डाटा साइंस में बीटेक कोर्स कैसे करें, जानिए करियर स्कोप, भर्तीकर्ता, कॉलेज और फीस के बारे में

डाटा साइंस का क्षेत्र दिन पर दिन तेजी से प्रगति कर रहा है,साथ ही भारत सरकार द्वारा भी साइंस और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि भारत को साइंस और प्रौद्योगिकि में वैश्विक स्तर पर और मजबूत किया जा सके। इन कारणों से ये क्षेत्र और प्रगति पर होगा और दिन पर दिन आती तेजी इस क्षेत्र में छात्रों के लिए कई रोजगार के अवस खोलेगी। आपको बता दें कि डाटा साइंस की मांग केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेश की कंपनियों में भी बहुत अधिक है इस लिए इक कोर्स को पूरा कर आप भारत से साथ साथ विदेश की कंपनियों के लिए भी कार्य कर सकते हैं। कक्षा 12वीं के बाद जो छात्र डाटा में दिलचस्पी रखते हैं वह डाटा साइंस में बीटेक कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोर्स में प्रेवश के लिए छात्रों को बायोटेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस का ज्ञान प्राप्त करना आवश्यक है।

बीटेक इन डाटा साइंस 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसे छात्रों के लिए कुछ हद तक आसान बनाने के लिए सेमेस्टर सिस्टम में बांटा गया है। डाटा साइंस में छात्रों को डाटा स्ट्रक्चर, मल्टीमीडिया एप्लीकेशन, डिस्क्रीट स्ट्रक्चर्स, डाटा एक्वीजीशन, डाटा वेयरहाउस, एडवांस फिजिक्स और कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन एंड ड्राफ्टिंग जैसे निम्नविखित विषयों की के बारे में पढ़ाया जाता है, साथ ही प्रैक्टिकल और वर्क शॉप के माध्यम से वास्तिक रूप से कार्य करने के लिए ट्रेन किया जाता है। इस कोर्स का मक्सद छात्रों को डाटा साइंस के क्षेत्र में एक पेशेवर के रूप में तैयार करने का है। डाटा साइंस के क्षेत्र में छात्रों के लिए कई अच्छे करियर ऑप्शन है जो उन्हें हाई टॉप कंपनियों में अच्छा वेतन प्राप्त करवा सकते हैं।

डाटा साइंस में बीटेक कोर्स कैसे करें, जानिए करियर स्कोप, भर्तीकर्ता, कॉलेज और फीस के बारे में

बीटेक इन डाटा साइंस : योग्यता

- कोर्स में प्रवेश के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।
- साइंस में मुख्य विषयों में छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स पढ़ना अनिवार्य है। (किसी भी इंजीनियरिंग कोर्स के लिए पीसीएम विषय में अच्छा प्रदर्शन करना अनिवार्य है।)
- पीसीएम के विषयों के साथ अंग्रेजी का ज्ञान भी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है।
- डाटा साइंस कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों के पीसीएम के साथ बायोटेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस विषय की जानकारी महत्वपूर्ण है और इसमें छात्रों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
- 50 प्रतिशत अंक मैथमेटिक्स विषय में होने चाहिए।
- कक्षा 12वीं में छात्रों को कम से कम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए हर संस्थान और प्रवेश परीक्षा के अपने कुछ पात्रता होती है जिसपर छात्रों को ध्यान देने होगा।
- जेईई प्रवेश परीक्षा की पात्रता में आए बदलाव के अनुसार प्रवेश के लिए छात्रों को एआईआर रैंक के साथ कक्षा 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।

बीटेक इन डाटा साइंस : प्रवेश प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन - कोर्स में मेरिट आधार या प्रवेश परीक्षा दोनों के आधार पर प्रवेश के लिए छात्रों को सबसे पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।

आवेदन - रजिस्ट्रेशन करने के बाद छात्रों को आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी जैसे नाम, माता-पिता का नाम, ई-मेल, पता, शैक्षिक जानकारी और बैंक खाता की जनकारी आदि भरनी होगी।

दस्तावेज - आवेदन फार्म में आवश्यक जानकारी भरने के बाद छात्रों को कुछ दस्तावेज अपलोड करने है जो इस प्रकार है-
• फोटो
• हस्ताक्षर
• शैक्षिक दस्तावेज (कक्षा 10वीं की मार्कशीट, 12वीं मार्कशीट आदि)
• अंगुठे का निशान
• आरक्षण प्रमाण पत्र

आवेदन शुल्क - आवेदन शुल्क के भुगातन से पहले छात्र एक बार आवेदन फार्म जांच लें ताकि किसी प्रकार की गलत जानकारी न जाए, क्योंकि बाद में इसमें बदलाव नहीं किया जा सकता है। जानकारी जांचने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर फाइनल सबमिट करें।
प्रिंट - छात्र ध्यानपूर्वक अपने आवेदन फार्म का प्रिंट लें क्योंकि इसकी आवश्यकता छात्रों को प्रवेश के दौरान पड़ सकती है।

प्रवेश परीक्षा - आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में छात्रों को शामिल होकर अच्छा प्रदर्शन करना है ताकि वह अच्छी रैंक प्राप्त कर प्रवेश के अगले राउंड में जा सकें।

मेरिट आधार - मेरिट आधार पर प्रवेश कक्षा 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाएगा।

