इंजीनियरिंग में क्लाउड कंप्यूटिंग और वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी एक महत्वपूर्ण कोर्स माना जाता है। इसमें उम्मीदवार कक्षा 12वीं के बाद अंडरग्रेजुएट डिग्री में बीटेक की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। क्लाउड कंप्यूटिंग और वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी में छात्रों को क्लाउड घटना और उसके विजुअलाइजेशन के लिए प्रयोग में आने वाला तकनीकिों यानी टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाता है और उसके महत्व को छात्रों को विस्तार में समझाने का प्रयत्न किया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को क्लाउड कंप्यूटिंग के इतिहास के साथ-साथ इसके उपयोग आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।
क्लाउड कंप्यूटिंग और वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक कोर्स 4 साल की अवधि का कोर्स है, जिसे छात्रों के लिए सरल बनाने के लिए 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेमेस्टर की अवधि 6 माह की होती है और हर सेमेस्टर के पूरा होने के बाद प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। कोर्स की पूरी अवधि के दौरान छात्रों को इंटर्नशिप करने की सलाह भी दी जाती है ताकि उन्हें कोर्स की वास्तविकता के परिचत किया जा सकें और कोर्स पूरा होने के बाद छात्र एक पेशेवर के तौर पर कार्य करने योग्य बन सकें।
आज इस लेख के माध्यम से 12वीं पास कर इंजीनियरिंग में प्रवेश प्राप्त करने का सपना देखने वाले छात्रों को जिन्हें क्लाउड कंप्यूटिंग और वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी में दिलच्सपी है और वह आगे इस क्षेत्र में कार्य कर अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें इस कोर्स के विस्तृत जानकारी देंगे। जिसमें कोर्स की पात्रत से लेकर कोर्स के सिलेबस, कॉलेज और करियर स्कोप तक की जानकारी शामिल है। आइए आपको कोर्स के बारे में बताएं -
बीटेक क्लाउड कंप्यूटिंग और वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी : हाइलाइट्स
कोर्स का नाम - क्लाउड कंप्यूटिंग और वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी
डिग्री - बीटेक
कोर्स की अवधि - 4 वर्ष
कोर्स का टाइप - अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम
परीक्षा का प्रकार - सेमेस्टर परीक्षा
प्रवेश प्रक्रिया - प्रवेश परीक्षा
कोर्स की फीस - 1 लाख से 3 लाख रुपये
बीटेक क्लाउड कंप्यूटिंग और वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी : योग्यता
- साइंस स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास उम्मीदवार कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- साइंस में छात्रों के पास पीसीएम के मुख्य विषय होने अनिवार्य है।
- अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक है।
- 12वीं की अतिंम बोर्ड परीक्षा देने वाला उम्मीदवार भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए 12वीं में कम से कम 60 से 70 अंकों की आवश्यकता है।
-जेईई वाले उम्मीदवारों के 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
- आरक्षित श्रेणी के छात्रों को 5 प्रतिशत अंकों की छूट प्राप्त है। उसके लिए प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- 17 से 23 वर्ष की आयु का उम्मीदवार कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
बीटेक क्लाउड कंप्यूटिंग और वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी : प्रवेश प्रक्रिया
जैसा की आपको ऊपर बताया गया है कि कोर्स में प्रवेस केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया जाता है जिसके आधार पर छात्रों को विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में से उनके अनुसार और उनके अंकों के अनुसार किसी एक में प्रवेश प्रदान करने के लिए सीट अलॉट की जाती है। जहां वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर उम्मीदवारों को कोर्स में प्रवेश प्राप्क करना होता है।
