BTech जियो इंफॉर्मेटिक्स इंजीनियरिंग में कैसे बनाएं करियर, जाने कोर्स, कॉलेज और फीस के बारे में

बीटेक जियो इंफॉर्मेटिक्स इंजीनियरिंग 4 साल की अवधि का कोर्स है। जिसे सेमेस्टर सिस्टम के माध्यम से 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। कोर्स में छात्रों को रिमोट सेंसिंग, सेडिमेंटोलॉजी, एक्सप्लोरेशन जियोफिजिक्स, ड्रिलिंग हाइड्रॉलिक, डिजिटल फोटोग्रामेट्री, डिजाइन थिंकिंग, एनवायरमेंटल साइंस, जियो-इफोर्समेटिक्स इंजीनियरिंग, जियोफिजिकल डाटा इंटरप्रिटेशन, जीआईएस और सैटलाइट नेवीगेशन सिस्टम जैसे कई विषयों के साथ कम्यूनिकेशन के बारे में सीखाया जाता है। कोर्स में छात्रों को थ्योरी की जानकारी के साथ प्रैक्टिकल लैब के माध्यम से एक पेशेवर के तौर पर तैयार किया जा सकता है।

इस कोर्स को भारत के कई टॉप संस्थानों द्वारा ऑफर किया जाता है। कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस 10,000 रुपये से 4 लाख रुपये तक जा सकती है। कोर्स की फीस कोर्स के फीस स्ट्रक्चर पर निर्भर करती है। कोर्स पूरा करने के बाद छात्र 2 लाख से 8 लाख रुपये तक कमा सकते हैं और चाहें तो उच्चा शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और एमटेक कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं और उसके बाद पीएचडी कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर एक प्रोफेसर के तौर पर विश्वविद्यालयों में कार्य कर सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से आपको कोर्स की योग्यता, कॉलेज और फीस, करियर ऑप्शन के बारे में जानकारी देंगे। आइए जाने -

BTech जियो इंफॉर्मेटिक्स इंजीनियरिंग में कैसे बनाएं करियर, जाने कोर्स, कॉलेज और फीस के बारे में

बीटेक जियो इंफॉर्मेटिक्स इंजीनियरिंग: योग्यता

- जियो इंफॉर्मेटिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
- कक्षा 12वीं में छात्रों को 50 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
- कक्षा 12वीं में पीसीएम विषय की जानकारी होना आवश्यक।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को 5 प्रतिशत अंकों की छूट प्राप्त है, जिसके अनुसार छात्रों को कम से कम 45 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा।
- कोर्स के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष है और अधिकतम आयु 23 वर्ष की है।

बीटेक जियो इंफॉर्मेटिक्स इंजीनियरिंग: कॉलेज और फीस
1. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई
2. विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान
3. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
4. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बैंगलोर
5. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर
6. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर
7. बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
8. एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई
9. सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे
10. एसआरएम यूनिवर्सिटी, कट्टनकुलथुर, कांचीपुरम
11. यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, देहरादून
12. एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बिजवासन
13. एमिटी यूनिवर्सिटी, जयपुर
14. जेपी सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, नोएडा
15. एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, नोएडा
16. JIMS इंजीनियरिंग मैनेजमेंट टेक्निकल कैंपस, ग्रेटर नोएडा
17. एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नोएडा
18. PRIST विश्वविद्यालय, पुडुचेरी परिसर
19. एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई
20. सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे
21. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर

अन्य कॉलेज और फीस
1. इंजीनियरिंग कॉलेज, आंध्र विश्वविद्यालय - 10,000 रुपये
2. पेट्रोलियम और ऊर्जा विज्ञान विश्वविद्यालय - 13,83,000 रुपये
3. एसआरएम यूनिवर्सिटी - 2,60,000 रुपये
4. गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान - 51,050 रुपये
5. गायत्री विद्या परिषद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग - 1,08,550 रुपये
6. प्रौद्योगिकी और प्रबंधन विश्वविद्यालय - 1,35,000 रुपये

बीटेक जियो इंफॉर्मेटिक्स इंजीनियरिंग: सिलेबस

जियो इंफॉर्मेटिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स 4 साल की अवधि का कोर्स है जिसमें 6 माह का एक सेमेस्टर होता है। प्रत्येक सेमेस्टर के बाद छात्रों को सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। 4 साल की अवधि का सिलेबस कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्रों की सहायता के लिए नीचे दिया गया है।

