इंजीनियरिंग के स्पेशलाइज्ड कोर्सेस में एक एक कोर्स टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का है। जिसमें उम्मीदवारों को इलेक्टॉनिक्स और कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में हो रहे क्वांटम के विकास के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है। इस विषय में उम्मीदवारों को कम्यूनिकेशन के सभी पहलुओं और सिद्धांतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को एनालॉग और डिजिटल ट्रांसमिशन का बेहतर ज्ञान प्राप्त होता है। आइए आपको कोर्स की योग्यता, कॉलेज, फीस, सिलेबस के साथ करियर ऑप्शन की जानकारी दें।
टेलीकम्यूनिकेश इंजीनियरिंग में बीई एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसे उम्मीदवार 12वीं के बाद कर कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 4 साल की है जिसे सेमेस्टर सिस्टम के माध्यम से उम्मीदवारों के लिए आसान बनाने का प्रयत्न किया गया है। कोर्स में उम्मीदवारों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, एनालॉग इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंटेशन, नेटवर्क एनालिसिस, ऐन्टेना एंड प्रोपेगेशन, मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, माइक्रोकंट्रोलर और रेडार जैसे निम्नलिखित विषयों की जानकारी विस्तार में दी जाती है। कोर्स पूरा कर उम्मीदवार सालाना 3 से 8 लाख रुपये तक आराम से कमा सकता है।
बीई टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग : योग्यता
किसी भी विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उस विषय की योग्यता की जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है ताकि उसके अनुसार आप तैयारी कर सकें। आइए आपको टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स की योग्यता के बारे में बताएं-
- साइंस स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है।
- कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- जेईई परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेने की इच्छा वाले उम्मीदवारों को एआईआर के साथ कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
- कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाला या परीक्षा दे चुका उम्मीदवार भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।
- साइंस में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ अंग्रेजी का ज्ञान भी अनिवार्य है।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अंक प्रतिशक में कुछ प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।
बीई टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा
• जेईई मेंस
• एपी ईएएमसीईटी
• यूपीएसईई
• एमएचटी- सीईटी
• बीसीईसीई
बीई टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग : सिलेबस
सेमेस्टर 1
• इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 1
• इंजीनियरिंग फिजिक्स
• प्रोग्रामिंग इन सी एंड डाटा स्ट्रक्चर्स
• एलिमेंट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग एंड इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
• बेसिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
• इंजीनियरिंग फिजिक्स लैब
सेमेस्टर 2
• इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 2
• इंजीनियरिंग केमिस्ट्री
• कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लेबोरेटरी
• कंप्यूटर ऐडेड इंजीनियरिंग ड्रॉइंग
• बेसिक इलेक्ट्रॉनिक
• इंजीनियरिंग केमिस्ट्री लैब
सेमेस्टर 3
• इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 3
• एनालॉग इलेक्ट्रॉनिक सर्किट
• डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक सर्किट
• नेटवर्क एनालिसिस
• इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंटेशन
• सिगनल एंड सिस्टम
• एनालॉग इलेक्ट्रिक लैब
• डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स लैब
सेमेस्टर 4
• इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 4
• माइक्रोकंट्रोलर
• कंट्रोल सिस्टम
• सिगनल एंड सिस्टम
• फंडामेंटल ऑफ एचडीएल
• लिनियर आईसी एन एप्लीकेशन
• माइक्रोकंट्रोलर लैब
• एचडीएल लैब
सेमेस्टर 5
• मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप
• डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग
• एनालॉग कम्युनिकेशन
• ट्रांसमिशन लाइंस एंड ऐन्टेना
• डिजिटल स्विचिंग सिस्टम
• फंडामेंटल ऑफ सीएमओएस वीएलसीआई
• डीएसपी लैब
• एनालॉग कम्युनिकेशन एंड एलआईसी लैब
• डिजिटल कम्युनिकेशन
सेमेस्टर 6
• ऐन्टेना एंड प्रोपेगेशन
• माइक्रोवेव एंड रेडार
• इनफॉरमेशन थ्योरी एंड कोडिंग
• इलेक्टिव 1
• माइक्रोवेव एंड ऐन्टेना लैब
• माइक्रोप्रोसेसर लैब
सेमेस्टर 7
• कंप्यूटर कम्युनिकेशन नेटवर्क
• ऑप्टिकल फाइबर कम्युनिकेशन
• वायरलेस कम्युनिकेशन
• डीएसपी एल्गोरिदम एंड आर्किटेक्चर
• इलेक्टिव 2
• इलेक्टेड 3
• एडवांस कम्युनिकेशन लैब
सेमेस्टर 8
• ऑप्टिकल कम्युनिकेशन नेटवर्किंग
• ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन
• इलेक्ट्रिक 2
• इलेक्टिव 3
• प्रोजेक्ट वर्क
• सेमिनार
बीई टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग : कॉलेज और फीस
1. रमैया प्रौद्योगिकी संस्थान, बैंगलोर - 86,700 रुपये
2. बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बैंगलोर - 2,29,000 रुपये
3. मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल - 3,35,000 रुपये
4. सिद्धगंगा प्रौद्योगिकी संस्थान, तुमकुर - 80,000 रुपये
5. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ - 1,60,000 रुपये
6. दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बैंगलोर - 96,000 रुपये
बीई टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
• रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंजीनियर - 4 से 5 लाख रुपये सालाना वेतन
• टेलीकॉम एंड पावर इंजीनियर - 5 से 6 लाख रुपये सालाना वेतन
• प्रोजेक्ट मैनेजर टेलीकॉम - 3 से 5 लाख रुपये सालाना वेतन
• मेंटिनेस इंजीनियर टेलीकॉम - 5 से 7 लाख रुपये सालाना वेतन
• टेक्निकल सपोर्ट इन मैनेजर - 6 से 8 लाख रुपये सालाना वेतन
बीई टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग : भर्तीकर्ता
• माइक्रोसॉफ्ट
• अमेजन
• आईबीएम
• हेवलेट पैकर्ड
• एसएपी लैब्स
• हिताची
• एपिकोर
• विप्रो
• वेस्टलाइन
• वोल्वो
• टीसीएस
• डीआरडीओ
• बीएसएनएल
• भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
• भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
• हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
• भारतीय सशस्त्र बल
बीई टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग : स्कोप
टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद उम्मीदवरा नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं और उच्च शिक्षा के लिए भी। भारत के कई संस्थान है जो उम्मीदवार को प्लेसमेंट भी ऑफर करते हैं। जहां कोर्स पूरा होने से पहले उन्हें नौकरी प्राप्त हो जाती है। इसके अलावा जो उम्मीदवार कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी के लिए आवेदन करते हैं वह ऊपर दी गई कंपनियों में कार्य कर साल का 3 से 8 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। जैसे-जैसे उम्मीदवार को अनुभव प्राप्त होता है वैसे-वैसे वेतन में समय के अनुसार बढ़ौतरी होती जाती है।
जो उम्मीदवार बीई डिग्री पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं वह संबंधित विषय एमई, एमटेक में की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं और एक बार मास्टर पूरी होने के बाद वह एमफिल या पीएचडी कोर्स के लिए जा सकते हैं। पीएचडी कर उम्मीदवार किसी भी इंजीनियरिंग संस्थान में प्रोफेसर के पद पर नौकरी कर सकते हैं और साल का 4 से 9 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।