BTech केमिकल साइंस और टेक्नोलॉजी में कैसे बनाएं करियर, जाने कोर्स, कॉलेज और फीस के बारे में

कक्षा 12वीं के बाद इंजीनियरिंग का सपना लिए कई लोग जेईई की परीक्षा और अन्य इंजीनियरिंग की परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इंजीनियरिंग में एक कोर्स नहीं है, इसमें कई स्पेशलाइजेशन कोर्स है जिसमें छात्र प्रवेश प्राप्त कर अंडरग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त कर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इंजीनियरिंग में नए ऊभरते हुए कोर्स में से एक कोर्स है केमिकल साइंस और टेक्नोलॉजी जिसमें डिप्लोमा, ग्रेजुएट डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री उपलब्ध है। लेकिन हम आज इस लेख के माध्यम से आपको बीटेक इन केमिकल साइंस और टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। आइए आपको इस कोर्स के बारे में जानकारी दें।

केमिकल साइंस और टेक्नोलॉजी सामग्री, प्लांट डिजाइनिंग, एप्लाइड केमिकल कैनेटीक्स, बायोकेमिकल इंजीनियरिंग और थर्मोडायनामिक्स विषयों का एक मिश्रित कोर्स है। जिसमें छात्रों को दिए गए विषयों का एकिकृत ज्ञान दिया जाता है। जो छात्रों के लिए उनके शुरुआती करियर के लिए लाभकारी होता है। इंजीनियरिंग कोर्स में टेक्नोलॉजी के बारे में सबसे अधिक सीखाया जाता है लेकिन इसमें टेक्नोलॉजी के साथ-साथ केमिकल की विस्तृत जानकारी दी जाती है। इस कोर्स में डाटा एनालिसिस टूल्स और टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है।

BTech केमिकल साइंस और टेक्नोलॉजी में कैसे बनाएं करियर, जाने कोर्स, कॉलेज और फीस के बारे में

केमिकल साइंस और टेक्नोलॉजी में बीटेक 4 साल की अवधि का कोर्स है, जिसे कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स को भी अन्य सभी कोर्स के जैसे सेमेस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेमेस्टर 6 माह का होता है जिसके अंत में सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्रों के पास कई अच्छे करियर ऑप्शन होते हैं, इसके अलावा वह उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं और संबंधित विषय में एमटेक और एमई की डिग्रा प्राप्त कर सकते हैं। आइए आपको इस कोर्स के बारे में विस्तार से बताएं।

बीटेक केमिकल साइंस और टेक्नोलॉजी : योग्यता

- भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12वीं पास उम्मीदवार कोर्स के लिए मुख्य योग्यता है।
- कक्षा 12वीं में पीसीएम की जानकारी छात्रों के लिए आवश्यक है।
- अंग्रेजी विषय का ज्ञान प्राप्त होना अनिवार्य है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए 12वीं में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त होना अनिवार्य है।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।
- कोर्स में प्रवेश की न्यूनत आयु 17 वर्ष है।
- जेईई परीक्षा के माध्यम से प्रवेश प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने आवश्यक है।

बीटेक केमिकल साइंस और टेक्नोलॉजी : प्रवेश

केमिकल साइंस और टेक्नोलॉजी में बीटेक करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए जेईई मेन की परीक्षा के अलावा भी कई अन्य परीक्षाएं हैं जिसमें छात्र शामिल हो सकते हैं।

छात्रों को बता दें कि भारत में इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय या संस्थान, राज्य और राष्ट्र स्तर पर परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। जिसमें शामिल होकर अच्छा स्कोर प्राप्त कर उम्मीदवार अपने पसंद के शैक्षिक संस्थान में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार जेईई मेन, जेईई एडवांस, डब्ल्यूजेईई एसआरएमजेईई, यूपीएससीई, केईएएम, बीआईटीएसएटी, आदि जैसी कई प्रवेश परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।

बीटेक केमिकल साइंस और टेक्नोलॉजी : सिलेबस

प्रथम वर्ष का सिलेबस
फिजिक्स
केमिस्ट्री
इलेक्ट्रॉनिक्स
इलेक्ट्रिकल्स
मैकेनिकल
सिविल
कंप्यूटर साइंस
मॉडल बायोलॉजी
मैथमेटिक्स 1 - 2

द्वितीय वर्ष
मैथमेटिक्स 3 - 4
केमिकल प्रोसेस
इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री
इंट्रोडक्शन टू क्वांटम केमेस्ट्री
फ्लूड मैकेनिक
स्पेक्ट्रोस्कोपी- बेसिक
कंप्यूटेशनल केमेस्ट्री
केमिकल प्रोसेस

