बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग 4 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। इसमें की तरह के विषय शामिल है, जो उम्मीदवार कक्षा 12वीं के प्रोडक्शन में दिलचस्पी रखते हैं और एक इंजीनियर के रूप में कार्य करने की इच्छा रखते हैं वह छात्र इस प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में अपना करियर बना सकते हैं और उसके लिए वह बीई इन प्रोडक्शन इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। कोर्स की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें प्रवेश उम्मीदवार मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों ही आधारों पर ले सकते हैं। भारत के साथ विदेश के कई बड़े और अच्छे संस्थान इस कोर्स को ऑफर करते हैं। आइए आपको कोर्स के बारे में जानकारी दें।
बीई प्रोडक्शन इंजीनियरिंग कोर्स की अवधि 4 साल की है और इसे सेमेस्टर सिस्टम से तहत 8 सेमेस्टर मे बांटा गया है। प्रत्येक सेमेस्टर के बाद सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इससे कोर्स की पढ़ाई कुछ हद तक उम्मीदवारों के लिए आसान हो जाती है। कोर्स में छात्रों को प्रोडक्शन के सभी पहलुओं के साथ मेटीरियल डिफॉर्मेशन, प्लांट एंड क्वालिटी, मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम, रोबोटिक्स, ऑटोमेशन, कंप्यूटेशनल मैथर्ड, प्रोडक्शन टूलिंग, मशीनिंग, इंडस्ट्रियल आर्गेनाईजेशन और मैनेजमेंट जैसे कई विषयों की जानकारी दी जाती है। इस कोर्स की फीस की बात करे तो भारत में 1 लाख से 4 लाख और विदेश में 10 लाख से 50 लाख रुपये तक जा सकती है।
आइए आपको करियर इंडिया हिंदी के इस लेख के माध्यम से कोर्स से संबंधित अन्य जानकारी जैसे योग्यता, प्रवेश के प्रकार और परीक्षा, कॉलेज और फीस, सिलेबस, करियर स्कोप (जॉब प्रोफाइल और सैलरी) आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दें।
बीई इन प्रोडक्शन इंजीनियरिंग : कोर्स योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12वीं पास उम्मीदवार, परीक्षा में शामिल होने वाला या रिजल्ट का इंतजार कर रहा उम्मीदवार कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- 12वीं में साइंस स्ट्रीम में छात्रों का पीसीएम विषय यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों का ज्ञान होना आवश्यक है। इसके साथ छात्रों के लिए अंग्रेजी विषय का ज्ञान होना भी अनिवार्य है।
- कोर्स में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार को 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत प्राप्त करने अनिवार्य है।
बीई इन प्रोडक्शन इंजीनियरिंग : प्रवेश के प्रकार
प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) की डिग्री कोर्स में प्रवेश उम्मीदवार मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के आधार पर ले सकते हैं।
मेरिट के आधार पर प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को बात दें कि उनके द्वारा प्राप्त 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर ही वह संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं। संस्थानों द्वारा एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है जिसमें कक्षा 12वीं के अंकों को आधार बनाया जाता है। इसके अनुसार प्रवेश की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को 12वीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने की आवश्यकता है।
प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को संस्थानों, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होता है। क्योंकि परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही उन्हें रैंक प्राप्त होती है और इसी रैंक के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया में उम्मीदवारों को पसंद के कॉलेज में प्रवेश लेने का मौका प्राप्त होता है। नीचे प्रवेश परीक्षा की लिस्ट दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह है कि वह परीक्षा के लिए अच्छे से तैयारी करें।
बीई इन प्रोडक्शन इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा
1. वीआईटीईईई
2. यूपीएसईई
3. केसीईटी
4. बीआईटीएसएटी
5. एमएचटी
6. सीईटी
7. डब्ल्यूबीजेईई
8. टीएस ईएएमसीईटी
बीई इन प्रोडक्शन इंजीनियरिंग : भारत के कॉलेज और फीस
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, त्रिची - 1,61,700 रुपये
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, कालीकट - 53,622 रुपये
- वोक्सेन यूनिवर्सिटी, हैदराबाद - 3,62,500 रुपये
- बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, रांची - 2,85,000 रुपये
- जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हैदराबाद - 3,12,000 रुपये
- बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय, गुरुग्राम - 2,52,000 रुपये
- कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, उड़ीसा - 3,50,000 रुपये
- इंजीनियरिंग और प्रबंधन विश्वविद्यालय, कोलकाता - 1,71,000 रुपये
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, अगरतला - 1,50,100 रुपये
- ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, ग्रेटर नोएडा - 1,27,970 रुपये
बीई इन प्रोडक्शन इंजीनियरिंग : विदेश के टॉप कॉलेज
- नॉटिंघम यूनाइटेड किंगडम विश्वविद्यालय - 24,63,300 रुपये
- इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया - 42,51,000 रुपये
- टेक्सास विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका - 26,65,000 रुपये
- कन्फेडरेशन कॉलेज ऑफ एप्लाइड आर्ट्स एंड इंजीनियरिंग, कनाडा - 19,69,000 रुपये
- लॉरेंस टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड स्टेट्स - 36,77,000 रुपये
- आरएमआईटी यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया - 41,81,000 रुपये
- टीएएफई चिशोल्म संस्थान, ऑस्ट्रेलिया - 29,69,000 रुपये
- न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया - 23,60,000 रुपये
- सिडनी ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय - 36,38,000 रुपये
- मैकमास्टर यूनिवर्सिटी, कनाडा - 18,81,000 रुपये
बीई इन प्रोडक्शन इंजीनियरिंग : सिलेबस
सेमेस्टर 1
इंजीनियरिंग केमिस्ट्री
ऑटोमेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग
ऑपरेशन रिसर्च
फंडामेंटल ऑफ इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स
फिजिक्स 1
मैथमेटिक्स 1
सेमेस्टर 2
एनवायरनमेंट साइंस
डाटा स्ट्रक्चर इन सी++
प्रोडक्शन डिजाइन एंड डेवलपमेंट
कंप्यूटर इंटीग्रेटेड डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग
फिजिक्स 2
मैथमेटिक्स 2
सेमेस्टर 3
मैथमेटिक्स 3
बेसिक इलेक्ट्रॉनिक
अप्लाइड थर्मोडायनेमिक्स
मटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग
डाटा बेस इंफॉर्मेशन रिट्रायवल लेबोरेटरी
मकैनिक्स ऑफ सॉलिड्स
मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग
इंट्रोडक्शन टू सिस्टम थ्योरी
सेमेस्टर 4
मैथमेटिक्स 4
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
डायनेमिक ऑफ मैकेनिकल
इंजीनियरिंग मेजरमेंट
मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग 2
मेटालर्जी
सेमेस्टर 5
सीएडी/ सीआईएम/ सीएएम
मशीन डिजाइन 1
मेट्रोलॉजी एंड क्वालिटी टेक्नोलॉजी
डिजाइन ऑफ मोल्ड एंड मेटल फॉर्मिंग टूल्स
बिजनेस कम्युनिकेशन एंड एथिक्स
कंप्यूटेशनल मैथर्ड
इंडस्ट्रियल आर्गेनाईजेशन एंड मैनेजमेंट
सेमेस्टर 6
प्रोडक्शन टूलिंग
मशीन डिजाइन 2
प्रोडक्शन एंड ऑपरेशन मैनेजमेंट
प्रोसेस इंजीनियरिंग एंड टूलिंग
मशीनिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी लेबोरेटरी
प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग
मैन्युफैक्चरिंग ऑटोमेशन
सेमेस्टर 7
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग एंड प्रोजेक्ट
मेटीरियल डिफॉर्मेशन प्रोसेस
मॉडल मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस
इंजीनियरिंग इकोनामी
प्रोडक्शन कंट्रोल एंड प्लानिंग
वर्क स्टडी एंड एग्रोनॉमिक्स
सेमेस्टर 8
इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
इकोनॉमिक्स, फाइनेंस, अकाउंटिंग एंड कॉस्टिंग
फ्लुएड पावर एंड ऑटोमेशन
प्लांट एंड क्वालिटी इंजीनियरिंग
फ्लैक्सिबल मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम एंड रोबोटिक्स
इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन कंट्रोल
बीई इन प्रोडक्शन इंजीनियरिंग : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
प्रोडक्शन इंजीनियर - 3 लाख रुपये सालाना वेतन
प्रोसेस इंजीनियर - 4.10 लाख रुपये सालाना वेतन
ऑपरेशन एनालिस्ट - 4.75 लाख रुपये सालाना वेतन
क्वालिटी इंजीनियर - 5 लाख रुपये सालाना वेतन
हेल्थ एंड सेफ्टी इंजीनियर - 5.50 लाख रुपये सालाना वेतन
इंडस्ट्रियल मैनेजर - 25 लाख रुपये सालाना वेतन
बीई इन प्रोडक्शन इंजीनियरिंग : भर्तीकर्ता
- सत्यम वेंचर्स
- एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन)
- हुंडई
- ओएनजीसी (तेल और प्राकृतिक गैस निगम)
- सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड)
- महिंद्रा एंड महिंद्रा
- अशोक लीलैंड
- सुजुकी
- टाटा पावर
- गोदरेज
- भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (बीएचईएल)
- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड
- नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन
- आदित्य बिरला
- लार्सन एंड टुब्रो
- इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड
- केयर्न इंडिया
- रिलायंस इंडस्ट्रीज
- स्टरलाइट इंडस्ट्रीज
- ज्योमैट्रिक
- लार्सन एंड टुब्रो
बीई इन प्रोडक्शन इंजीनियरिंग : उच्च शिक्षा
प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री प्राप्त करने के बाद अधिकतर बच्चें नौकरी के करने की इच्छा रखते हैं। लेकिन कुछ उम्मीदवार ऐसे होते हैं जो डिग्री के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं। वह उम्मीदवार संबंधित विषय यानी प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में ही एमई या एमटेक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं और इसके बाद वह एफिल या पीएचडी कर विश्वविद्यालयों में बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।