BTech इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कैसे बनाएं करियर, जानिए कोर्स की फीस, कॉलेज और करियर

इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स 4 साल की अवधि का कोर्स है। इस कोर्स को छात्रों की सहायता के लिए सेमेस्टर सिस्टम के माध्यम से 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। हर सेमेस्टर के बाद सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया जाता है। कोर्स में छात्रों को इलेक्ट्रिक उपकरणों के बारे में बारे में सीखाया जाता है, जिसमें उनका रखरखाव, प्रयोग और विकास आदि शामिल होता है। इस कोर्स को भारत के कई बड़े संस्थानों द्वारा ऑफर किया जाता है। आईआईटी और एनआईटी के लगभग सभी संस्थानों में बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स ऑफर किया जाता है। संबंधित विषय में डिप्लोमा प्रोग्राम करने वाला उम्मीदवार भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स में छात्रों माइक्रोप्रोसेसर, डिजिटल कम्युनिकेशन , एनालॉग कम्युनिकेशन, कंट्रोल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, मैनेजमेंट, इलेक्ट्रि सर्किट और इलेक्ट्रिकल मशीन जैसे कई विषयों के साथ कम्यूनिकेशन स्किल और स्फॉट स्किल विषयों की जानकारी भी दी जाती है। कोर्स पूरा कर उम्मीदवार भारत की कई बड़ी कंपनियों में कार्य कर सालाना 2 से 8 लाख रुपये तक वेतन प्राप्त कर सकता है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कोर्स की योग्यता, कॉलेज और उसकी फीस के साथ करियर ऑप्शन की जानकारी देंगे। जो हाल ही में जेईई मेन की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए लाभकारी होगी।

BTech इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कैसे बनाएं करियर, जानिए कोर्स की फीस, कॉलेज और करियर

बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : योग्यता

- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास उम्मीदवार या अंतिम परीक्षा देने वाला उम्मीदवार कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- साइंस स्ट्रीम पीसीएम यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषय के साथ अंग्रेजी विषया का ज्ञान आवश्यक।
- 12वीं के छात्र कोर्स में प्रवेश के लिए 50 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों डायरेक्ट या मेरिट बेस पर प्राप्त किया जा सकता है।
- कोर्स में प्रवेश की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवरों के लिए अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत अंकों की छूट प्राप्त है। यानी इन छात्रों को प्रवेश के लिए 45 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स में 3 साल डिप्लोमा कोर्स करने वाला उम्मीदवार लेटरल एंट्री प्राप्त करने के योग्य है और इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा

  • जेईई मेन
  • जेईई एडवांस्ड
  • बीआईटीएसएटी
  • एसएएटी
  • एलपीयूएनईएसटी
  • आईएमयू सीईटी
  • एसआरएमजेईई
  • एमिटी जेईई
  • बीसीईसीई
  • टीएस ईएएमसीईटी
  • केईएएम
  • जीयूजेसीईटी
  • टीएएनसीईटी

बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : सिलेबस

प्रथम वर्ष सिलेबस

  • कम्युनिकेटिव इंग्लिश 1
  • कैलकुलस, मैट्रिक्स, अलजेब्रा
  • वेक्टर कैलकुलस एंड ऑर्डिनरी डिफरेंशियल इक्वेशन
  • केमिस्ट्री - फिजिक्स
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
  • इंट्रोडक्शन टू थर्मोडायनेमिक्स
  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
  • ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग
  • इंजीनियरिंग ड्राइंग 1 एंड 2
  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
  • वर्कशॉप ए और बी
  • फिजिक्स और केमिस्ट्री लैब
  • कल्चरल एजुकेशन
  • कंप्यूटर प्रोगामिंग लैब

द्वितीय वर्ष सिलेबस

  • इंटीग्रल ट्रांसफॉर्म्स एंड कंपलेक्स एनालिसिस
  • मैथमेटिकल स्टैटिसटिक्स एंड न्यूमेरिकल मैथर्ड
  • इलेक्ट्रिकल मशीन वन
  • डिजिटल सिस्टम
  • इलेक्ट्रिक सर्किट
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्टिव
  • साइंस इलेक्ट्रिक
  • इलेक्ट्रिकल मेजरमेंट एंड इंस्ट्रूमेंटेशन
  • इलेक्ट्रोमैग्नेटिक थ्योरी
  • मेजरमेंट एंड डिजिटल सर्किट लैब
  • इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल
  • सॉफ्ट स्किल