प्रथम वर्ष का सिलेबस
• इंग्लिश कम्यूनिकेशन
• फिजिक्स 1 और 2
• मैथमेटिक्स 1 और 2
• केमिस्ट्री 1 और 2
• इंजीनियरिंग ग्राफिक
• इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
• वर्कशॉप टेक्नोलॉजी
• एनवायरमेंटल साइंस
• डिजाइन थिंकिंग
• बेसिक इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक
• कंप्यूटर प्रोग्रामिंग

द्वितीय वर्ष सिलेबस
• मैथमेटिक्स 3
• इंट्रोडक्शन टू जियोलॉजी
• मेथड ऑफ पैट्रोलियम एक्सप्लोरेशन
• रिमोट सेंसिंग
• सेडिमेंटोलॉजी
• प्लानिंग एंड सर्वेइंग
• मिनिरल एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग जियोलॉजी
• एक्सप्लोरेशन जियोफिजिक्स
• ओपन इलेक्टिव 1 और 2
• ड्रिलिंग हाइड्रॉलिक
• थर्मोडायनेमिक्स एंड हीट इंजन
• इंट्रोडक्शन टू जियो इनफॉर्मेटिक्स

तृतीय वर्ष सिलेबस
• ड्रिलिंग इंजीनियरिंग एंड वेल कंप्लेशन
• जीआईएस एंड सैटलाइट नेवीगेशन सिस्टम
• जियो-मैकेनिक्स
• स्टैटिसटिकल मेथड ऑफ जियो साइंस
• डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग
• अप्लाइड जियोलॉजी
• डिजिटल फोटोग्रामेट्री
• बेसिस एनालिसिस
• प्रोग्राम इलेक्टिव 1 और 2
• ओपन इलेक्टिव

चौथे वर्ष का सिलेबस
• फॉरमेशन इवेलुएशन एंड वैल लॉगइन
• एसेस मैनेजमेंट
• एडवांस इन जियो-इफोर्समेटिक्स इंजीनियरिंग
• जियोफिजिकल डाटा इंटरप्रिटेशन
• प्रोग्राम इलेक्टिव 3,4

बीटेक जियो इंफॉर्मेटिक्स इंजीनियरिंग: जॉब प्रोफाइल

• जीआईएस मैनेजर - 5 लाख से 6 लाख रुपये
• डाटाबेस मैनेजर - 4 से 5 लाख रुपये
• जीआईएस टेक्निशियन - 2.5 लाख से 4 लाख रुपये
• जीआईएस एनवायमेंटल एनालिस्ट - 2 लाख से 3.5 लाख रुपये
• जीआईएस इंजीनियर - 3 लाख से 4.5 लाख रुपये
• जीयो-स्पैटियल सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग - 3 लाख 4 से लाख रुपये
• जीआईएस एनालिस्ट - 3 लाख से 4 लाख रुपये
• जीआईएस कंस्लटेंट - 3 से 4 लाख रुपये
• जीआईएस सिस्टम एनालिस्ट - 6 से 7 लाख रुपये
• टीचर और लेक्चरर - 3 लाख से 4 लाख रुपये

रोजगार क्षेत्र
• कॉलेज और विश्वविद्यालय
• नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
• गूगल
• टीसीएस
• रिलायंस इंडस्ट्रीज
• रिलायंस कम्युनिकेशंस
• रिलायंस एनर्जी
• साइबरटेक सिस्टम्स
• जियोफिनी टेक्नोलॉजीज
• मैग्नासॉफ्ट टेक्नोलॉजी सर्विसेज
• इंफोसिस
• विप्रो
• आईटीसी
• आईबीएम
• एनएफसीएल
• एल एंड टी
• एक्सेंचर
• भारतीय नौसेना

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
B.Tech Geoinformatics Engineering is a course of 4 years duration. Which is divided into 8 semesters through the semester system. In the course, students are taught about various topics such as Remote Sensing, Sedimentology, Exploration Geophysics, Drilling Hydraulics, Digital Photogrammetry, Design Thinking, Environmental Science, Geo-informatics Engineering, Geophysical Data Interpretation, GIS and Communication with Satellite Navigation Systems . In the course students can be groomed as a professional through practical lab with theory knowledge.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+