दिन प्रति दिन इंजीनियरिंग में कई नए कोर्सेस उभर रहे हैं। कुछ कोर्सेस को तो इस प्रकार डिजाइन किया गया है। जिसमें आपको दो अगल विषयों का ज्ञान प्राप्त होता है। मुख्यतः इस तरह के कोर्स उन छात्रों के लिए होते हैं जो दो विषयो में रूचि रखते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसे ही एक कोर्स के बारे में बताएंगे। कोर्स का नाम एवियोनिक्स इंजीनयरिंग ये एयरोस्पेस और इलेक्टॉनिक्स का एक मिश्रण है। जिसमें छात्रों को दोनों विषयों से संबंधित कई चीजों का ज्ञान दिया जाता है और किस प्रकार इन दोनों को प्रोयग कर आप अपने कार्यों में निपूर्ण हो सकते हैं के बारे में बताया जाता है।
एवियोनिक्स इंजीनियरिंग कोर्स की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र अंतरिक्ष में जाने वाले एयरोस्पेस वाहनों के आंतरिक इलेक्टॉनिक्स से जुड़े आधुनिक सिस्टम के बारे में जानते हैं और सीधे तौर पर उनके लिए कैसे काम करना है, उसके बारे में सीखते हैं और अपने ज्ञान को उसके अनुसार ही विकसित करते हैं। इस कोर्स में रूचि रखने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि एवियोनिक्स इंजीनियरिंग एविएशन और इलेक्टॉनिक्स शब्दों से मिलकर बनी है, और उसी तरह से इस कोर्स का भी निर्माण किया गया है। इस कोर्स को करने वाले उम्मीदवारों के लिए एयरोस्पेस के क्षेत्र साथ इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में भी कई रोजगार अवसर होते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स और अंतरिक्ष के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए ये एक अच्छा करियर ऑप्शन है। एवियोनिक्स इंजीनियरिंग में उम्मीदावर 4 साल का बीटेक कोर्स कर सकते हैं और अच्छे संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर एक अच्छे करियर की शुरुआत कर सकते हैं। आइए आपको आज इस कोर्स से सबंधंति अन्य महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दें।
बीटेक एवियोनिक्स इंजीनियरिंग: योग्यता
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।
- कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा देने वाला उम्मीदवार या परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहा उम्मीदवार कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- साइंस के पीसीएम विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्क करना अनिवार्य है।
- 12वीं में छात्र के कम से कम 50 से 55 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।
- जेईई की परीक्षा में शामिल होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए नए नियम के अनुसार 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत अंकों की छूट है।
- प्रवेश के लिए आयु सीमा 17 वर्ष या उससे अधिक और अधिकतम आयु 23 वर्ष तक की होनी चाहिए।
बीटेक एवियोनिक्स इंजीनियरिंग: प्रवेश
एवियोनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाले छात्र शैक्षिक संस्थानो में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें संस्थान या विश्वविद्यालय, राज्य और राष्ट्र स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होन होगा और इन परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के अनुसार उन्हें संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
टॉप प्रेवश परीक्षा
इंजीनियरिंग के किसी भी कोर्स में प्रवेश के लिए सबसे प्रमुख प्रवेश परीक्षा जेईई की होती है, जिसे एनटीए द्वारा आयोजित किया जाता है। जिसके लिए सालाना लाखों छात्र आवेदन करते हैं और इंजीनियर बनने के अपने सपने को पूरा करने का प्रयास करते हैं। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाएं होती है जो इस प्रकार है - डब्ल्यूजेईई, यूपीईएईएटी, केईएएम, एसआरएमजेईई आदि।
बीटेक एवियोनिक्स इंजीनियरिंग: सिलेबस
एवियोनिक्स इंजीनियरिंग कोर्स में बीटेक कोर्स की अवधि 4 साल की है। इस कोर्स में छात्रों को बेसिक एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के साथ बेसिक मैकेनिकल इंजीनियरिंग और कम्यूनिकेशन स्किल के बारे में भी सीखाया जाता है। कोर्स को थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, सेमिनार और लैब वर्क के साथ ही सीखाया जाता है। ताकि विषय की जानकारी छात्रों को अच्छी तरह से प्राप्त हो सकें। कोर्स का एकिकृत सिलेबस इस प्रकार है, जिसमें हम आपको कोर्स और लैब विषयों की जानकारी देंगे।