तृतीय वर्ष सिलेबस

  • इंट्रोडक्शन टू माइक्रोकंट्रोलर एंड एप्लीकेशन
  • माइक्रोप्रोसेसर
  • वीएलएसआई डिजाइन
  • ट्रांसमिशन लाइन एंड रेडिएंट सिस्टम्स
  • डिजिटल कम्युनिकेशन
  • एनालॉग कम्युनिकेशन
  • कंट्रोल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल सर्किट लैब 2
  • वीएलएसआई डिजाइन लैब

चौथे वर्ष का सिलेबस

  • पावर सिस्टम प्रोटक्शन एंड स्विचगियर
  • एनवायरमेंटल स्टडीज
  • मैनेजमेंट इलेक्टिव
  • इलेक्ट्रिकल ड्राइव्स एंड कंट्रोल
  • पावर सिस्टम सिमुलेशन लैब
  • प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट
  • पावर इलेक्ट्रिकल लैब
  • प्रोजेक्ट

बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : कॉलेज और फीस

1. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान - 75,116 रुपये
2. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान - 2,24,900 रुपये
3. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान - 2,11,400 रुपये
4. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान - 2,15,600 रुपये
5. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान - 82,070 रुपये
6. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान - 2,21,700 रुपये
8. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान - 2,22,995 रुपये
10. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान - 2,33,900 रुपये
11. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान - 2,28,180 रुपये
12. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान - 1,78,000 रुपये
13. एमआईटी मणिपाल - 16 लाख रुपये
14. बीआईटीएस, पिलानी - 12 लाख रुपये
15. जेएमआई नई दिल्ली - जामिया मिलिया इस्लामिया - 64,600 रुपये
16. IIEST शिबपुर - भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान - 544,000 रुपये
17. वीजेटीआई मुंबई - वीरमाता जीजाबाई प्रौद्योगिकी संस्थान - 258,490 रुपये
18. एलडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, अहमदाबाद - 8,490 रुपये
19. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे - 339,450 रुपये
20. दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी - डीटीयू दिल्ली - 780,800 रुपये
21. बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय - 33,360 रुपये

बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : करियर ऑप्शन

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स को पूरा करने के बाद आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र चाहें तो उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले छात्र डॉक्टोरल की शिक्षा यानी पीएचडी तक की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। पीएचडी की शिक्षा उम्मीदवार विश्वविद्यालयों और शैक्षित संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर की पदों पर कार्य कर सकते हैं और अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते हैं। वहीं जो छात्र नौकरी करने की इच्छा रखते हैं वह प्लेसमेंट में भी शामिल हो सकते हैं और डायरेक्ट आवेदन कर भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। आइए आपको बताएं की कोर्स पूरा कर उम्मीदवार किन कंपनियों में निम्नलिखित किन पदों पर कार्य कर सकते हैं।

रोजगार क्षेत्र

  1. विप्रो लाइटिंग कॉर्पोरेट
  2. शिनाईज़ेर इलेक्ट्रिक
  3. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड
  4. हैवेल्स इंडिया लिमिटेड
  5. एबीबी इंडिया लिमिटेड
  6. एचबीएम पावर सिस्टम
  7. टाटा इलेक्ट्रिक कंपनियां
  8. एचबीएल पावर सिस्टम्स लिमिटेड
  9. डीएलएफ पावर लिमिटेड
  10. ऐस बिमेटेलिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

जॉब प्रोफाइल

  1. इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर - 3 से 6 लाख रुपये
  2. इलेक्ट्रिकल इंजीनियर - 4 से 7 लाख रुपये
  3. इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर - 3से लाख रुपये
  4. सीनियर इलेक्ट्रिकल मैनेजर - 6 लाख रुपये
  5. प्रोफेसर - 7 से 9 लाख रुपये
  6. मेकैनिकल इंजीनियरिंग - 3 से 5 लाख रुपये
  7. लेक्चरर - 2लाख रुपये
  8. कंस्लटेंट डिजानिंग इंजीनियर - 6 से 6.5 लाख रुपये
  9. मैनटेंसस इंजीनियर - 3 से 4 लाख रुपये
  10. कंस्लटेंट और डिजाइन इंजीनियर - 6 से 6.5 लाख रुपये
  11. साइस इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 4 से 5 लाख रुपये
  12. कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर - 4 से 5 लाख रुपये

deepLink articlesTop Engineering Institute: आईआईटी के अलावा भारत के टॉप इंजीनियरिंग संस्थान की लिस्ट

deepLink articlesIIT Madras से सिविल इंजीनियरिंग में फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स करने का मौका, जाने पूरी डिटेल

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Electrical Engineering course is a 4 years duration course. This course is divided into 8 semesters through semester system to help the students. Semester examination is conducted after every semester. In the course, students are taught about electric equipment, which includes their maintenance, use and development, etc.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+