कक्षा 12वीं के बाद कई छात्रों का सपना होता है कि वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाएंगे। अपने सपने को ध्यान में रखते हुए वह एक स्पेशलाइजेशन कोर्स का चुनाव करते हैं। इंजीनियरिंग में कई स्पेशलाइजेशन कोर्स है, जिसमें छात्र प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। जिन छात्रों को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर आदि में दिलच्सपी है वह छात्र 12वीं के बाद कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स कर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं और इसी संबंधित विषय से साथ उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं।
कंप्यूटर इंजीनियरिंग में छात्रों को नए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को डिजाइन करना होता है। जिसमें पूराने उपकरणों को अपडेट करना भी शामिल होता है। इसमें निर्माण प्रक्रिया के साथ परीक्षण प्रक्रिया भी शामिल होती है। इसके अलावा कोर्स में छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, सी++, जावा, डिजाइनिंग, एप्लीकेशन आदि जैसे कई संबंधित विषयों की जानकारी दी जाती है जो कंप्यूटर इंजीनियरिंग के लिए महत्वपूर्ण और उसका कोर माने जाते हैं।
कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स 4 साल का कोर्स जिसे अन्य कोर्स के जैसे ही सेमेस्टर सिस्टम में बांटा गया है। इस कोर्स में छात्रों को कंप्यूटर के बेसिक से लेकर एडवांस लेवल की जानकारी और ट्रेनिंग दी जाती है। उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर और उसके बुनियादी पहलु को समझना आवश्यक है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स योग्यता, भारत के टॉप कॉलेज, फीस के साथ करियर ऑप्शन के बारे में भी जानकारी देंगे।
बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग : योग्यता
बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को बता दें की हर संस्थान और प्रवेश परीक्षा की अपनी अलग योग्यता भी होती है। जब भी वह कोर्स के लिए फॉर्म भरे एक बार दिए गए दिशा निर्देशों को पढ़ना न भूलें। आपकी सहयाता के लिए मुख्य योग्यताओं की जानकारी इस प्रकार है -
- भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना या 12वीं की अंतिम बोर्ड परीक्षा में शामिल हुआ उम्मीदवार आवेदन करने योग्य मना जाता है।
- 12वीं में उम्मीदवारों को कम से कम 45 से 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
- वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए 40 से 45 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता होगी।
- कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को साइंस के मुख्य विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री या कंप्यूटर साइंस और मैथ्स के साथ अंग्रेजी और विषय की जानकारी होनी अनिवार्य है।
- कोर्स करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- कोर्स में प्रवेश के लिए प्रमुख परीक्षा जेईई में शामिल होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं।
- कोर्स में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। जिसमें परीक्षा के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजित की जाएगी।
बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग : प्रवेश प्रक्रिया
आवेदन - कोर्स के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल के माध्यम से रजिस्टर करना होगा, व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षिक जानकारी के साथ बैंक की जानकारी आदि भरनी होगी।
सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद उम्मीदवारों को शैक्षिक दस्तावेज आदि अपलोड करने हैं।
फॉर्म में भरी गई सारी जानकारी को जांचने के बाद उम्मीदवारों को फॉर्म सबमिट कर आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। और फॉर्म का प्रिंट लेना और उसकी पीडीएफ भी बनाना है।
आवश्यक दस्तावेज
फोटो
हस्ताक्षर
अंगूठे का निशान
शैक्षिक दस्तावेज (मार्कशीट, प्रोविजनल)
जाति प्रमाण पत्र आदि
एडमिट कार्ड - आवेदन की प्रक्रिया के बाद परीक्षा से करीब 1 सप्ताह पहले प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। जिसके माध्यम से उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।
प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग प्रक्रिया - कोर्स में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय/ राज्य /राष्ट्र स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों को शामिल होकर अच्छि रैंक प्राप्त करनी है। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्टर करना है। उम्मदीवारों को उनकी रैंक के आधार पर सीट अलॉट की जाएगी।
वैरिफिकेशन - अलॉटेड सीट पर प्रवेश प्राप्त करने के लि उम्मीदवारों को संबंधित संस्थान में जाकर वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर कोर्स की फीस का भुगतान करना है।
बीटक कंप्यूटर इंजीनिरिंग के लिए टॉप प्रवेश परीक्षा -
• जेईई मेन (JEE Main)
• जेईई एडवांस (JEE Advance)
• डब्ल्यूजेईई (WBJEE)
• एमएचटी सीईटी (MHT CET)
• बीआईटीएसएटी (BITSAT)
• केआईआईटीईई (KIITEE)
• वीआईटीईईई (VITEEE)
• एपी ईएएमसीईटी (AP EAMCET)
• टीएएनसीईटी (TANCET)
• सीओएमईडीके यूजीईटी (COMEDK UGET)
• आईसीएआर (ICAR)
• केईई (KEE)
• एसआरएमजेईईई (SRMJEEE)
• केआईआईटीईई (KIITEE)
• यूपीएसईई (UPSEE)
बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग : कोर विषय
• आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
• कंप्यूटर ग्राफिक एंड मल्टीमीडिया
• ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड सिस्टम डिजाइन
• क्रिप्टोग्राफी एंड नेटवर्क सिक्योरिटी
• टीसीपी/आईपी डिजाइन एंड इंप्लीमेंटेशन
