Career Advice For Students: इन दिनों छात्र एडमिशन के लिए विभिन्न कॉलेजों में आवेदन कर रहे हैं, कुछ छात्र अलग-अलग तरह के प्रोफेशनल कोर्स करने का विचार कर रहे हैं। कई छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। होटल मैनेजमेंट के लिए बेस्ट कोर्स, नेट परीक्षा की तैयारी, फैशन डिजाइनिंग, वेब डिजाइनर और शार्टहैंड के बाद कहां जॉब मिलेगी, 12वीं के बाद छात्र क्या करें और ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद छात्रों को किस फील्ड में करियर बनाना चाहिए आइय जानते हैं।
वेब डिजाइनर और ग्राफिक डिजाइनर में क्या अंतर है? कौन-सा कोर्स ठीक रहेगा?
वेब डिजाइनर मुख्यतया वेबसाइट्स को डिजाइन और डेवलप करने का काम करते हैं। इसके लिए डिजाइनिंग और आईटी से संबंधित तकनीकी जानकारी की जरूरत होती है। ग्राफिक डिजाइनर का काम संस्थान/क्लाइंट की अपेक्षा-आवश्यकता के अनुसार पेज डिजाइन करना, लेआउट बनाना होता है। ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत ऐड एजेंसीज, न्यूज पेपर्स, मैगजींस, टीवी चैनल्स, प्रोडक्शन हाउस में होती है। जहां तक कोर्स करने की बात है, तो इस बारे में कोई भी निर्णय लेने से पहले आप अपनी रुचि को अच्छी तरह से समझ लें। अगर वेब डिजाइनिंग की तरफ रुझान है, तो इसे चुन सकते हैं और अगर ग्राफिक डिजाइनिंग पसंद है, तो इस दिशा में खुद को आगे बढ़ा सकते हैं। दोनों ही क्षेत्रों में जाने के लिए उपयुक्त कोर्स ऑफलाइन और ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
शार्टहैंड सीखने के बाद सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी?
शार्टहैंड की नॉलेज के आधार पर केंद्र और राज्य सरकारी की नौकरियां मिल सकती हैं। इसके लिए एसएससी और राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यकतानुसार भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है। आपको समाचार पत्रों, रोजगार समाचार और संबंधित संस्थानों की वेबसाइट के माध्यम से उन पर नजर रखनी होगी। इस बारे में जॉब्स से जुड़े तमाम साइट्स भी जानकारी मुहैया कराते हैं। बेहतर होगा कि आप शार्टहैंड के साथ-साथ कंप्यूटर पर काम करने की भी अच्छी जानकारी हासिल कर लें, क्योंकि अभी सभी सरकारी और निजी संस्थानों में कंप्यूटर पर कामकाज किया जाता है।
होमसाइंस से बीएससी के बाद होटल मैनेजमेंट में करियर लिए कौन-सा कोर्स करना सही रहेगा?
बीएससी के बाद होटल मैनेजमेंट में मास्टर कोर्स या पीजी डिप्लोमा कर सकते हैं। आप अपनी रुचि को समझकर उसके अनुसार हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, फूड साइंस, न्यूट्रीशन ऐंड डाइटेटिक्स, एकोमोडेशन मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, सर्विस मैनेजमेंट आदि में से कोई कोर्स चुन सकती हैं। कोर्स पूरा करने के बाद आप इंटर्नशिप करके किसी होटल ग्रुप से जुड़ सकती हैं।
नीट का एग्जाम देने के लिए कैसे तैयारी करें?
नीट में कामयाबी के लिए आपको दसवीं-बारहवीं के सिलेबस के फंडामेंटल्स को अच्छी तरह से समझने पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा, नीट/एनटीए की वेबसाइट से इसके सिलेबस को डाउनलोड करें और उसे अच्छी तरह समझते हुए अपनी तैयारी को आगे बढ़ाएं। यहां आपको पिछले कुछ वर्षों के प्रश्नपत्र भी मिल जाएंगे। इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि इस परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। सिलेबस के जिन हिस्सों से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हों, उन पर अधिक ध्यान दें। एक बात और, रट कर पढ़ाई करने के बजाय धारणाओं/विषयों को समझने पर ध्यान दें। अपने ध्यान को भटकाए बिना एकाग्रता के साथ नियमित रूप से परिश्रमपूर्वक तैयारी करके आप अपनी कामयाबी सुनिश्चित करा सकते हैं।
बीए के बाद फैशन डिजाइनर बनने के लिए क्या करें?
फैशन डिजाइनिंग बेहद लोकप्रिय और लगातार आगे बढ़ते रहने वाला करियर है। फैशन डिजाइनर बनने के लिए इस फील्ड में आवश्यक कोर्स कर लेने से फैशन हाउसेज में अच्छी नौकरी पाना या फिर स्वतंत्र रूप से एक फैशन डिजाइनर के रूप में काम करते हुए अपनी अलग पहचान बनाना आसान हो जाएगा। इसके लिए निफ्ट देश का सबसे मशहूर केंद्र हैं, जहां कई तरह के कोर्स संचालित किए जाते हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी आप इसकी वेबसाइट https://nift.ac.in/theinstitute से हासिल कर सकती हैं। वैसे फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कई निजी संस्थानों और पॉलिटेक्निक द्वारा भी संचालित किया जाता है। हालांकि पहचान और एक्सपोजर के लिए किसी प्रतिष् ित संस्थान से ही कोर्स करना बेहतर होगा।