इंजीनियरिंग में मुख्यतः दो तहर की डिग्री होती है, बीई और बीटेक। ये अंडरग्रेजुएट डिग्री होती है जिसमें उम्मीदवार कक्षा 12वीं के बाद प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। बीटेक डिग्री की बात करें तो इसमें कई तहर के कोर्स शामिल है, जिसमें आप डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बीटेक इन अपैरल प्रोडक्शन मैनेजमेंट के बारे में बताएंगे। जिसमें छात्रों को प्रोडक्शन, मटिरियल्स, प्रोडक्शन प्रोसेस, उपकरणों आदि की जानकारी दी जाती है।
बीटेक अपैरल प्रोडक्शन मैनेजमेंट की अवधि 4 साल की होती है, जिसमें उम्मीदवारों को इंटर्नशिप की सलाह भी दी जाती है। इस कोर्स में प्रोडक्शन, डिजाइनिंग, प्रोसेस, स्टाइलिंग, मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट, कपड़ो की गुणवत्ता आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। 4 साल की अवधि वाले इस कोर्स को पूरा कर उम्मीदावर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में भी कदम रख सकते हैं। किसी भी टेक्सटाइल इंडस्ट्री में कार्य कर सकते हैं। आइए आपको कोर्स से संबंधित अन्य आवश्यक बातों की जानकारी दें।
बीटेक अपैरल प्रोडक्शन मैनेजमेंट : योग्यता
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार।
- 12वीं की अंतिम परीक्षा देने वाला उम्मीदवार।
- कोर्स में प्रवेश की न्यूनतम आयु 17 वर्ष।
- प्रवेश की अधिकतम आयु 23 वर्ष।
- साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य।
- 12वीं में कम से कम 50से 60 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5 प्रतिशत अंकों की छूट।
- जेईई के माध्यम से प्रवेश प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को 12वीं में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य।
- संबंधित विषय में डिप्लोमा प्राप्त करने वाले उम्मीदवार लेटरल एंट्री के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बीटेक अपैरल प्रोडक्शन मैनेजमेंट : प्रवेश प्रक्रिया
कोर्स में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। बीटेक अपैरल प्रोडक्शन मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाली कंडक्टिकग बॉडी की आधिकारिक वेबासइट पर जाकर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक कर खुद को रजिस्टर करना है। एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद क्रिएट किए लॉगिन के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को भरना है। जिसमें उम्मीदवार को व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक जानकारी, बैंक विवरण आदि भरने के बाद शैक्षिक दस्तावेज, फोटो, हस्ताक्षर आदि अपलोड कर आवेदन सबमटि करना है।
आवेदन प्रक्रिया पूरी कर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर उम्मीदवारों को अच्छा स्कोर प्राप्त करना है। प्राप्त रैंक के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया में उम्मीदवारों को शामिल होना है। उम्मीदवारों की रैंक के अनुसार और शैक्षिक संस्थान की सीटों के अनुसार उन्हें सीट अलॉट की जाती है। संस्थान में प्रवेश के लिए छात्रों को वैरिफिकेशन के लिए अलॉटेड संस्थान जाना है और कोर्स की फीस का भुगतान करना है।
बीटेक अपैरल प्रोडक्शन मैनेजमेंट : सिलेबस
अपैरल प्रोडक्शन मैनेजमेंट में बीटेक 4 साल की अवधि का कोर्स है जिसे सेमेस्टर सिस्टम के माध्यम से बांटा गया है। छात्रों की सहायता के लिए यहां वार्षिक सिलेबस दिया गया है।