• सॉफ्टवेयर क्वालिटी एश्योरेंस एंड सॉफ्टवेयर टेस्टिंग
• सॉफ्टवेयर कंप्यूटिंग
• सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
• क्लाउड कंप्यूटिंग
• पैर्लल प्रोग्रामिंग
• मशीन लर्निंग
• कंप्यूटर विजन
• डाटा सिक्योरिटी
• नेटवर्क सिक्योरिटी
• डिस्ट्रीब्यूटेड आर्किटेक्चर ऑफ एंटरप्राइज एप्लीकेशन
• डिस्ट्रीब्यूटेड मैनेजमेंट सिस्टम
• सर्विस ओरिएंटेड आर्किटेक्चर
• मिडलवेयर टेक्नोलॉजी
• सॉफ्टरवेयर डिजाइन एंड इरिगेशन
• सॉफ्टवेयर क्वालिटी मैनेजमेंट
• सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर एंड डिजाइन
• ईआरपी एंड एंटरप्राइजेज डोमेंस
• एडवांस्ड जवा प्रोग्रामिंग विद फ्रेमवर्क
• सिक्योरिटी गवर्ननेंस रिस्क एंड कॉम्पलेंस
• सॉफ्टवेयर एंड एप्लीकेशन सिक्योरिटी
• इनफॉरमेशन आर्किटेक्चर
• मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट
• सोशल मीडिया एनालिटिक्स एंड क्लाउड
• रियल टाइम सिस्टम
• नेट फ्रेमवर्क एंड प्रोग्रामिंग ग्रीड कंप्यूटिंग
• नेट फ्रेमवर्क एंड प्रोग्रामिंग
• स्क्रिप्टिंग लैंग्वेजेस
• एक्सएमएल एंड वेब सर्विस
• मॉर्डन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
• स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम
• वेब टेक्नोलॉजी
• सिस्टम सॉफ्टवेयर
• कंप्यूटर नेटवर्क
• ऑपरेटिंग सिस्टम
• जावा प्रोग्रामिंग
• डिजाइन एंड एनालिसिस
• डाटा स्ट्रक्चर
• प्रोफेशनल इलेक्टिव
बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग : कॉलेज और फीस
1. आईआईटी मद्रास - 1.03 लाख रुपये
2. आईआईटी दिल्ली - 2.20 लाख रुपये
3. आईआईटी बॉम्बे - 2.00 लाख रुपये
4. आईआईटी कानपुर - 2.00 लाख रुपये
5. एनआईटी त्रिची - 1.49 लाख रुपये
6. एनआईटी सुरथकल - 1.51 लाख रुपये
7. अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई - 55,000 रुपये
8. आईआईटी रोपड़ - 2.19 लाख रुपये
9. आईआईटी पटना - 2.23 लाख रुपये
10. जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) नई दिल्ली - 64,600 रुपये
भारत के अन्य टॉप कॉलेज की लिस्ट
- ढोले पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे - 1.1 लाख रुपये
- मद्रास प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, चेन्नई - 90,440 रुपये
- विश्वकर्मा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, पुणे - 1.6 लाख रुपये
- एसी पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नवी मुंबई - 1.9 लाख रुपये
- दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नवी मुंबई - 1.8 लाख रुपये
- हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कोयम्बटूर - 1.7 लाख रुपये
- श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, इंदौर - 1.22 लाख रुपये
- राजर्षि साहू कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे - 2.1 लाख रुपये
- श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, इंदौर - 1.8 लाख रुपये
- बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी - 6.5 लाख रुपये
- विद्यालंकार प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई - 2.6 लाख रुपये
- अन्नामलाई विश्वविद्यालय, तमिलनाडु - 2.5 लाख रुपये
- भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर - 26,600 रुपये
- कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग - सीओईपी, पुणे - 339,450 रुपये
- दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय - डीटीयू, दिल्ली - 780,800 रुपये
- एलडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग - एलडीसीई, अहमदाबाद - 8,490 रुपये
- वीरमाता जीजाबाई प्रौद्योगिकी संस्थान - वीजेटीआई, मुंबई - 258,490 रुपये
- भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे - 709,860 रुपये
- विश्वकर्मा प्रौद्योगिकी संस्थान- वीआईटी, पुणे - 739,740 रुपये
- एसवीएनआईटी सूरत - सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान - 538,000 रुपये
- केजे सोमैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मुंबई - 1,368,000 रुपये
- AISSMS कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे - 544,000 रुपये
बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग : करियर ऑप्शन
बीटेक इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवारों भारतीय और विदेशी कंपनियों में कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा यदि वह उच्च शिक्षा प्राप्त करने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं तो वह एमटेक या एमई इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेनद भी कर सकते हैं और पीएचडी तक की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। पीएचडी कर उम्मीदवारों को शैक्षिक संस्थानों में पढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा। लेकिन यदि आप कोर्स पूरा कर नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो उम्मीदवार नीचे दिए गए पदों पर कार्य कर सकते हैं।
- सॉफ्टवेयर डेवलपर - 10 लाख रुपये
- कंप्यूटर हार्डवेयर डेवलपर - 8 लाख रुपये
- डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन - 7 लाख रुपये
- वेब डेवलपर - 10 लाख रुपये
- कंप्यूटर प्रोग्रामर - 5 लाख रुपये
- सिस्टम डिजाइनर - 10 लाख रुपये
- एडमिनिस्ट्रेशन - 5 लाख रुपये
- डाटाबसे वेयरहाऊस एनालिस्ट - 8 लाख रुपये
- सॉफ्टरवेयर इंजीनियर - 6 लाख रुपये
- इंजीनियरिंग स्पोर्ट स्पेशलिस्ट - 6 लाख रुपये
- रिसर्च एनालिस्ट - 4 लाख रुपये
रोजगार क्षेत्र
• बिजनेस ऑर्गेनालिजेशन
• सेलुलर टेलीफोन
• सैटेलाइट टेलीविजन
• केबलिंग यूनिट्स
• सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कंपनियां
• कमर्शियर ऑर्गेनाइजेशन
• मैन्यूफेक्चरिंग सेक्टर
• माइक्रोप्रोसेसर सिस्टम डिजाइन