मास्टर ऑफ ऑप्टोमेट्री जिसे शॉर्ट में एम.ऑप्टो भी कहा जाता है, 2 साल का पोस्टग्रेजुएशन लेवल का प्रोग्राम है। इस कोर्स में छात्रों को आंखों से संबंधित रोगों के बारे में जानकारी दी जाती है। इसमें आंखों की समान्य बीमारी से बड़ी बीमारी तक के बारे में और उसके उपचार के बारे में और जांच प्रक्रिया के बारे में बताया जाता है। आंखे मावन शरीर के एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है जिसमें बिना इनके हम कुछ देख नहीं सकते हैं। इसलिए अपनी आंखों को लेकर हर व्यक्ति ध्यान देता है और छोटी सी परेशानी पर भी सीधा आंखों के डॉक्टर के पास जाता है और वहां ये डॉक्टर आंखों का जांच कर परेशानी को दूर करने का कार्य करते हैं।
मास्टर ऑफ ऑप्टोमेट्री में कई तरह के स्पशेलाइजेशन कोर्स होते हैं जिसमें छात्र बैचलर कोर्स के बाद प्रवेश प्राप्त कर सकता है। कोर्स पूरा कर उम्मीदवार नेत्र क्लिनिक, ऑप्टिकल शॉप, लेंस निर्माण इकाई और लेंस निर्माता बन कर कार्य कर सकते हैं और सालाना 2 से 8 लाख रुपये कमा सकते हैं। साथ ही साथ वह किसी भी सरकारी और प्राइवेट संस्थान में कार्य कर सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कोर्स की योग्यता, कॉलेज और फीस और करियर ऑप्शन की जानकारी देंगे।
मास्टर ऑफ ऑप्टोमेट्री : योग्यता
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बी.ऑप्टोमेट्री, बीएससी इन ऑप्टोमेट्री आदि कोर्स से पास होना अनिवार्य है।
- इसमें छात्रों के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोर्स की अंक योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट है। यानी इन छात्रों को प्रवेश प्राप्त करने के लिए कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
- कोर्स में प्रवेश मेरिट और प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।
मास्टर ऑफ ऑप्टोमेट्री : प्रवेश प्रक्रिया
आवेदन - कोर्स में प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए को संस्थान और प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाली कंडक्टिंग बॉडी की आधिकारिक वेबासिट पर जाना है। मोबाइल और ई-मेल के माध्यम से रजिस्टर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करन है।
प्रवेश परीक्षा - आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद संस्थान द्वारा प्रेवश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें छात्रों को प्रवेश परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त करना है।
मेरिट आधार - आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद संस्थान द्वारा एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसके आधार पर छात्र को संस्थान में जाकर वैरिफिकेशन पूरा कर प्रवेश प्राप्त करना है।
काउंसलिंग प्रक्रिया - प्रवेश परीक्षा के बाद छात्रों द्वारा प्राप्त स्कोर के आधार पर उन्हें संस्थानों में सीट अलॉट की जाएगी।
वैरिफिकेशन - सीट अलॉटमेंट के बाद छात्रों को संबंधित शैक्षिक संस्थान में जाकर वैरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद कोर्स की फीस का भुगतान कर प्रवेश प्राप्त करना होगा।
मास्टर ऑफ ऑप्टोमेट्री : स्पेशलाइजेशन
बिहेवियरल ऑप्टोमेट्री
न्यूरो ऑप्टोमेट्री
लो विजन थेरेपी
पेडियाट्रिक ऑप्टोमेट्री
जराचिकित्सा ऑप्टोमेट्री
मास्टर ऑफ ऑप्टोमेट्री : सिलेबस
2 साल की अवधि के एम.ऑप्टो कोर्स में छात्रों को कोर विषयों की जानकारी दी जाती है। जो छात्रों की सहयाता के लिए इस प्रकार है -
- कम्युनिटी ऑप्टोमेट्री एंड पब्लिक हेल्थ
- एडवांस डिस्पेंसिंग ऑप्टिक्स
- बेसिक साइंस एंड क्लीनिकल ऑप्टोमेट्री
- ऑर्थोपेडिक एंड विजन थेरेपी
- क्लिनिकल ऑप्टोमेट्री 1 और 2 पैट्रियोटिक ऑप्टोमेट्री
- बिजनेस एंड क्लीनिकल एस्पेक्ट इन ऑप्टोमेट्री
- कॉर्निया एंड कॉन्टैक्ट लैंसेज
- लो विजन एंड रिहैबिलिटेशन
- रीसनट एडवांसमेंट ऑप्टोमेट्री
- स्पेशल क्लीनिक
- ऑक्यूपेशनल ऑप्टोमेट्री
- ऑकुलर डिसीसिस एंड थेरपीयूटीसी
- क्लीनिकल इमेजिंग एंड डिस्रेटेशन
- रिसर्च मेथाडोलॉजी एंड बॉयोस्टैटिसटिक्स
- एडवांस कांटेक्ट लेंस स्टडीज 1 और 2
- प्रोजेक्ट वर्क
मास्टर ऑफ ऑप्टोमेट्री : कॉलेज और फीस
- एमएएचई, मणिपाल - 2,70,000 रुपये
- SRMCRI, चेन्नई - 1,50,000 रुपये
- एसआरएम आईएसटी, कांचीपुरम - 1,70,000 रुपये
- डीपीयू, पुणे - 1,30,000 रुपये
- चितकारा यूनिवर्सिटी - 92,000 रुपये
- MGMIHS, नवी मुंबई - 1,32,200 रुपये
- जॉर्ज ग्रुप ऑफ कॉलेज, कोलकाता - 1,06,300 रुपये
- सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू - 42,000 रुपये
- सीएमजे यूनिवर्सिटी, री-भोई - 1,45,000 रुपये
- आईएमएस, कोलकाता - 1,00,000 रुपये
मास्टर ऑफ ऑप्टोमेट्री : करियर ऑप्शन
कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों के पास आगे पीएचडी करने का ऑप्शन तो है हि साथ ही वह नौकरी भी कर सकते हैं। जिन जॉब प्रोफाइल के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, वह इस प्रकार है-
- ऑप्टोमेट्रिस्ट
- ओफ्थाल्मोगिस्ट
- ऑप्टिशियन
- ऑफ्टिक्स प्रोफेसर
दिए गए इन प्रोफाइल पर कार्य कर उम्मीदवार सालाना 5 से 10 लाख रुपये तक का वेतन प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार इन पदों पर रोजगार क्षेत्र में कार्य कर सकता है वह इस प्रकार है -
- अपोलो अस्पताल
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान
- पैथोलॉजी के सशस्त्र बल संस्थान
- खाद्य एवं औषधि प्रशासन
- केंद्रीय जांच ब्यूरो
- नेत्र चिकित्सालय
- स्पोर्ट्स विजन क्लिनिक
- संस्थान/विश्वविद्यालय
- कॉन्टैक्ट लेंस बनाने वाली कंपनियां
- एशियाई चिकित्सा विज्ञान संस्थान
- अन्य सरकारी और प्राइवेट अस्पताल