कैसे बनाएं BTech पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में करियर, जाने कोर्स, फीस, कॉलेज और करियर स्कोप

इंजीनियरिंग सबसे हॉट जॉब कोर्सेस में से एक है, जिसकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए लाखों छात्र जेईई की परीक्षा में शामिल होते हैं। इस कोर्स के पंरपरागत विषयों की कई शाखाएं है जिन्हें एक अलग कोर्स की तरह भी ऑफर किया जाता है। उन्हीं में से एक कोर्स है पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग जो कि केमिकल इंजीनियरिंग की एक शाखा है। समय के साथ जिस प्रकार पेट्रोलियम की मांग में वृद्धि हो रही है वैसे -वैसे इस क्षेत्र में उम्मीदवारों रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं और कोर्स की मांग भी बढ़ने लगी है।

पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में कक्षा 12वीं के बाद बीटेक कोर्स किया जा सकता है। इस कोर्स में छात्रों को पेट्रोलियम के घटकों के बारे में ज्ञान दिया जाता है और साथ ही कच्चे तेल में मौजूद पेट्रोलियम और अन्य केमिकलों के संबंधित जानाकारी भी शामिल होती है। आज आपको इस लेख के माध्यम से बीटेक पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग कोर्स, कॉलेज, फीस, सिलेबस, प्रवेश प्रक्रिया और रोजगार के अवसरों की जानकारी देंगे। कक्षा 12वीं के बाद इंजीनियरिंग के किस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं और इसके क्या लाभ है आदि के बारे में पता चलता है।

कैसे बनाएं BTech पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में करियर, जाने कोर्स, फीस, कॉलेज और करियर स्कोप

बीटेक पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग

इंजीनियरिंग के सभी कोर्स के जैसे इस कोर्स की अवधि भी 4 वर्ष की है जिसे सेमेस्टर सिस्टम के माध्यम से 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेमेस्टर 6 माह का है और हर सेमेस्टर के बाद सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया जाता है। बीटेक पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, इकोनॉमिक्स और मैथमेटिक्स जैसे विषयों की बेसिक जानकारी के साथ पेट्रोलियम एक्सपोलरेशन, प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी, कैटालिटिक रिएक्शन इंजीनियरिंग, टेक्निक्स, डिजाइन, प्राकृतिक गैस आदि जैसे विषयों की जानकारी दी जाती है।

पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स पूरा करने के बाद ज्यादतर छात्रों को तो संस्थान द्वारा आयोजन प्लेसमेंट कार्यक्रम के माध्यम से प्लेसमेंट प्राप्त होती है वहीं कुछ छात्र सीधे तौर पर कंपनियों के लिए आवेदन करते हैं। दोनों ही सुरतों में उम्मीदवार के नौकरी मिल जाती है। जबकि कई छात्र ऐसे भी होते हैं जो नौकरी की बजाए उच्च शिक्षा प्राप्त करने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आवेदन करते हैं। नौकरी करने वाले उम्मीदवार शुरुआती वेतन 2.5 से 3 लाख रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं। आइए आपको कोर्स से संबंधित अन्य आवश्यक जानाकरी दें।

बीटेक पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग: योग्यता

- कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास होना अनिवार्य है। इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए साइंस विषय की शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है।
- साइंस में पीसीएम विषयों की जानकारी के साथ अंग्रेजी विषय का ज्ञान आवश्यक है।
- कक्षा 12वीं की अंतिम बोर्ड परीक्षा देने वाला उम्मीदवार भी कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने योग्य माना जात है।
- कक्षा 10 वीं और 12वीं के संबंधित विषय में डिप्लोमा कोर्स करने वाला उम्मीदवार भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- 12वीं में छात्रों के कम से कम अंक 50 प्रतिशत होने अनिवार्य है। जेईई की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को लिए 75 प्रतिशत प्राप्त करना अनिवार्य है।
- कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत अंकों की छूट है और आयु में भी उन्हें कुछ सालों की छूट प्राप्त होती है। ये छूट उन्हें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइनस के अनुसार दी जाएगी।

नोट- उम्मीदवारों को बता दें कि हर संस्थान की कोर्स योग्यता अलग-अलग होती है। संस्थान के आधार पर प्रवेश प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योग्यता चेक करनी आवश्यक है।

बीटेक पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग: प्रवेश

छात्रों की सहायता के लिए कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी इस प्रकार है -

रजिस्ट्रेशन - उम्मीदवारों को कंडक्टिंग बॉडी या संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ई-मेल और व्यक्तिगत जानकारी के माध्यम से रजिस्टर कर लॉगिन आईडी क्रिएट करनी है।

आवेदन - क्रिएट किए लॉगिन आईडी के माध्यम से उम्मीदवारों को लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को भरना है। जिसमें उन्हें शैक्षिक जानकारी, बैंक विवरण और आवश्यक दस्तावेज जैसे 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, फोटो, हस्ताक्षर आदि अपोलड कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमटि करना है।

एडमिट कार्ड - आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं जो को परीक्षा के 1 सप्ताह पहले बोर्ड द्वारा जारी होते हैं।