तृतीय वर्ष
एनवायरमेंटल केमेस्ट्री
हीट एंड मैस ट्रांसफर
पैट्रोलियम एंड पेट्रोकेमिकल
इंट्रोडक्शन टू केमिकल थर्मोडायनेमिक्स
इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री काइनेटिक्स एंड इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री

चौथे वर्ष का सिलेबस
मॉडल केमिकल टेक्नोलॉजी
टेक्निकल रिपोर्ट एंड प्रेजेंटेशन
प्रोजेक्ट
इलेक्टिव

बीटेक केमिकल साइंस और टेक्नोलॉजी : कॉलेज और फीस

आईआईटी गुवाहाटी - 2.19 एलपीए रुपये
आईआईटी पटना - 2.23 एलपीए रुपये
आईआईटी वाराणसी - 85,000 रुपये
बिट्स - 4.2 एलपीए रुपये
एनआईटी कर्नाटक - 1.52 एलपीए रुपये
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान - 84,666 रुपये
थापर यूनिवर्सिटी - 3.25 एलपीए रुपये

बीटेक केमिकल साइंस और टेक्नोलॉजी : करियर ऑप्शन

केमिकल साइंस और टेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद छात्रों के पास कई दो मुख्य ऑप्शन उपलब्ध होते हैं, जिसमें एक ऑप्शन होता है नौकरी का और दूसरा ऑप्शन होता है उच्च शिक्षा की। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद छात्रों के पास करियर ऑप्शन बढ़ जाते हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार नीचे दी गई लिस्ट में से किसी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- एमटेक केमिकल साइंस और टेक्नोलॉजी
- एमई केमिकल साइंस और टेक्नोलॉजी
- एमबीए
- पीएचडी (मास्टर के बाद)
- प्रतियोगिता परीक्षाएं

नौकरी करने की इच्छा रखने वालों छात्रों के लिए उपलब्ध रोजगार क्षेत्र की सूची -

  • डीआरडीओ
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • आदित्य बिरला
  • जेपी समूह
  • टेक्नीप
  • रैनबैक्सी
  • डॉ रेड्डी
  • सन फार्मा
  • पी एंड जी
  • जीएसएफसी/जीएसपीएल
  • केयर्न इंडिया
  • एस्सार ऑयल
  • एवरी डेविसन
  • सभी पीएसयू -आईओसीएल/एचपीसीएल/बीपीसीएल/इफको आदि।
  • टाटा केमिकल्स
  • यूनाइटेड फास्फेट लिमिटेड
  • सेंट गोबेन
  • तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी)
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल)
  • लिंडे इंडिया
  • दवा कंपनियां
  • एग्रोकेमिकल कंपनियां
  • जैव प्रौद्योगिकी कंपनियां
  • चिकित्सा क्षेत्र
  • निर्माण कंपनियां
  • धातु विज्ञान और खनिज विज्ञान
  • ऊर्जा उत्पादन कंपनियां
  • जियोकेमिकल कंपनियां
  • स्वास्थ्य एवं पोषण विभाग

जॉब प्रोफाइल

  • बायोमेडिकल इंजीनियर
  • न्यूकिलर इंजीनियर
  • पेट्रोलियम इंजीनियर
  • केमिकल इंजीनियर
  • कलर टेक्नोलॉजिस्ट
  • बायोटेक्नोलॉजिस्ट
  • प्रोजक्ट डेवलपमेंट साइंटिस्ट
  • मैटरियल्स इंजीनियर
  • एनर्जी मैनेजर
  • एनालिटिकल केमिस्ट
  • माइनिंग इंजीनियर
  • प्रोसेस डेवलपमेंट साइंटिस्ट
  • असोसिएट साइंटिस्ट
  • बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर
  • टेक्निकल असिस्टेंट

अपैरल प्रोडक्शन मैनेजमेंट में BTech कैसे करें, जाने कोर्स की फीस, कॉलेज और जॉब ऑप्शन के बारे में

deepLink articlesBTech सोलर एंड अल्टरनेट एनर्जी में कैसे बनाएं करियर, जाने कोर्स, कॉलेज और फीस के बारे में

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Chemical Science and Technology is a blended course from the subjects Materials, Plant Designing, Applied Chemical Kinetics, Biochemical Engineering and Thermodynamics. In which the students are given integrated knowledge of the given subjects. Which is beneficial for the students for their early career. Most of the technology is taught in the engineering course, but in this, along with technology, detailed information about chemical is given.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+