• फिजिक्स
• केमेस्ट्री
• बेसिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
• बेसिक मैकेनिकल इंजीनियरिंग
• कम्युनिकेशन स्किल
• लिनियर अलजेब्रा एंड डिफरेंशियल इक्वेशन
• इंजीनियरिंग ग्राफिक्स
• बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग
• बेसिक इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
• इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
• इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव प्रोपेगेशन
• इंट्रोडक्शन टू सोशल साइंस एंड एथिक्स
• सेमीकंडक्टर डिवाइसेज
• सिगनल एंड सिस्टम
• एनलॉग इलेक्ट्रिकल सर्किट
• माइक्रोप्रोसेसर एंड माइक्रोकंट्रोलर
• न्यूमेरिकल मैथर्ड
• आरएफ एंड माइक्रोवेव कम्युनिकेशन
• कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन एंड ओएस
• डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
• डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग
• इंस्ट्रूमेंटेशन एंड मेजरमेंट
• डिजिटल कम्युनिकेशन
• कंट्रोल एंड गाइडेंस सिस्टम
• एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग एंड सेफ्टी
• कंप्यूटर नेटवर्क
• पावर इलेक्ट्रॉनिक्स
• कंट्रोल सिस्टम
• रेडार सिस्टम
• प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट सिस्टम
• स्ट्रीम कंप्रिहेंसिव वाइवा वोस डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
• एडवांस डीएसपी एंड एडजेक्टिव फिल्टर
• मोबाइल कम्युनिकेशन
• एडवांस कंट्रोल थ्योरी
• डाटा स्ट्रक्चर एंड डीबीएमएस
• सैटलाइट कम्युनिकेशन
• इनफॉरमेशन थिअरी एंड कोडिंग
लैब वर्क
• कंट्रोल एंड गाइड लैब
• इंस्ट्रूमेंटेशन एंड मेजरमेंट लैब
• डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स लैब
• कंप्यूटर नेटवर्क्स लैब
• डिजिटल कम्युनिकेशन लैब
• फिजिक्स लैब
• केमिस्ट्री लैब
• बेसिक इंजीनियरिंग लैब
• कम्युनिकेशन स्किल लैब
• बेसिक प्रोग्रामिंग लैब
• माइक्रोप्रोसेसर एंड माइक्रो कंट्रोलर लैब
बीटेक एवियोनिक्स इंजीनियरिंग: कॉलेज और फीस
1.यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून - 13,83,000
2. भारतीय वैमानिकी इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान - 2,30,000
3. हिंदुस्तान प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान चेन्नई - 2,87,000
4. भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुवनंतपुरम - 68000
5. शोभित विश्वविद्यालय मेरठ - 1,11,000
6. एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा - 3,11,000
7. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ - 2,40,000
8. बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस हैदराबाद - 4,23,000
9. आईआईएसटी तिरुवनंतपुरम - भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान - 547,600 रुपये
10. .एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा - 1,364,000 रुपये
11. श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इंदौर - 366,000 रुपये
12. JNTUK काकीनाडा - जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय - उपलब्ध नहीं है
13. श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, इंदौर - 364,000 रुपये
बीटेक एवियोनिक्स इंजीनियरिंग: जॉब प्रोफाइल
डेवलपमेंट इंजीनयर - 5 से 8 लाख रुपये (सालाना वेतन)
टेक्निकल मैनेजर - 6 से 7 लाख रुपये (सालाना वेतन)
आर एंड डी प्रोफेशनल - 8 से 9 लाख रुपये (सालाना वेतन)
टेक्निकल इंजीनियर - 10 लाख रुपये (सालाना वेतन)
फलाइट इंजीनियर - 8 लाख रुपये (सालाना वेतन)
एवियोनिक्स इंजीनियर - 12 से 15 लाख रुपये (सालाना वेतन)
बीटेक एवियोनिक्स इंजीनियरिंग: रोजगार क्षेत्र
1. एयर इंडिया
2. इंडियन एयरलाइंस
3. नागरिक उड्डयन विभाग
4. एचएएल
5. इसरो
6. एचसीएल
7. बीईएल
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।