प्रवेश परीक्षा - उम्मीदवारों को संस्थान द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल होने है और अच्छा प्रदर्शन करना है।

रिजल्ट - प्रवेश परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के बाद रिजल्ट जारी किया जाता है जिसमें छात्रों के अंकों के आधार पर उन्हें रैंक प्राप्त होती है।

काउंसलिंग प्रक्रिया - रैंक के आधार पर काउंसिलंग प्रक्रिया में उम्मीदवारों को संस्थान में सीट की उपलब्धता पर सीट अलॉट की जाती है। जिसके आधार पर उन्हें संबंधित संस्थान में जाकर वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर फीस का भुगतान करना है।

प्रमुख प्रवेश परीक्षा -
जेईई मेन
जेईई एडवांस
बीआईटीएसएटी
यूपीएसईई
एमटी जेईई
एसएएटी

बीटेक पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग: कॉलेज, फीस और प्लेसमेंट पैकेज

आईआईटी, धनबाद - 2,30,120 रुपये
औसतन प्लेसमेंट पैकेज - 5.8 लाख रुपये सालाना

एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा - 3,11,000 रुपये
औसतन प्लेसमेंट पैकेज - 3.10 लाख रुपये सालाना

जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हैदराबाद - 12,500 रुपये
औसतन प्लेसमेंट पैकेज - 2 लाख रुपये सालाना

यूपीईएस उत्तराखंड 9.1 लाख रुपये
औसतन प्लेसमेंट पैकेज - उपलब्ध नहीं है

निम्स यूनिवर्सिटी, जयपुर - 60,000 रुपये
औसतन प्लेसमेंट पैकेज - 2.5 लाख रुपये सालाना

पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय, गांधीनगर - 2,53,000 रुपये
औसतन प्लेसमेंट पैकेज - 2.9 लाख रुपये सालाना

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर - 1,37,000 रुपये
औसतन प्लेसमेंट पैकेज - 1.8 लाख रुपये सालाना

अन्ना यूनिवर्सिटी - 2 लाख रुपये
औसतन प्लेसमेंट पैकेज - उपलब्ध नहीं है

एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी - 3,10,000 रुपये
औसतन प्लेसमेंट पैकेज - 2.1 लाख रुपये सालाना

डीआईटी विश्वविद्यालय, देहरादून - 2,00,000 रुपये
औसतन प्लेसमेंट पैकेज - 2.64 लाख रुपये सालाना

प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी, बैंगलोर - 2,10,000 रुपये
औसतन प्लेसमेंट पैकेज - 2.1 लाख रुपये सालाना

पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी - 9 लाख रुपये
औसतन प्लेसमेंट पैकेज - उपलब्ध नहीं है

दून कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, सहारनपुर - 3,04,000 रुपये
औसतन प्लेसमेंट पैकेज - 2.16 एलपीए

आंध्र विश्वविद्यालय - 3.2 लाख रुपये
औसतन प्लेसमेंट पैकेज - उपलब्ध नहीं है

बीटेक पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग: करियर ऑप्शन

ऑपरेशन मैनेजर - 7 से 8 लाख रुपये सालाना
मेकिनिकल इंजीनियर - 4 से 6 लाख रुपये सालाना
जियोसाइंटिस्ट - 10 से 15 लाख रुपये सालाना
केमिकल इंजीनियर - 3 से 5 लाख रुपये सालाना
पेट्रोकेमिकल इंजीनियर - 3 से 7 लाख रुपये सालाना
पेट्रोलियम इंजीनियर - 4 से 7 लाख रुपये सालाना
पेट्रलियम टेक्निशियन - 7 से12 लाख रुपये सालाना
पेट्रोलियम एंड कोल प्रोडक्शन - 7 लाख रुपये सालाना
सपोर्ट एक्टिविटी फॉर माइनिंग - 10 लाख रुपये सालाना
ऑयल एंड गैस एक्सट्रक्शन - 7 से 8 लाख रुपये सालाना
इंजीनियरिंग सर्विस - 6 से 7 लाख रुपये सालाना

रोजगार क्षेत्र

एस्सार ऑयल
हैलीबर्टन
तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC)
डेरिक पेट्रोलियम
गेल
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)
शैल प्रौद्योगिकी
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)
तेल और प्राकृतिक गैस निगम
चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CPCL)
हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स
हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी लिमिटेड (HOEC)

deepLink articlesक्लाउड कंप्यूटिंग और वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी में BTech कैसे करें, जाने कोर्स की फीस, कॉलेज और जॉब ऑप्शन

deepLink articlesBTech इंफोर्मेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग में कैसे बनाएं करियर, जानिए कोर्स की फीस, कॉलेज और करियर ऑप्शन

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
B.Tech course can be done after class 12th in Petrochemical Engineering. In this course, students are given knowledge about the components of petroleum and also the related information of petroleum and other chemicals present in crude oil is also included. Job seekers can get the starting salary from Rs 2.5 to 3 Lakhs.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+