क्लाउड कंप्यूटिंग और वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए टॉप प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस एग्जाम)
जेईई मेन
जेईई एडवांस
यूपीईएसईएटी
केईएएम
डब्ल्यूजेईई
वीआईटीईईई
बीटेक क्लाउड कंप्यूटिंग और वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी : सिलेबस
4 साल की अवधि के बीटेक क्लाउड कंप्यूटिंग और वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी कोर्स का सिलेबस छात्रों की सहायता के लिए यहां एकिकृत रूप में दिया गया है।
प्रथम वर्ष (सेमेस्टर 1-2)
• मैथमेटिक्स 1-2
• फिजिक्स
• केमिस्ट्री
• प्रोग्रामिंग एंड डाटा स्ट्रक्चर
• एडवांस डाटा स्ट्रक्चर
• डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम
• एनवायरमेंटल स्टडीज
• इंट्रोडक्शन टू आईटी इन्फ्राट्रक्चर लैंडस्केप
• डिजाइन थिंकिंग
• बेसिक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
• ओपन सोर्स एंड ओपन स्टैंडर्ड
द्वितीय वर्ष (सेमेस्टर 3-4)
• डिजाइन एंड एनालिसिस आफ एल्गोरिथम्स
• डाटा कम्युनिकेशन एंड कंप्यूटर नेटवर्क्स
• डिस्क्रीट मैथमेटिकल स्ट्रक्चर
• एडवांस डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
• कंप्यूटर सिस्टम आर्किटेक्चर
• सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
• स्टोरेज टेक्नोलॉजी फाउंडेशन
• एडवांस प्रोग्रामिंग यूजिंग जवा
• वेब टेक्नोलॉजी
• ऑपरेटिंग सिस्टम
• इंट्रोडक्शन टू वर्चुलाइजेशन इन क्लाउड कंप्यूटिंग
तृतीय वर्ष (सेमेस्टर 5-6)
• ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड एनालिसिस एंड डिजाइन
• एक्सएमएल प्रोग्रामिंग
• फॉर्मल लैंग्वेजेस एंड ऑटोमेटा थ्योरी
• क्लाउड कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर
• कंप्यूटर ग्राफिक्स
• एंटरप्राइज जवा
• क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म टू
• डायनेमिक पैराडिगाम इन क्लाउड 3
• सर्विस ओरिएंटेड आर्किटेक्चर
चौथा वर्ष (सेमेस्टर 7-8)
• क्लाउड परफॉर्मेंस ट्यूनिंग
• क्रिप्टोग्राफी एंड नेटवर्क सिक्योरिटी
• सिक्योरिटी इन क्लाउड
• मैनेजिंग द क्लाउड
बीटेक क्लाउड कंप्यूटिंग और वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी : कॉलेज और फीस
हिंदुस्तान प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान (HITS) - 156,625
पेट्रोलियम और ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय- 299,750
गलगोटिया विश्वविद्यालय -1,70,000
वेल टेक हाई टेक डॉ. रंगराजन डॉ. शकुंतला इंजीनियरिंग कॉलेज -1,35,000
शारदा विश्वविद्यालय - 1,75000
प्रौद्योगिकी और प्रबंधन विश्वविद्यालय (UTM) - 210,000
बीटेक क्लाउड कंप्यूटिंग और वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी : स्कोप
जॉब प्रोफाइल
• क्लाउड सेल्स
• क्लाउड इंजीनियर
• क्लाउड सर्विस डेवलपमेंट ऑफिसर
• क्लाउड आर्किटेक्चर
• क्लाउड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन
• प्रोजेक्ट इंजीनियर
ऊपर दिए गए इन पदों पर कार्य कर उम्मीदवार सालाना 4 से 12 लाख रुपये का वेतन प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स को करने वाले उम्मीदवारों को पास बहुत अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं और कई कंपनियां इन छात्रों को पहली प्राथमिकता देती है। कोर्स पूरा कर उम्मीदवार जिन कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर सकती है उसकी सूची इस प्रकार है -
भर्तीकर्ता
• कंप्यूटर एप्लीकेशन फर्म
• इलैक्ट्रॉनिक्स उद्योग
• स्वास्थ्य देखभाल
• आईटी फर्म
• अनुसंधान एवं विकास संगठन
• दूरसंचार उद्योग
• माइक्रोसॉफ्ट
• इंफोसिस
• टीसीएस
• एसएपी
• विप्रो
• एचसीएल
• गूगल
• जेनपैक्ट
• टेक महिंद्रा
• आईबीएम