कैसे बनाएं BTech इन सिल्क टेक्नोलॉजी में करियर, जाने कोर्स, कॉलेज, फीस और करियर ऑप्शन के बारे में

इंजीनियरिंग में कई तरह के कोर्स शामिल है जिसमें कक्षा 12वीं के बाद प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है और स्पेशलाइजेशन किया जा सकता है। मुख्य तौर पर इंजीनियरिंग में 2 तरह की डिग्री शामिल है बीई और बीटेक। जिसमें प्रवेश आप अपनी पसंद के अनुसार ले सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बीटेक इन सिल्क टेक्नोलॉजी कोर्स के बारे में जानकारी देंगे। सिल्क टेक्नोलॉजी कोर्स टेक्स्टाइल टेक्नोलॉजी का एक विषय है, जिसे भारत के कुछ संस्थानों द्वारा एक स्पेशलाइजेशन कोर्स के तौर पर भी ऑफर किया जा रहा है।

बीटेक इन सिल्क इंजीनियरिंग कोर्स 4 साल की अवधि का कोर्स है। इसमें छात्रों को रेशम और उसके प्राकृतिक प्रोटीन फाइबर के बारे में जानकारी दी जीता है और इसके प्रयोग आदि के बारे में सिखाया जाता है। कोर्स में कपड़े की रंगाई, डिजाइन, निर्माण, उत्पाद आकि दो शामिल किया जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद उम्मीदवार हेड प्लांट मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर, डिजाइन और केमिकल इंजीनियर के तौर पर कार्य कर सकते हैं। शुरुआत में 3 से 4 लाख रुपये कमा सकते हैं और एक बार साला पूरा करने के बाद उम्मीदवारों की सैलरी बढ़नी शुरू होती है और अच्छा अनुभव प्राप्त करने के बाद उनका वेतन 7 से 15 लाख रुपये तक भी जा सकता है। आइए आपको इस लेख के माध्यम से इस कोर्स के बारे में और कोर्स के बाद के करियर ऑप्शन के बारे में बताएंग।

कैसे बनाएं BTech इन सिल्क टेक्नोलॉजी में करियर, जाने कोर्स, कॉलेज, फीस और करियर ऑप्शन के बारे में

बीटेक इन स्लिक टेक्नोलॉजी: पात्रता

- मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास उम्मीदवार कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- 12वीं साइंस स्ट्रीम के उम्मीदवरा जो बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह भी कोर्स के लिए आवेदन करने योग्य माने जाते हैं।
- कोर्स में प्रवेश के लिए तय की गई न्यूनतम आयु 17 वर्ष है और अधिकतम आयु 23 वर्ष की तय की गई है।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के दौरान अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छूट प्राप्त होती है। यानी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार 55 प्रतिशत अंकों के साथ कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- प्रवेश के लिए 12 वीं में छात्रों को कम से कम 60 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है और यदि वह जेईई की परीक्षा के माध्य्म से प्रवेश प्राप्त करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए उनके 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं।
- कोर्स मे प्रवेश डायरेक्ट और प्रवेश परीक्षा दोनों के आधार पर प्राप्त किया जा सकता है।

बीटेक इन स्लिक टेक्नोलॉजी: प्रवेश

जैसा की आपको बताया गया कि कोर्स में प्रवेश छात्र डायरेक्ट (मेरिट लिस्ट) और प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्राप्त किया जा सकता है। भारत में सिल्क टेक्नोलॉजी कोर्स में बीटेक डिग्री ऑफर करने वाले शैक्षिक संस्थान इस कोर्स में प्रवेश मेरिट के आधार पर भी प्रदान करते हैं और कुछ संस्थान है जो प्रेवश परीक्षा के आधार पर प्रवेस देते हैं।

मेरिट के आधार पर प्रवेश उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाता है। जिसमें संस्थान द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाती है।

प्रवेश परीक्षा में छात्रों प्रदर्शन से प्राप्त रैंक और अंक के आधार पर उन्हें प्रवेश प्राप्त होता है जिसमें प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाता है और उसके बाद सीट अलॉटमेंट की शुरुआत की जाती है।

सिल्क टेक्नोलॉजी के लिए टॉप प्रवेश परीक्षा

जेईई मेन और जेईई एडवांस कोर्स के लिए प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। इसके अलावा राष्ट्र और राज्य स्तर पर कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है,जिसमें डब्ल्यूजेईई, वीआईटीईईई, केईएएम, एसआरएमजेईई परीक्षाएं शामिल है।

बीटेक इन स्लिक टेक्नोलॉजी: सिलेबस

4 साल अवधि के इस बीटक इन स्लिक टेक्नोलॉजी कोर्स में के सिलेबस को 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। जिसका एकिकृत सिलेबस कुछ इस प्रकार -

प्रथम वर्ष (सेमेस्टर 1-2)
• सिल्क रीलिंग टेक्नोलॉजी
• इंजीनियरिंग फिजिक्स
• अपैरल मार्केटिंग एंड मर्चंडाइज
• कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स एंड प्रोग्रामिंग
• नीटिंग टेक्नोलॉजी
• इंजीनियरिंग केमेस्ट्री
• प्रोफेशनल कम्युनिकेशन
• इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग

