालों में डॉक्टर के बाद नर्स को सबसे अधिक महत्व दिया जाता है और उनका कार्य भी अधिक होता है। आपने ये भी देखा होगा कि हर स्पेशलाइजड सेक्शन के लिए अलग नर्स होती है। ऐसा क्यों होता है? ऐसा इसलिए है कि नर्सिंग केवल एक कोर्स नहीं है इसमें भी कई स्पेशलाइजड कोर्स है। जिसमें आप प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य तौर पर ये स्पेशलाइजड कोर्स आपको मास्टर के दौरन करने को प्राप्त होते हैं। जिसमें आप अपने पसंद के अनुसार एक स्पेशलाइजेशन को चुन सकती है और उसकी शिक्षा प्राप्त कर अपने करियर की शुरुआत कर सकती हैं।

उसी तरह से आज इस लेख के माध्यम से हम आपको मास्टर ऑफ साइंस इन साइकेट्रिक नर्सिंग के बारे में बताएंगे। जिसमें आपको कोर्स के लिए टॉप कॉलजे के साथ-साथ आगे करियर ऑप्शन की जानाकारी भी प्राप्त होगी। मास्टर ऑफ साइंस को शॉर्ट में एमएससी भी कहा जाता है। एमएससी साइकेट्रिक नर्सिंग 2 साल की अवधि का कोर्स है। इस कोर्स को पूरा कर आप किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में कार्य कर सकती है। इसके अलावा क्लिनिक और नर्सिंग होम भी कार्य कर सकती हैं। हेल्थ केयर सेक्टर में नर्सों के लिए कई रोजगार अवसर है, खास तौर पर तब जब आपके पास स्पेशलाइजेशन हो। आइए कोर्स के बारे में और जाने।

MSc साइकेट्रिक नर्सिग में कैसे बनाएं करियर, जाने कॉलेज, कोर्स और फीस समेत पूरी डिटेल

साइकेट्रिक नर्सिंग (मनोरोग नर्सिंग)

मनोरोग से गुजर रहे व्यक्ति की खास देखभाल करनी होती है। जिसके लिए आपकों के इस विषय में स्पेशलाइजड होना आवश्यक है ताकि आप इन रोगीयों की समस्याओं और स्थिति को समझते हुए कार्य कर सकें। मानसिक बीमारी कोई आम बीमारी नहीं होती है या किसी एक उम्र के व्यक्ति तक सिमित नहीं रहते है। ऐसे में आपको हर उम्र के व्यक्ति की देखभाल उसकी परेशानी और आवश्यकता को समझते हुए करनी होती है, जो कि कोई आसान कार्य नहीं होता है। उन्हें रोगी कि मानसिक स्वास्थ पर ध्यान देना होता है और उसमें सुधार करने का कार्य भी करना होता है।

एमएससी साइकेट्रिक नर्सिंग

साइकेट्रिक नर्सिंग एमएससी कोर्स 2 साल की अवधि का स्पेशलाइजेशन कोर्स है। जिसे आप संबंधित विषय में बैचलर की डिग्री के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों को पर्सनालिटी डेवपलपमेंट, साइको सोशल, फिजिकल थेरेपी, फिलॉसफी, एडवांस नर्सिंग प्रैक्टिक्स, साइकेट्रिक नर्सिंग और स्ट्रैस मैनेजमेंट आदि जैसे कई विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है, साथ ही उन्हें इसकी प्रैक्टिल नॉलेज भी दी जाती है। ताकि जब आप नौकरी करने जाएं तो शिक्षा प्राप्त करने के दौरन सिखाई हुई सारा ज्ञान प्रयोग कर सकें।

एमएससी साइकेट्रिक नर्सिंग : योग्यता

- एमएससी साइकेट्रिक नर्सिंग कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए छात्रों को भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग या संबंधित विषय में बैचलर की डिग्री प्राप्त होनाा अनिवार्य है।
- बैचलर में छात्र के कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- यदि आप आरक्षित श्रेणी से है तो आपकों आयु और अंक प्रतिशत दोनों में छूट प्राप्त है। अंक प्रतिशत की बात करें तो 5 प्रतिशत की छूट के साथ आपको केवल 50 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
- कोर्स में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

एमएससी साइकेट्रिक नर्सिंग : प्रवेश परीक्षा

जैसा की अभी आपको बताया गया कि इस कोर्स में प्रवेश छात्र केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, तो इसके लिए उन्हें ये जानने की आवश्यकता है कि कोर्स के लिए टॉप प्रवेश परीक्षा कौनसी है। आइए जाने -

  1. एम्स एमएससी नर्सिंग परीक्षा
  2. आईपीयू सीईटी
  3. एमईटी
  4. जीपीएटी
  5. आईएनआई सीईटी
  6. पीजीआईएमईआर एमएससी नर्सिंग प्रेवश परीक्षा
  7. सीएमसी वेल्लोर एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा

ऊपर दी गई प्रवेश परीक्षा प्रमुख प्रवेश परीक्षा इसके अलावा संस्थान द्वारा कई तरह की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें छात्र शामिल होकर प्रवेश प्राप्त कर सकता है।

इन प्रवेश परीक्षाओं के बाद काउंसलिंग प्रोसेस होता है, जिसमें छात्रों को संस्थान के लिए उनकी द्वारा प्राप्त रैंक के अनुसार सीट अलॉट की जाती है। सीट अलॉटमेंट के बाद वैरिफिकेशन प्रक्रिया और फीस भुगातन की प्रक्रिया होती है।

एमएससी साइकेट्रिक नर्सिंग : सिलेबस

साइकेट्रिक नर्सिंग में एमएससी कोर्स 2 साल की अवधि का कोर्स है। जिसे सेमेस्टर के अनुसार बांटा गया है। छात्रों की सहायता के लिए कोर्स का सिलेबस इस लेख के माध्य्म से साझ कर रहे हैं। जो कुछ इस प्रकार -

प्रथम वर्ष का सिलेबस
नर्सिंग एजुकेशन
एडवांस नर्सिंग प्रैक्टिस
नर्सिंग फिलॉसफी
नर्सिंग रिसर्च एंड स्टैटिसटिक्स
थ्यरी ऑफ पर्सनैलिटी डेवलपमेंट
इंट्रोडक्शन टू साइकेट्रिक नर्सिंग
कॉन्सेप्ट ऑफ फिजियोलॉजी
ट्रेनिंग
प्रमोट सेल्फ स्टीम
विमेन एंड मेंटल हेल्थ
स्ट्रेस इट्स मैनेजमेंट
हीलिंग थेरेपी

द्वीतीय वर्ष का सिलेबस
नर्सिंग मैनेजमेंट
नर्सिंग रिसर्च
साइको सोशल एंड फिजिकल थेरेपी
अल्टरनेटिव सिस्टम ऑफ़ मेडिकेशन एंड मेंटल हेल्थ
थैरेपीयूटिक कम्युनिकेशन एंड इंटरपर्सनल रिलेशन
इलेक्ट्रोकनक्लूसिव थेरेपी
साइकोफार्मोकोलॉजी
प्रैक्टिक ट्रेनिंग

एमएससी साइकेट्रिक नर्सिंग : कॉलेज और फीस

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज - 2,00,000
एम्स - उपलब्ध नहीं है
पीईएस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च - 87,700
भारती विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय - 1,30,000
एमिटी यूनिवर्सिटी - 1,51,000
हिंद आयुर्विज्ञान संस्थान - 1,08,000
येनेपोया विश्वविद्यालय - 25,000
इंडियन एकेडमी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस - 1,15,000
आदेश यूनिवर्सिटी - 1,39,000
आईपी यूनिवर्सिटी - उपलब्ध नहीं है
विनायक मिशन विश्वविद्यालय - 51,000

एमएससी साइकेट्रिक नर्सिंग : करियर ऑप्शन

साइकेट्रिक नर्सिंग कोर्स करने के बाद छात्रों के पास रोजगार के कई अवसर होते हैं। भारत की बात करें तो भारत में छोटे बड़े मिलाकर 40 हाजर से अधिक अस्पताल हैं। जहां आप नौकरी कर सकते हैं और अस्पतालों के अलावा की कई संस्थान है जहां आपको रोजगार के असवर प्राप्त हो सकते हैं। जिसकी सूची इस प्रकार है -

  1. रोजगार के क्षेत्र
  2. कॉलेज और विश्वविद्यालय
  3. सरकारी अस्पताल
  4. प्राइवेट अस्पताल
  5. स्टेट मेंटल हेल्थ केयर सेंटर
  6. प्राइवेट क्लिनिक्स
  7. कम्यूनिटी सेंटर
  8. मेडिकल लैब्स
  9. मानसिक स्वास्थ्य केंद्र
  10. सैनिक सेवाएं
  11. निजी अस्पताल
  12. निजी क्लीनिक

ऊपर दिए स्थानों में छात्र लिस्ट में दिए गए पदों पर कार्स कर सकते हैं और सालाना 3 से 7 लाख रुपये तक कमा सकते हैं और एक हेल्थकेयर वर्क के तौर पर अपना करियर स्थापित कर सकते हैं। जॉब प्रोफाइल की जानकारी इस प्रकार है -

जॉब प्रोफाइल

  1. रिहैबिलिटेशन स्पेशलिस्ट
  2. क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट
  3. जूनियर ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट
  4. साइकेट्रिक नर्स
  5. चीफ नर्सिंग ऑफिसर
  6. सीनियर नर्स
  7. नर्सिंग मैनेजर
  8. प्रोसेफर और लेक्चरर
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The Psychiatric Nursing MSc course is a specialization course of 2 years duration. Which you can do after Bachelor's degree in the concerned subject. In this course, students are taught about various topics like Personality Development, Psycho Social, Physical Therapy, Philosophy, Advance Nursing Practices, Psychiatric Nursing and Stress Management etc., along with they are also given practical knowledge of the same.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+