थर्मल इंजीनियरिंग कोर्स में छात्रों को उर्जा और उसके हस्तांतरण के बारे में सीखाया जाता है। इस विषय में थर्मोडायनेमिक्स के प्रोसेस और परिवर्तन के बारे में ज्ञान दिया जाता है। साथ ही साथ इस कोर्स में छात्रों को इकोनॉमिक्स और कॉम्पोनेंट्स आदि के बारे में और बताया जाता है, जिसमें उनकी सर्विसिंग भी शामिल होती है। थर्मल इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग का एक हिस्सा है। जिसमें छात्र स्पेशलाइजेशन कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं।
थर्मल इंजीनियरिंग कोर्स में बीटेक की डिग्री एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। जो 4 साल की अवधि का कोर्स है और छात्रों के लिए इसे कुछ हद तक आसान बनाने के लिए सेमेस्टर सिस्टम में बांटा गया है। र्थमल इंजीनियरिंग कोर्स में छात्रों को हीट सिंक, हीट एक्सचेंज, बाय-मेटल स्ट्रिप्स आदि जैसे कई विषय शामिल हैं। आइए आपको कोर्स से संबंधित अन्य जानकारी दें।
बीटेक थर्मल इंजीनियरिंग कोर्स : योग्यता
- भारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वीं छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- 12वीं में छात्रों के कम से कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को प्राप्त छूट के अनुसार उन्हें कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।
- हाल ही में जारी सूचान के अनुसार जो छात्र जेईई की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें कक्षा 12 वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र की आयु सीमा 17 से 23 वर्ष की होना चाहिए।
- संबंधित विषय में डिप्लोमा प्राप्त करने वाला छात्र कोर्स लेटरल एंट्री के लिए आवेदन कर सकता है।
- प्रवेश मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के आधर पर लिया जा सकता है।
बीटेक थर्मल इंजीनियरिंग : प्रवेश प्रक्रिया
जैसा की आपको बताया गया है कि कोर्स में प्रवेश मेरिट और प्रवेश परीक्षा के दोनों के आधर पर प्राप्त किया जा सकता है। मेरिट आधार पर प्रवेश प्राप्त करने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में अच्छा प्रदर्श कर स्कोर प्राप्त करने होंगे। मेरिट आधार पर प्रवेश कक्षा 12वीं में प्राप्त अंकों के आधर पर दिया जाता है। वहीं प्रवेश परीक्षा में छात्रों को परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधर पर प्रवेश प्राप्त होता है। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधर पर उन्हें रैंक किया जाता है और उसके अनुसार ही छात्रों को आयोजित होने वाला काउंसलिंग प्रोसेस में सीट अलॉट होती है। कोर्स में प्रवेश के लिए प्रमुख परीक्षा जेईई की मानी जाती है। उसके अलावा छात्र बीआईटीएसएटी, डल्ब्यूजेईई, वीआईटीईईई, एसआरएमजेईई और केईएएम आदि जैसी कई परीक्षाएं है।
प्रवेश प्रकिया
आवेदन - कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को संस्थान और आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। खुद को रजिस्ट्रर करना है और लॉगिन कर व्यक्तिगत जानकारी के साथ शैक्षिक जानकारी भर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने है और आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन सबमिट करना है।
प्रवेश परीक्षा - आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में छात्रों को अच्छा स्कोर प्राप्त करना है, क्योंकि प्राप्त रैंक के आधार पर ही छात्रों को प्रवेश प्राप्त होगा।
रिजल्ट - प्रवेश परीक्षा के बाद छात्रों को रिजल्ट जारी किया जाता है, जिसमें उनके द्वारा प्राप्त अंकों के अनुसार एक रैंक लिस्ट तैयारी की जाती है।
काउंसलिंग प्रोसेस- रिजल्ट के बाद काउंसलिंग प्रोसेस का आयोजन किया जाता है, जिसमें छात्रों को उनकी रैंक के अनुसार सीट अलॉट की जाती है।
वैरिफिकेशन - सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया में अलॉटेड संस्थान में जाकर वैरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर फीस का भुगतान करना होता है।
बीटेक थर्मल इंजीनियरिंग : टॉप कॉलेज
भारत और विदेश में कई टॉप कॉलेज है जो थर्मल इंजीनियरिंग कोर्स ऑफर कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको भारत से साथ-साथ विदेश के टॉप कॉलेज के बारे में भी जानकारी देंगे। आइए जाने टॉप कॉलेज के बारे में
भारत के टॉप कॉलजे
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की
- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र
- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर
- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान राउरकेला
- बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
- एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, नोएडा
- एमिटी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर
- अमृता विश्व विद्यापीठम, अमृतपुरी परिसर
- गुरु नानक देव विश्वविद्यालय क्षेत्रीय परिसर, सथियाला
- आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कैंपस, भिखीविंड
- भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय, कोलकाता परिसर
- जेपी सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, नोएडा
- JIMS इंजीनियरिंग मैनेजमेंट टेक्निकल कैंपस, ग्रेटर नोएडा
- एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई
- वीआईटी यूनिवर्सिटी, भोपाल
विदेश के टॉप कॉलेज
- जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएसए
- किंग्स कॉलेज, लंदन
- म्यूनिख, जर्मनी के तकनीकी विश्वविद्यालय
- RWTH आकिन विश्वविद्यालय, जर्मनी
- वॉरचेस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ पॉलिटेक्निक, यूएसए
- हांगकांग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी, चीन
- न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया
- क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी, यूके
- लॉरेंस टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, यूएसए
बीटेक थर्मल इंजीनियरिंग सिलेबस
- अप्लाइड केमेस्ट्री
- अप्लाइड मैथमेटिक्स 1
- मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस अप्लाइड फिजिक्स 1
- ह्यूमन वैल्यूज एंड प्रोफेशनल एथिक्स 1
- फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटिंग इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी
- अप्लाइड फिजिक्स 2
- अप्लाइड मैथमेटिक्स 2
- इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग
- इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
- न्यूमेरिकल एनालिसिस एंड स्टैटिसटिकल टेक्निक्स
- प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी
- इलेक्ट्रिक मैकेनिक
- मैटेरियल साइंस एंड मेटालर्जी
- फ्लूएड मैकेनिक
- मेटल फॉर्मिंग
- मशीन टूल्स
- मशीन एलिमेंट डिजाइन
- थ्योरी ऑफ मशीन
- थर्मल साइंस
- कंट्रोल सिस्टम
- प्रोडक्शन प्लैनिंग एंड कंट्रोल
- प्लास्टिक टेक्नोलॉजी
- कम्युनिकेशन स्किल फॉर प्रोफेशनल
- सीएनसी मशीनिंग एंड प्रोग्रामिंग
- मेटल कटिंग एंड टूल डिजाइन
- मॉडल डिजाइन टूल
- डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग
- फिनाइट एलिमेंट मेथड
- टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट
- प्रेस डिजाइन 2
- मॉडल डिजाइन 2
- लैब बेस्ड ऑन इलेक्ट्रिक 1
- टू कंप्यूटर ऐडेड ग्राफिक एंड प्रोडक्शन डिजाइन
- एडवांस डाई कास्टिंग एंड डाई डिजाइन
- मॉडर्न मैन्युफैक्चरिंग मेथड
लैब वर्क
- अप्लाइड फिजिक्स लैब 2
- इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी लैब
- वर्कशॉप प्रैक्टिस
- इंजीनियरिंग ग्राफिक्स लैब
- अप्लाइड केमेस्ट्री लैब
- प्रोग्रामिंग लैब
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लैब
- इंजीनियरिंग मैकेनिकल लैब
- एनवायरमेंटल स्टडीज लैब
- इलेक्ट्रिक मैकेनिक लैब
- मशीन ऑफ सॉलिड एंड फ्ल्यूड लैब
- अप्लाइड फिजिक्स लैब 2
- इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी लैब
- वर्कशॉप
- न्यूमेरिकल एनालिसिस एंड स्टैटिसटिकल टेक्निक्स लैब
- मशीन ड्राइंग लैब
- मैकेनिक्स आफ सॉलिड्स एंड फ्ल्यूड लैब
- सॉलिड थ्योरी ऑफ मशीन लैब
- मशीन टूल लैब
- क्वालिटी एश्योरेंस लैब
- मेट्रोलॉजी एंड क्वालिटी एश्योरेंस मशीन टूल्स लैब
- कंट्रोल सिस्टम लैब
- सीएनसी मशीनिंग एंड प्रोग्रामिंग लैब
- प्रेस टूल डिजाइन लैब
- मेटल कटिंग एंड टूल डिजाइन लैब
- मॉडल डिजाइन 1 लैब
बीटेक थर्मल इंजीनियरिंग : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
थर्मल इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स पूरा करने के बाद छात्र कई पदों पर कार्य कर सकते हैं और अपना करियर की शुरुआत कर सकते हैं। छात्रों की सहयाता के लिए जॉब प्रोफाइल और प्राप्त होने वाली औतसन सैलरी की जानकारी कुछ इस प्रकार है -
मेंटेनेंस इंजीनियर - 4 से 7 लाख रुपये
ऑपरेशन इंजीनियर - 4 से 11 लाख रुपये
सेफ्टी मैनेजर - 3 से 9 लाख रुपये
प्लांट सर्विस इंजीनियर - 3 से 7 लाख रुपये
डिजाइन मैनेजर - 4 से 7 लाख रुपये
प्लांट केमिस्ट - 3 से 5 लाख रुपये
ऊपर दिए गए पदों पर नौकरी दने वाले टॉप भर्तीकर्ता
एनटीपीसी
बीएचईएल
इंडियन ऑयल
अदानी पावर
स्टेट पावर प्लांट
टाटा मोटर्स आदि