प्रथम वर्ष का सिलेबस
मर्चेंडाइजिंग
मार्केटिंग
विजुअल मर्चेंडाइजिंग
ब्रांड
गारमेंट एक्सपोर्ट फैक्ट्री
वैल्यूज एंड एथिक्स इन प्रोफेशन
कॉस्ट्यूम्स एंड अपैरल इंडस्ट्री
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी फॉर्म्स
द्वितीय वर्ष का सिलेबस
सप्लाई चैन मैनेजमेंट
पेटर्न मेकिंग
फिट एनालिसिस
बायिंन
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
इंडस्ट्रियल इंजीनियर
क्वालिटी कंट्रोल एनालिसिस
एंटरप्राइज रिसोर्स प्लैनिंग
तृतीय वर्ष का सिलेबस
वैंडर मैनेजमेंट
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और अपैरल इंडस्ट्री
लॉजिस्टिक मैनेजमेंट
सॉफ्टवेयर कंसलटेंसी फॉर्म्स
क्लॉथिंग साइंस
ई-कॉमर्स
चौथे वर्ष का सिलेबस
फैशन बिजनेस
इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट
प्रोडक्ट इंजीनियरिंग एंड प्लांट लेआउट
अपैरल, एक्सैसरिज और सर्फेस
सीएडी/सीएएम फॉर अपैरल प्रोडक्शन
प्रोजेक्ट
बीटेक अपैरल प्रोडक्शन मैनेजमेंट : कॉलेज और फीस
राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान - 1.5 लाख रुपये
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान - 6.7 लाख रुपये
स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी - 86,000 रुपये
सोफिया श्री बी के सोमानी पॉलिटेक्निक - 30,000 रुपये
परिधान प्रशिक्षण और डिजाइन केंद्र - 70,000 रुपये
पश्चिम बंगाल प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय - 10,000 रुपये
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी - 1.3 लाख रुपये
अन्य टॉप कॉलेज
यूपीईएस देहरादून
जैन विश्वविद्यालय बैंगलोर
राजलक्ष्मी इंजीनियरिंग कॉलेज
एमआईटी मणिपाल
सेंटगिट्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कोट्टायम
अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयम्बटूर
एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, रामपुरम
इंजीनियरिंग और प्रबंधन विश्वविद्यालय, कोलकाता
आईएफएचई हैदराबाद
बीटेक अपैरल प्रोडक्शन मैनेजमेंट : करियर ऑप्शन
अपैरल प्रोडक्शन मैनेजमेंट में बीटेक करने के बाद छात्रों के पास कई अच्छे करियर ऑप्शन होते हैं। जिन पर कार्य कर वह सालाना 2 से 6 लाख रुपये तक का सालाना वेतन प्राप्त कर सकते हैं। जिन पदों और कंपनियों के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं उसकी लिस्ट इस प्रकार है -
रिटेल प्लानर
प्रोडक्ट डेवलपमेंट मैनेजर
कंस्लटेंट
क्वालिटी एश्योरेंस प्रोफेशनल
सैंपलिंग रूम कोऑडिनेटर
टेक्सटाइल प्रोडक्शन मैनेजर
टेक्निकल इंजीनियर
कॉस्टयूम एंड गारमेंट डिजाइनर
टॉप भर्तीकर्ता
रेमंड समूह
रिलायंस टेक्सटाइल्स
फैब इंडिया
मैसूर रेशम
बॉम्बे डाइंग
जेसीटी मिल्स
मफतलाल डेनिम
लक्ष्मी मिल्स
आरआईएल टेक्सटाइल्स
भीलवाड़ा समूह
ग्रासिम इंडस्ट्रीज
अरविंद मिल्स लिमिटेड
बीटेक अपैरल प्रोडक्शन मैनेजमेंट : उच्च शिक्षा
कोर्स पूरा करने के बाद कई छात्र ऐसे होते हैं जो नौकरी की बजाए उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर रूख करते हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों के पास रोजगार अवसर और बढ़ जाते हैं। कोर्स पूरा कर उम्मीदवार संबंधित विषय और फैशन टेक्नोलॉजी, टेक्साइट टेक्नोलॉजी आदि जैसे कोर्सेस में एमटेकी की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं और एमबीए भी कर सकते हैं।