इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग एक स्पेशलाइजेशन कोर्स है जिसमें छात्रों को डिजाइन, प्रवाह, तापमान, दबाव, पीएच, बल, गति और नियंत्रण के बारे सिखाया जाता है। इसके साथ इस कोर्स में किस तरह से रिकॉर्डर, डिस्पले, ट्रांसमीटर, कंट्रोल सिस्टम और सेंसर को एकीकृत करना सीखाया जाता है। इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। बीटेक इन इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग 4 साल की अवधि का कोर्स है, जिसके लिए छात्रों को पीसीएम मुख्य विषय यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स पढ़ा हुआ होना आवश्यक है।
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स में छात्रों को फोटोनिक्स, माइक्रोकंट्रोलर्स, एनालॉग, इलेक्ट्रॉनिक्स सर्टिकेट आदि जैसे कई विषयों की जानकारी दी जाती है। कोर्स पूरा करन के बाद छात्र सालाना 3 से 7 लाख रुपये कमा सकते हैं और वह चाहें तो उच्च शिक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। आइए आपको कोर्स से संबंधित अन्य जानकारी जैसे कॉलेज, फीस, सिलेबस और करियर ऑप्शन के बारे में विस्तार से बताएं।
बीई इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग: योग्यता
किसी भी कोर्स को करने से पहले उस कोर्स की योग्यता जानना आवश्यक है। छात्रों की सहायता के लिए कोर्स की योग्यता इस प्रकार है -
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास छात्र या परीक्षा देने वाला छात्र आवेदन कर सकते है।
- कोर्स के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए आयु सीमा 17 से 23 वर्ष की है।
- कोर्स में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जा सकता है।
- एनटीए द्वारा जारी सूचाना के अनुसार जेईई परीक्षा के लिए योग्यता - छात्रों को 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत और एआईआर रैंक प्राप्त करनी होगी।
बीई इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग: प्रवेश
इंजीनियरिंग कोर्स के लिए प्रमुख परीक्षा जेईई मेंस और जेईई एडवांस की होती है। इसके अलावा राज्य और शैक्षिक संस्थान के स्तर पर आयोजित होने वाली प्रमुख परीक्षा डब्ल्यूजेईई, वीआईटीईईई, केईएएम, एसआरएमजेईई आदि हैं। छात्रों को हर परीक्षा के अनुसार उसकी योग्यता चेक करने की आवश्यकता है।
प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को रैंक किया जाता है और उस रैंक के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों को संस्थानों में सीट अलॉट की जाती है।
बीई इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग: सिलेबस
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में बीटेक साल की अवधि का कोर्स है। जिसे सेमेस्टर सिस्टम के माध्यम से 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेमेस्टर 6 माह का होता है जिसमें सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन भी किया जात है। कोर्स में इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग के सभी बुनियादी पहलुओं के बारे में छात्रों को ज्ञान दिया जाता है। आइए आपको इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग का वार्षिक सिलेबस के बारे में बताएं।
प्रथम वर्ष का सिलेबस
इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 1
इंजीनियरिंग फिजिक्स
इंजीनियरिंग केमिस्ट्री
इंजीनियरिंग ग्राफिक
प्रोफेशनल कम्यूनिकेशन
फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर
इंजीनियरिंग ड्राइंग
इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 2
फंडामेंटर ऑफ इलैक्टिकल इंजीनियरिंग
फंडामेंटल ऑफ मकैनिकल इंजीनियरिंग
द्वितीय वर्ष
बेसिक ऑफ इंडस्ट्रियल इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट टेक्निक्स
लिनियर इंटीग्रेटेड सर्किट
इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 3
पावर इलेक्ट्रॉनिक्स 1
इलेक्ट्रिकल मशीन
नेटवर्क एनालिसिस
कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन
कंप्यूटर सिस्टम कॉम्पोनेंट्स
मेजरमेंट टेक्निक्स एंड थ्योरी ऑफ एरर
ट्रांसड्यूसर एंड एप्लीकेशन
डिजिटल टेक्निक्स
माइक्रोप्रोसेसर
तृतीय वर्ष
पावर इलेक्ट्रॉनिक्स 2
एनालिटिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन
कम्युनिकेशन सिस्टम
फजी लॉजिक कंट्रोलर
इंस्ट्रूमेंट एंड सिस्टम डिजाइन
कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
सिगनल एंड सिस्टम
प्रोजेक्ट फॉर इंडस्ट्रियल
माइक्रोप्रोसेसर बेस्ड इंस्ट्रूमेंटेशन
डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग
लिनियर ऑटोमेटिक कंट्रोल सिस्टम
चौथा वर्ष
बायोमेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन
इंडस्ट्रियल प्रोसेस कंट्रोल
एडवांस परिषद डायनेमिक एंड कंट्रोल
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग 2
कंप्यूटर ग्राफिक एंड सीएडी सीएम
इंजीनियरिंग मैटेरियल
प्रोजेक्ट प्लान ऐस्टीमेशन एंड एसेसमेंट
सिमुलेशन
इलेक्टिव 1
इलेक्टिव 2
प्रोजेक्ट
बीई इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग: कॉलेज और फीस
1. आईआईटी खड़गपुर - 8,40,000 रुपये
2. एनआईटी अगरतला - 6,50,000 रुपये
3. - एनआईटी राउरकेला, ओडिशा - 6,30,000 रुपये
4. एनआईटी तिरुचिरापल्ली - 5,72,000 रुपये
5. एनआईटी नागालैंड - 5,55,000 रुपये
6. SRMIST चेन्नई, तमिलनाडु - 10,00,000
7. एमआईटी मणिपाल, कर्नाटक - 13,10,000 रुपये
9. आईईटी लखनऊ - 3,40,000 रुपये
10. वीआईटी वेल्लोर - 12,00,000 रुपये
11. सीवीआर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग हैदराबाद - 2,64,000 रुपये
12. डॉ. बीआर अंबेडकर एनआईटी जालंधर - 5,10,000 रुपये
13. जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता - 30,000 रुपये
14. लवली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पंजाब - 1,80,000 रुपये
15. गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, महाराष्ट्र - 6,000 रुपये
16. विश्वकर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे - 1.5 लाख रुपये
17. डॉ डी वाई पाटिल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग, पुणे - 85,000 रुपये
18. असम इंजीनियरिंग कॉलेज, गुवाहाटी - 9,500 रुपये
19. भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मुंबई - 95,000 रुपये
बीई इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग: करियर ऑप्शन
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद छात्र के पास कई अच्छे करियर ऑप्शन होते हैं। छात्रों को संस्थान की तरफ से प्लेसमेंट का मौका भी प्राप्त होता है और यदि वह चाहें तो अपने से भी कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। और नीचे दिए गए पदों पर कार्य कर सकते हैं। जॉब प्रोफाइल इस प्रकार है -
- इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
- कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर
- प्रपोजल इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर
- ड्राफ्ट्समैन
- इलेक्ट्रॉनिक एंड कंट्रोल इंजीनियर
- कंट्रोल इंजीनियर
- इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर
- टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर
- सीनियर डिजाइन इंजीनियर
- प्रोफेसर लेक्चरर
ऊपर दिए गए पदों पर कार्य कर आप सालाना 3 से 7 लाख रुपर तक कमा सकते हैं। शुरुआती लेवल पर वेतन कम प्राप्त होता है, लेकिन जैसे-जैसे आप अनुभव प्राप्त करते जाते हैं वैसे वैसे वतन भी बढ़ता है और अच्छे अवसर भी प्राप्त होत हैं।
बीई इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग के बाद उच्च शिक्षा
कोर्स पूरा करन के बाद जिन छात्रों की इच्छा नौकरी करने की है वह ऊपर दिए गए पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और जिन छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करनी है वह नीचे दिए गए निम्नलिखित कोर्स में से किसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
1. एमटेक इन इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग
2. एमटेक इन इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल सिस्टम
3. एमटेक इन एस्टॉनोमिकल इंस्ट्रूमेंटेशन
4. एमटेक इन इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी
5. एमटेक इन इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स
6. एमटेक इन एंबेडेड सिस्टम
7. एमटेक इन प्रोसेस कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन