भारत में हर दिन एक नए कोर्स के बारे में जानकारी मिलती है और देखते ही देखते वह कोर्स समाज में अपनी जहग इस कदर बना लेता है कि चाहे सरकारी संस्थान हो या प्राइवेट सब इन कोर्सेस को करने वाले छात्रों के लिए नौकरी निकालने लगते हैं। सबसे कमाल की बात ये है कि टेक्नोलॉजी इन कोर्स की डिमांड और तेज कर देती है। हाई सैलरी ज्यादा बेहतर करियर ऑप्शन आदि के कारण बच्चे इन कोर्सेस के पीछे ज्यादा भागते हैं। इन सभी कोर्सेस में से इस समय सबसे ज्याद डिमांड में रहने वाला कोर्स एनिमेशन और मल्टीमीडिया का होता है। भारत के कई संस्थान अब इस विषय में एक डिप्लोमा कोर्स लेकर आए हैं। जिसके बारे में विस्तार से जानना उन छात्रों के लिए जरूरी है जो इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। आइए जाने-
डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया कोर्स 1 साल का कोर्स है जिसे छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया कोर्स अंडरग्रेजुएट लेवल का कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र वेब डिजाइनर, एनालिस्ट और रिसर्च आदि के तौर पर कार्य कर सकते हैं। इस कोर्स के छात्रों को कई बड़े संस्थानों द्वारा नौकरी दी जाती है। इस कोर्स की फीस 10 हजार से 8 लाख तक की फीस है। और साथ ही कोर्स पूरा होने के बाद छात्र 2 लाख से 10 लाख तक कमा सकते हैं। आइए कोर्स के बारे में और अन्य बाते जाने।
डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया कोर्स : योग्यता
डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करना अनिवार्य है।
किसी भी स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है।
कक्षा 12वीं में छात्र को कम से कम 50 प्रतिशत अंक से पास होना अनिवार्य है।
डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया : प्रवेश प्रक्रिया
डिप्लोमा इ एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया कोर्स कई संस्थानों द्वारा ऑफर किया जाता है। इस कोर्स में प्रवेश छात्र ऊपर दी गई योग्यताओं के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। छात्र आसान चरणों में इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं जो इस प्रकार है।
चरण 1- डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया कोर्स के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र आवेदन कर सकते हैं।
चरण 2- छात्र को सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना है।
चरण 3- लॉगिन क्रिएट करने के बाद आपके ई-मेल पर एक वैरिफिकेशन कोड आएगा। एक बार वेरिफिकेशन होने के बाद आप लॉगिन कर आवेदन पत्र भर सकते हैं।
चरण 3- आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी छात्र को भरनी है जिसमें उनकी शिक्षा की जानकारी भी शामिल है।
चरण 4- आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी भरने का बाद नेक्सट पेज पर छात्रों को मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट करना है।
चरण 5- सबमिट करने से पहले सारी जनाकारी जांच ले, क्योंकि सबमिट होने के बाद पत्र में किसी भी प्रकार का चेंज नहीं किया जा सकता है।
चरण 6- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
चरण 7- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद छात्र आवेदन पत्र का पीडीएफ बनाए और इसका प्रिंट भी जरूर लें।
डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया : सिलेबस
मॉड्यूल ए (मल्टीमीडिया बेसिक)
- कंप्यूटर बेसिक
- पावरप्वाइंट
- कोरल ड्रा
- एडोब इलस्ट्रेटर
- मैक्रोमेडिया फ्लैश
मॉड्यूल बी 2 (2D एनीमेशन)
- मैक्रोमेडिया डायरेक्टर
- साउंड फोर्ज
- ऑडियो वीडियो मिक्सिंग
मॉड्यूल सी 3 (3D एनीमेशन)
- 3D मॉडलिंग
- टेक्सचरिंग एंड एनीमेशन
- रीगिंग एंड एनिमेशन
- प्रोजेक्ट वर्क
डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया - पुरस्तक और उनके लेखक
- मल्टीमीडिया : मेकिंग इट वर्क - ताई वॉन
- स्टॉप मोशन एनीमेशन - जे.सी. प्रवस
- प्रोड्यूसिंग एनीमेशन - कैथरीन विंडर
- द आर्ट ऑफ 3D कंप्यूटर एजुकेशन एंड इफैक्ट्स - इसहाक वी. केरलो
डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया : कॉलेज और फीस
नीचे दिए कॉलेज डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया कोर्स में प्रवेश मेरिट बेस पर देते हैं। मेरिट बेस पर प्रवेश कक्षा 12वीं में हासिल किए अंकों के आधार पर दिया जाता है।
- आईफा मल्टीमीडिया, बैंगलोर : 76,700 से5,50,000 रुपये
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर : 99,000 से 6,23,000 रुपये
- एफएडी इंटरनेशनल, पुणे : 30,000 से 4,21,000 रुपये
- एमएटीएस विश्वविद्यालय, रायपुर : 18,000 से 3,14,000 रुपये
- एपीजे इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन, दिल्ली : 1,72,000 से 5,00,000 रुपये
- पर्ल अकादमी, नई दिल्ली : 5,23,000 से 7,00,000 रुपये
- रैफल्स डिजाइन इंटरनेशनल, मुंबई : 82,900 से 8,00,000 रुपये
डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया : जॉब प्रोफाइल और वेतन
एनिमेटर : सालाना 3 लाख रुपये
आर्ट डायरेक्टर : सालाना 5.50 ला रुपये
फ्लैश एनिमेटर : 3.30 लाख रुपये सालाना
फिल्म एंड वीडियो एडिटर : 3.50 लाख रुपये सालाना