बीटेक इन डाटा साइंस : प्रवेश परीक्षा

1. जेईई मेंस (परीक्षा तिथि 24 जनवरी से 31 जनवरी और 6 अप्रैल से 12 अप्रैल 2023)
2. जेईई एडवांस
3. डब्ल्यूजेईई
4. एमएचटी सीईटी
5. बीआईटीएसएटी

बीटेक इन डाटा साइंस : कॉलेज और फीस

शारदा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश - 7.48 लाख रुपये
देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय देहरादून - 1.6 लाख रुपये
NMIMS यूनिवर्सिटी (मुकेश पटेल स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग) मुंबई - 12.46 लाख रुपये
जगन्नाथ विश्वविद्यालय राजस्थान - 2.6 लाख रुपये
डिजाइन और प्रौद्योगिकी के JIET संस्थान - 3.6 लाख रुपये
ग्लोकल स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी उत्तर प्रदेश - 4.81 लाख रुपये

बीटेक इन डाटा साइंस : सिलेबस

सेमेस्टर 1
• प्रिंसिपल ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
• कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन एंड ड्राफ्टिंग
• इंजीनियरिंग फिजिक्स
• मैथ्स 1
• प्रोग्रामिंग फॉर प्रॉब्लम सॉल्विंग
• इंट्रोडक्शन टू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग
• सॉफ्ट स्किल 1

सेमेस्टर 2
• एप्लीकेशन बेस्ड प्रोग्रामिंग इन पाइथन
• मैकेनिकल वर्कशॉप
• इंजीनियरिंग केमिस्ट्री
• एडवांस फिजिक्स
• मैथ टू सॉफ्ट स्किल 2
• मल्टीमीडिया एप्लीकेशन लैब

सेमेस्टर 3
• बिल्डिंग एसेंशियल लैंग्वेज एंड लाइफ स्किल्स
• ओओपीएस यूजिंग जवा
• डाटा स्ट्रक्चर यूजिंग सी
• कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन एंड आर्किटेक्चर
• डिस्क्रीट स्ट्रक्चर्स
• इंट्रोडक्शन टू बायोलॉजी एंड इंजीनियर्स
• अप्लाइड स्टैटिस्टिक्स एनालिसिस
• इंडस्ट्रियल इंटर्नशिप
• प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग 1

सेमेस्टर 4
• कम्युनिकेशन टू कॉन्कर
• डाटा एक्वीजीशन
• एडवांस जावा लैब
• एनवायरमेंटल साइंस
• डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
• कंप्यूटर नेटवर्क्स
• प्रिंसिपल ऑफ ऑपरेटिंग सिस्टम
• प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग 2

सेमेस्टर 5
• इंप्रेस टू इंपैक्ट
• डाटा वेयरहाउस
• सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एंड टेस्टिंग मेथाडोलॉजिस
• थ्योरी ऑफ कंप्यूटेशन
• डिजाइन एंड एनालिसिस आफ एल्गोरिथम्स
• प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग 3
• प्रोग्राम इलेक्टिव 1
• इंडस्ट्रियल इंटर्नशिप 2
• ओपन इलेक्टिव 1
• टेक्निकल स्किल एनहैंसमेंट कोर्स 1

सेमेस्टर 6
• डाटा माइनिंग
• ओपन इलेक्टिव 2
• प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग 4
• प्रोग्राम इलेक्ट्रिक 3
• प्रोग्राम इलेक्ट्रिक 2
• टेक्निकल स्किल एनहैंसमेंट कोर्स 2
• आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
• कंपाइलर डिजाइन
• एस द इंटरव्यू

सेमेस्टर 7
• बिजनेस इंटेलिजेंस
• कैंपस-2 कोऑपरेटिव
• ओपन इलेक्टिव 3
• इंडस्ट्रियल इंटर्नशिप
• प्रोफेशनल एथिक्स एंड वैल्यूज
• कंप्रिहेंसिव एग्जामिनेशन
• मेजर प्रोजेक्ट 1
• वेब टेक्नोलॉजी
• प्रोग्राम इलेक्टेड 4

सेमेस्टर 8
• बिग डाटा एनालिसिस
• यूनिवर्सल ह्यूमन एथिक्स एंड वैल्यूज
• ओपन इलेक्टिव 4
• प्रोग्राम इलेक्टेड 6
• प्रोग्राम इलेक्ट्रिक 5
• मेजर प्रोजेक्ट 2

बीटेक इन डाटा साइंस : जॉब प्रोफाइल और वेतन

डाटा आर्किटेक्ट - 11 से 20 लाख रुपये सालाना
फाइनेंशल मॉडलर - 8 से 9 लाख रुपये सालाना
डाटा इंजीनियर - 7 से 9 लाख रुपये सालाना
क्लिनिकल एंड फार्मास्युटिकल डाटा एनालिस्ट - 3 से 5 लाख रुपये सालान
डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर - 10 से 11 लाख रुपये सालाना

बीटेक इन डाटा साइंस : भर्तीकर्ता

• वीरांगना
• कैपजेमिनी
• विप्रो
• इंफोसिस
• टीसीएस
• आईबीएम
• एचसीएल
• क्वीक हील
• सिंटेल

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The demand for data science is very high not only in India but also in foreign companies, so by completing this course, you can work for companies from India as well as abroad. Students after class 12th who are interested in data can apply for B.Tech course in data science. BTech in Data Science is a 4 year undergraduate course. In Data Science, students are taught about the following topics such as Data Structures, Multimedia Applications, Discrete Structures, Data Acquisition, Data Warehouse, Advanced Physics and Computer Aided Design and Drafting, as well as through practical's and workshops. Trained to work from
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+