फैशन किसे पसंद नहीं है, आज के समय में हर कोई फैशनेबल दिखना चाहता है और उसके लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फैशनल और लाइफस्टाइल केवल डिजाइनिंग कोर्स तक ही सिमित नहीं है इसमें उम्मीदवार बीटेक कोर्स भी कर सकते हैं जो इंजीनियरिंग कोर्स की एक डिग्री में शामिल है। फैशन और टेक्नोलॉजी दोनों में दिलच्सपी रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये एक अच्छा करियर ऑप्शन होता सकता है। छात्र इस कोर्स को कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं और अपना करियर फैशन और लाइफस्टाइल डिजानिंग में बना सकते हैं।
बीटेक इन फैशन और लाइफस्टाइल डिजानिंग कोर्स 4 साल की अवधि का कोर्स है जिसमें साइंस स्ट्रीम के पढ़ने वाला छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है। इस कोर्स को भारत के टॉप संस्थानों द्वारा ऑफर किया जाता है। जिसमें प्रवेश प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। जिसके लिए सबसे प्रमुख परीक्षा जेईई की परीक्षा को माना जाता है। आइए आपको इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दें, जिसमें कोर्स की योग्यता, कोर्स की फीस, कॉलेज, सिलेबस और करियर ऑप्शन आदि की जानकारी दी गई है। आइए आपको कोर्स के बारे में बताएं।
बीटेक इन फैशन और लाइफस्टाइल डिजानिंग : योग्यता
- भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा देकेर पास होने वाला उम्मीदवार कोर्स के लिए आवेनद कर सकता है।
- कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास करने वाला उम्मीदवार कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का साइंस स्ट्रीम के मुख्य विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय के साथ अंग्रेजी विषय का ज्ञान भी होना अनिवार्य है और साथ ही साथ 12वीं में उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
- जेईई परीक्षा के माध्यम से कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
- कोर्स में प्रवेश करने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अंक योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट प्राप्त है।
- प्रवेश के लिए छात्रों को आयु 17 से 23 वर्ष की होनी चाहिए।
बीटेक इन फैशन और लाइफस्टाइल डिजानिंग : प्रवेश प्रक्रिया
कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को कंडक्टिंग बॉडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और आवेदन फॉर्म भरकर शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म सबमिट करना है। उम्मीदवारों को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होना है और इस प्रवेश परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों रैंक किया जाएगा और काउंसलिंग प्रक्रिया में उसी रैंक के आधार पर छात्रों को सीट अलॉट की जाती है, जिसके बाद संबंधित संस्थान से वैरिफिकेशन प्रोसेस पूरा कर प्रवेश प्राप्त करना है। आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में सबसे प्रमुख प्रवेश जेईई मेन, जेईई एडवांस, वीआईटीईईई, एसआरएमजेईई, केईएएम, डब्ल्यूजेईई जैसी कई अन्य परीक्षाएं शामिल हैं।
बीटेक इन फैशन और लाइफस्टाइल डिजानिंग : कॉलेज और फीस
डीकेटीई सोसाइटी टेक्सटाइल और इंजीनियरिंग संस्थान - 1.01 लाख रुपये
एसएसएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग - 30,000 रुपये
मणिपाल अकादमी उच्च शिक्षा - 3.35 लाख रुपये
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय - 1.60 लाख रुपये
उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान - 1.03 लाख रुपये
एमएलवी टेक्सटाइल एंड इंजीनियरिंग कॉलेज - 69,800 रुपये
बीटेक इन फैशन और लाइफस्टाइल डिजानिंग : करियर ऑप्शन
फैशन और लाइफस्टाइल डिजानिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार एमटेक फैशन टेक्नोलॉजी और संबंधित की विषयों में एमटेक कोर्स कर सकते हैं और मास्टर की शिक्षा प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार पीएचडी कर किसी भी विश्वविद्यालय या इन्हीं संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार कई पदों पर कई भारतीय कंपनियों में कार्य कर सकते हैं जिसकी जानकारी छात्रों के लिए कुछ इस प्रकार है -
रोजगार कंपनियां
माइक्रोसॉफ्ट
इंफोसिस
एसएपी
विप्रो
कॉग्निजेंट
एमफैसिस
आईबीएम
मेटाडिजाइन
मारुति
जेसीबी
किर्लोस्कर
एटलस कोप्को
हीरो होंडा
गेल
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
मैन्यूफेक्चरिंग इंडस्ट्री
सरकारी क्षेत्रों
3एम
यामाहा
सीमेंस
एचटीसी टेक्नोलॉजी
जॉब प्रोफाइल
मैन्यूफैक्चरिंग
डिजाइन इंजीनियर
मार्केटिंग एक्सपर्ट
सेफ्टी ऑफिसर
प्रोसेस इंजीनियर
प्रोडक्शन इंजीनियर
क्वालिटी इंजीनियर
टूल इंजीनियर
इंडस्ट्रियल इंजीनियर
ऑपरेशन मैनेजर
प्रोजेक्ट मैनेजर
ऊपर दिए गए पदों पर उम्मीदवरा सालाना अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते हैं। वेतन प्लेसमेंट पैकेज और सीधा नौकरी के लिए किए गए आवेदन पर निर्भर करता है। दिए गए पदों पर कार्य कर उम्मीदवार सालाना 4 लाख से 9 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। धीरे-धीरे बढ़ते अनुभर के साथ उम्मीदवारों की सैलरी बढ़ती जाती है।