द्वितीय वर्ष का सिलेबस (सेमेस्टर 3-4)

• फाइबर साइंस एंड टेक्नोलॉजी फाइबर मैन्युफैक्चरिंग
• यार्न मैन्युफैक्चरिंग
• टेक्सटाइल केमिकल प्रोसेस
• इंजीनियरिंग इकोनॉमिक्स, आर्गेनाईजेशन बिहेवियर
• स्किल प्रोजेक्ट

तृतीय वर्ष (सेमेस्टर 6-7)
• ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
• प्रोडक्शन मैनेजमेंट
• टेस्टिंग ऑफ टेक्साइट मटेरियल
• सी++ एंड ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग
• हाई प्रफोमेंस फाइबर

चौथ वर्ष का सिलेबस (सेमेस्टर 7-8)

• टेक्सटाइल कंपोजर
• मैन्युफैक्चरिंग ऑफ स्पेशलिटी यार्न
• अपैरल टेक्नोलॉजी
• मैन्युफैक्चरिंग ऑफ स्पेशलिटी टेक्सटाइल
• एडवांस केमिकल प्रोसेसिंग
• प्रोजेक्ट

बीटेक इन स्लिक टेक्नोलॉजी: कॉलेज और फीस

विश्वेश्वरैया प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बेंगलुरु, बेंगलुरु - 28,500 रुपये
सरकार श्री कृष्णराजेंद्र रजत जयंती प्रौद्योगिकी संस्थान, बेंगलुरु - 25,000 रुपये
बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ सिल्क एंड टेक्सटाइल, बिहार - 40,000 रुपये
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ, - 66,100 रुपये

बीटेक इन स्लिक टेक्नोलॉजी: करियर ऑप्शन

सिल्क टेक्नोलॉजी कोर्स में बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों के पास कई ऑप्शन होते हैं इसमें सबसे पहला ऑप्शन तो नौकरी का होता है, जिसे ज्यादार छात्रों द्वारा चुना जाता है। इसके अलावा एक ऑप्शन उच्च शिक्षा का होता है, जिसमें छात्रो मास्टर की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। सबसे पहले आपको रोजगार के क्षेत्रों और जॉब प्रोफाइल के बारे में जानकारी देते हैं फिर आपको उच्च शिक्षा के अवसरों के बारे में बताएंगे।

जॉब प्रोफाइल
• इंडस्ट्रील इंजीनियर
• क्वालिटि कंट्रोल इंजीनियर
• मील मैनेजमेंट
• टेक्नोलॉजी सेल्स मैनेजर
• ऑपरेशन ट्रेनी
• क्वालिटि एशोरेंस मैनेजर
• रिसर्च
• प्रोसेस इंजीनियर
• टेक्सटाइल

ऊपर दिए गए पदों पर नौकरी करने वाले उम्मीदवारों को प्रतिवर्ष 3 से 7 लाख रुपये सालाना कमा सकते हैं।

रोजगार क्षेत्र
• मैसूर सिल्क फैक्ट्री
• सिल्क मार्क
• स्टार्लिंग सिल्क मिल्स
• नेशनल टेक्सटाइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTCL)
• राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड (NHDC)
• ग्रासिम इंडस्ट्रीज
• बॉम्बे डाइंग
• अरविंद मिल्स
• जेसीटी लिमिटेड
• लक्ष्मी मिल्स
• गुजरात अंबुजा
• रीड और टेलर
• वर्धमान टेक्सटाइल्स
• फैब इंडिया
• वेलस्पन इंडिया लिमिटेड

उच्च शिक्षा के अवसर
बीटेक इन सिल्क टेक्नोलॉजी कोर्स करने के बाद नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार नौकरी के लिए प्लेसमेंट और अन्य वेबसाइट के माध्यम से नौकरी के लिए आवेदन करते हैं और वहीं जो छात्र उच्च शिक्षा में दिलचस्पी रखते हैं वह कोर्स पूरा कर मास्ट कोर्स के लिए आवेदन कर प्रवेश परीक्षा में शामल होते हैं। उच्च शिक्षा की इच्छा रखने वाले छात्र पीएचडी तक की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और किसी भी शैक्षिक संस्थान में प्रोफेसर के पद पर कार्य कर सकते हैं। जिस कोर्स के लिए उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं वह इस प्रकार है -

• एमटेक इन सिल्क टेक्नोलॉजी
• एमटेक इन अपैरल इंजीनियरिंग
• एमटेक इन फैशन टेक्नोलॉजी
• एमटेक इन फैशन एंड लाइफस्टाइल टेक्नोलॉजी
• एमटेक इन टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी
• एमबीए
• पीएचडी
• प्रतियोगिता परीक्षाएं

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
B.Tech in Silk Engineering course is a course of 4 years duration. In this, students are given information about silk and its natural protein fiber and are taught about its use etc. The course covers fabric dyeing, design, manufacturing, products etc. After completing this course, candidates can work as Head Plant Manager, Project Manager, Quality Control Manager, Design and Chemical Engineer.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+